उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….* 24.12.2024

➡गाजीपुर-लखनऊ में बैंक लॉकर तोड़ने वाला आरोपी ढेर,पुलिस के संग आरोपी बदमाश की हुई थी मुठभेड़ ,मुठभेड़ में घायल बदमाश सन्नी दयाल की हुई मौत,एसपी इरज राजा ने घटना का किया खुलासा ,गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुई मुठभेड़,मामले में अबतक दो बदमाश मुठभेड़ में हुए हैं ढेर,एक बदमाश लखनऊ और दूसरा गाजीपुर में मारा गया

➡लखनऊ-अटल युवा महाकुंभ का आज होगा आयोजन,सुबह 10 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे,सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे,अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर कार्यक्रम,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे,MLC महेंद्र सिंह, विधायक नीरज बोरा रहेंगे मौजूद

➡दिल्ली-कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज होगी बैठक,दोपहर 12 बजे कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,बैठक में बचे हुए उम्मीदवार तय करेगी कांग्रेस

➡लखनऊ-बीएसपी का प्रदेशभर में आज होगा प्रदर्शन,गृह मंत्री के बयान के विरोध में होगा प्रदर्शन,लखनऊ में दोपहर 1 बजे प्रदर्शन करेगी BSP,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे

➡अमेठी-सांसद किशोरी लाल शर्मा के दौरे का आज दूसरा दिन,देर रात्रि तक कार्यकर्ताओं के घर जाकर संवेदना व्यक्त की,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय गुप्ता के घर पहुंचे,उनके पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, श्रद्धांजलि दी

➡लखनऊ अपडेट-इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी करने का मामला,देर रात लखनऊ और गाजीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़,लखनऊ में 25 हजार का इनामी सोबिन्द कुमार ढेर,घायल बदमाश को पुलिस ने सीएससी में कराया था भर्ती,बुरी तरह से घायल बदमाश ने तोड़ा दम, दूसरा साथी फरार,कब्जे से ज्वैलरी, पिस्टम, नकदी और कार बरामद हुई,चिनहट थाना क्षेत्र स्थित लौलाई गांव के पास हुई मुठभेड़,गाजीपुर में बदमाश सन्नी दयाल संग पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में घायल बदमाश सन्नी दयाल की हुई मौत,एसपी इरज राजा ने घटना का किया खुलासा ,गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास मुठभेड़

➡देहरादून-देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर ,उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद में बदलाव ,आंध्र प्रदेश के जज गुहानाथन नरेंद्र को मिली जिम्मेदारी,जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र उत्तराखंड के चीफ जस्टिस होंगे

➡बदायूं-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,अलापुर थाना क्षेत्र के दारानगर गांव की घटना

➡मुजफ्फरनगर -जनपद में भारत समाचार की खबर का असर,हिंदू मुस्लिम एकता के पीर को ढ़हाने का मामला,पुलिस ने 3 दबंग लोगों पर मुकदमा किया दर्ज,10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर भी मुकदमा दर्ज,जमीनी मुनाफे को देखते हुए ढ़हाया गया था पीर,कई सौ साल पुराना है हिंदू मुस्लिम एकता का पीर,हिंदू नेता पवनिष की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,खबर चलने पर SDM व CO मौके पर पहुंचे थे,बुढाना कोतवाली के कांधला रोड का है मामला

➡फिरोजाबाद-दबंगो से ज़मीन को मुक्त कराने के लिए परिवारों का धरना,10 दिन से लगातार कड़कडाती ठण्ड में दे रहे हैं धरना,बच्चों को लेकर धरने पर बैठे 6 परिवारों के 20 लोग,भारत समाचार की टीम से फूट फूट कर रोने लगी महिला,कहा – न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या,थाना मक्खनपुर इलाके के नया बाईपास के पास धरना जारी

➡फिरोजाबाद-लक्ष्मी जूट ट्रेडर्स के गोदाम में लगी भीषण आग,आग से लाखों रूपये का सामान जलकर हुआ राख़,सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ियां,गोदाम की आग बुझाने के प्रयास में पाई सफलता,आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है,फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर इलाके के मोहल्ला गंज की घटना

➡बहराइच -दो अधिकारियों का DM मोनिका रानी ने रोका वेतन,IGRS सन्दर्भ निस्तारण मामले में शिथिलता बरतने पर एक्शन,कैसरगंज के अधिशाषी अभियंता विद्युत तृतीय का वेतन रुका,मिहिपुरवा के सहायक विकास अधिकारी का रोका गया वेतन,निस्तारित न होने के कारण डिफाल्टर की श्रेणी में शिकायत ,अनिश्चितकालीन अग्रिम आदेश तक रोका गया है वेतन,IGRS निस्तारित न होने के कारण बहराइच की रैंकिंग हुई प्रभावित


Related Articles

Back to top button