
➡लखनऊ- बैंक में 42 लॉकर तोड़कर चोरी करने का मामला, चोरों के तार काटने के दौरान नहीं बजा अलार्म , बिना गार्ड भगवान भरोसे चल रहा था बैंक, चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा का मामला, पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी घटना , लखनऊ पुलिस की रातभर गश्त का दावा खोखला निकला, लोगों की मेहनत की कमाई चोरी, सोती रही चिनहट पुलिस, जहां रातभर पुलिस के होने का दावा, वहीं पर चोरी हो गई
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में हुई बिजली महापंचायत, सभी जिलों से 6 हजार से अधिक बिजली कर्मी पहुंचे, हाइडिल फील्ड हॉस्टल में हुई बिजली महापंचायत, बिडिंग प्रक्रिया होते ही होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, पूर्वांचल, दक्षिणांचल के निजीकरण के फैसले का विरोध, बिजली कर्मचारियों ने लगाया नारा, न बंटेंगे न बिकेंगे, प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत का फैसला लिया गया, सभी श्रम संघों ने निजीकरण के फैसले का विरोध किया
बिजली पंचायत में करो या मरो की लड़ाई का एलान, इंजीनियर्स एसोसिएशन से लेकर कर्मचारी संघ एकमत
➡पीलीभीत- 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेरयूपी और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशनगुरदासपुर चौकी पर फेंका था हैंड ग्रेनेड2 AK-47, 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की गईरवि, गुरविंदर, जसप्रीत मुठभेड़ में मारे गएखालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकी ढेर, आतंकियों के पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद पीलीभीत के पूरनपुर में मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए तीनों ही आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे
➡देवरिया- जिला प्रशासन के अफसर ने मंदिर को कराया कैद, अफसर ने भोले बाबा के मंदिर को करा दिया कैद, अफसर ने मंदिर को बाउंड्री के अन्दर किया कैद मंदिर में लटका ताला चारों तरफ उगी झाड़ियां
डूडा ऑफिस कैंपस में है भोलेनाथ बाबा का मंदिर
➡सहारनपुर- सहारनपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, तीन प्रिंसिपल, 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया, विभिन्न प्रकार की खामियां मिलने पर नोटिस दिया शैक्षिक गुणवत्ता खराब होने के चलते नोटिस दिया गया
➡गाजियाबाद- आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी हुई शुरू, सुबह से आसमान में छाए हुए थे बादल, बूंदाबांदी से तापमान,प्रदूषण में गिरावट आएगी
➡ललितपुर- ट्रेन में झगड़ा होने पर चलती ट्रेन से दिया धक्का, दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहा था पत्नी के साथ युवक, पुलिस द्वारा घायल को 108 से जिला अस्पताल लाया गया, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झांसी रेफर किया
सदर क्षेत्र रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का मामला
➡बागपत- दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता से मारपीट का आरोप , दहेज में ढाई लाख रुपए व कार की कर रहे मांग , विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, पति, सास, ससुर समेत 6 के खिलाफ हुआ केस दर्ज
बागपत कोतवाली क्षेत्र के मितली गांव का मामला
➡मिर्जापुर- खनिज विभाग ने 83 ट्रक मालिकों को जारी किया आरसी, 6.5 करोड़ जुर्माना वसूलने के दावे के साथ आरसी किया जारी, अवैध परिवहन में संलिप्त 357 ट्रकों को काली सूची में डाला
यूपी-बिहार बॉर्डर से उपखनिजों की अवैध ढुलाई में संलिप्तता मिली
➡बागपत- सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, राहगीरों ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था युवक, बिनौली क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
➡झांसी- अश्लील वीडियो से परेशान दंपति, थाने में दारोगा के दबाव के चलते पति ने खाया जहर, 3 दिन पहले की थी शिकायत पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, वीडियो के जरिये युवक संबंध बनाने का कर रहा प्रयास
दंपति पर जबरन राजीनामा करने का दबाव बनाया, पति को आनन-फानन में मोठ सीएचसी में भर्ती करवाया, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, झांसी के शाहजहांपुर थाने क्षेत्र का मामला
➡देवरिया- ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भी छात्रों का दिखा हुनर छात्रों ने दर्जनों प्रोजेक्ट बनाकर दिखाया अपना हुनरविद्यालय कैम्पस में लगायी विज्ञान प्रदर्शनी एसबीटी पब्लिक स्कूल बिशनपुरा बखरा का मामला
➡बागपत- पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, पुलिस ने हरीश के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, युवक को तमंचे के साथ कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, तमंचे व कारतूस के साथ की युवक की गिरफ्तारी
➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बीच सड़क पर पलटा, आलू से लदा ओवरलोड ट्रक पलटने से मचा हड़कंप, सामने से आ रहे वाहन को बचाने में पलटा ट्रक, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती
ट्रक को खाली करवाने का किया जा रहा कार्य, मिलएरिया क्षेत्र के सारस चौराहे के पास की घटना
➡अमेठी- एक बार फिर से अमेठी जिला प्रशासन की खुली पोल, ठंड में सड़कों पर आवारा जानवरों का झुंड नजर आयाछुट्टा जानवरों से परेशान किसानों ने गांव से भगाया, सड़कों पर दौड़ रहे छुट्टा जानवरों को देख भागे लोग
➡पीलीभीत- पूरनपुर में 3 खालिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का बयान, गुरदासपुर पुलिस ने सुबह इनपुट दी थी, पूरे जनपद की नाकाबंदी कर चेकिंग की गई- एसपी पीलीभीत
कमरिया प्वाइंट पर 3 संदिग्धों की जानकारी मिली, तीनों आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की, 2 एके-47, 2 फॉरेन मेड ग्लॉक पिस्टल, कारतूस मिला- एसपी
➡श्रावस्ती- IGRS समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए सख्त तेवर, असंतुष्ट फीडबैक पर 17 अधिकारी,कर्मचारियों पर गिरी गाज, शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों पर एक्शन, SDM ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार इकौना को कारण बताओ नोटिस , अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड को भी नोटिस, इकौना CHC अधीक्षक सहित दो डॉक्टरों पर कार्रवाई, BDO इकौना, ADO गिलौला, रेंजर श्रावस्ती का वेतन बाधित, ARTO विनीत मिश्रा का 3 दिन का वेतन काटा,नोटिस जारी, बाबू सुनील के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू सुनील
➡रायबरेली- पावर हाउस के अंदर दारू मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल, 6 से अधिक लोग दारू मुर्गा पार्टी में दिख रहे शामिल, प्रतिबंधित रूम में की गई दारू मुर्गा की पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में मचा हड़कंप
शहर क्षेत्र के इंदिरा नगर पावर हाउस का मामला
➡बागपत- बागपत में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल, एक पक्ष के दबंगों ने परिवार किया जानलेवा हमला, घर में घुसे गांव के दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला, लाठी डंडों और फावड़े से घर के दरवाज़े,खिड़कियां तोड़ी
खेकड़ा क्षेत्र के सांकरोद गांव का बताया जा रहा वीडियो
➡कानपुर- डीसीपी साउथ और एडीसीपी साउथ टीम को सफलता बाइक सवार 3 बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल कन्नौज निवासी राहुल,अश्विनी,ब्रजेश बताए जा रहे बदमाश कानपुर के विभिन्न थानों में लूटपाट कर चुके तीनों बदमाश बदमाशों के पास से 3 तमंचे,2 खोखे और 6 कारतूस बरामद बदमाशों से लूट की चेन और नगदी भी बरामद की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़
सेन पश्चिम पारा के स्वर्णजयंती विहार में हुई मुठभेड़
➡सहारनपुर- सरसावा पुलिस ने 5 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तारएसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में सरसावा पुलिस की कार्रवाई कुर्बान,सुरेश,अजमेर,आशीष और शिवम को किया गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया
➡सहारनपुर- पुलिस ने 4 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्ताररामपुर मनिहारन पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तारनाजिम दीपक अमरजीत भूपेंद्र को किया गिरफ्तार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया
➡सहारनपुर- गंगोह पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशा तस्कर के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक किया बरामद, नशा तस्कर को लखनौती रोड बिजलीघर से पकड़ा
➡हरिद्वार- अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस, 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, 1 बजे ‘राष्ट्रभक्त महायज्ञ’ में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामी, हरिद्वार के ओल्ड गुरुकुल कांगड़ी में हो रहा कार्यक्रम
2 बजे दिल्ली उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे सीएम धामी
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले मदन कौशिक, मुख्यमंत्री आवास में मदन कौशिक ने भेंट की, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर चर्चा की , गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए सुझाव दिये