उत्तरप्रदेश
Trending

आज शाम की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- संभल सांसद पर बिजली चोरी के आरोपों का मामला, मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सांसद को बिजली बिल,जुर्माना भरना चाहिए- केशव, एक सांसद के तौर पर बिजली चोरी शर्मनाक हैं-केशव, शांति व्यवस्था बनाना सरकार की प्राथमिकता- केशव, बिजली चोरी करने पर कोई पुरस्कार नहीं देगा-केशव

➡बस्ती — दो युवकों को दबंगों के विवाद को छुड़वाना पड़ा भारी,युवकों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला,पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की इंसाफ की फरियाद,थानेदार पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप,सुलह समझौता,न मानने पर जेल भेजने की धमकी का आरोप, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के निर्मली कुंड स्टैंड के पास घटना

➡हमीरपुर – मामूली विवाद के चलते दबंगों ने व्यक्ति की हत्या की,मामूली विवाद के चलते दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या की,घर के बाहर ई-रिक्शा खड़े करने को लेकर दो पक्षों में विवाद,गांव के दबंगों ने महिला सहित मृतक से की थी जमकर मारपीट, कानपुर में घायल पीड़ित को डॉक्टर्स टीम ने मृत घोषित किया,सदर कोतवाली इलाके के कलौलीतीर डांडा गांव का मामला.

➡आगरा- चौकी से गायब चौकी प्रभारी की पिस्टल का मामला, SOG सिटी टीम ने किया मामले का खुलासा, चौकी पर काम करने वाले ऋतिक ने गायब की थी पिस्टल, धर्मेंद्र नाम के युवक को 8 हजार में बेची थी सरकारी पिस्टल, धर्मेंद्र ने रामू को महंगे दाम में पिस्टल बेचने को दी थी , तीनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार , सरकारी पिस्टल, एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, 10 कारतूस बरामद, पिस्टल-तमंचे खरीदने बेचने का काम करता था रामू, दरोगा राजा बाबू यादव, सिपाही अमित कुमार हुए थे निलंबित , मुंशी वीरेश कुमार ने दोनों के खिलाफ केस कराया था दर्ज, आगरा के थाना बाह क्षेत्र का था मामला

➡चंदौली- भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश उपाध्याय पर लगा गंभीर आरोप, सास का पक्का मकान हड़पने का हरिबंश उपाध्याय पर आरोप, भाजपा नेता की सास विद्या देवी ने एसपी की मुलाकात, पीड़िता ने एसपी से लगाई जानमाल, न्याय करने की गुहार, हरिबंश उपाध्याय पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप, फर्जी दस्तावेज से पैत्रिक मकान से बेदखल करने का आरोप.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस ने दो ठगों को किया अरेस्ट, कौशांबी इलाके से दो ठगों को गिरफ्तार किया, विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगते थे, युवाओं के साथ ठगी किया करते थे शातिर ठग, मनोज गौड़, शाहरुख खान ने ऑफिस खोला रखा था, मिडिल ईस्ट और मालदीव में नौकरे के नाम पर फंसाते थे.

➡अयोध्या – अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ , कभी काशी, अयोध्या, संभल में मंदिर तोड़े गए- CM, मानव सभ्यता बचानी है तो सनातन का सम्मान करें- CM, सनातन धर्म ने विपत्ति में हमेशा शरण दिया – CM योगी ,आपस में बंटने का नतीजा देख दिया है- CM योगी, पाकिस्तान, बांग्लादेश इसका उदाहरण हैं – CM योगी, पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म- CM योगी,पहले हमारे मंदिरों को तोड़ा गया – सीएम योगी, औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं- सीएम योगी

➡ललितपुर- कब्जाधारियों से जमीन मुक्त न होने महिला अनशन बैठी, महिला जलनशील पदार्थ लेकर क्लेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जमीन को जल्द कब्जा मुक्त कराने की उठाई मांग, करीब डेढ़ साल से न्याय के लिए भटक रही महिला, न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी, ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी से मचा हड़कंप, तहसील मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रनगांव का मामला.

➡संभल – 46 साल बाद मंदिर खुलने का मामला, एएसआई की टीम ने की जांच, कार्रवाई को जिला प्रशासन ने रखा गोपनीय, सुरक्षा कारणों से कार्रवाई को रखा गोपनीय, टीम कुआं, मंदिर की नाप कर वापस लौटी, मिली मूर्तियों के सैम्पल भी ले गईं ASI टीम , नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय का मामला.

➡वाराणसी – JNM कॉलेज के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मारपीट के दौरान छात्रों के एक गुट ने की फायरिंग,, मारपीट में एक छात्र हुआ घायल, लोगों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस जांच में जुटी, घटनास्थल से कारतूस का खोखा भी हुआ बरामद, पीड़ित छात्र की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, शिवपुर थाना क्षेत्र के JNM कॉलेज के पास की घटना.

➡जालौन- रिश्वत लेते कानूनगो, लेखपाल समेत तीन गिरफ्तार, वारिस प्रमाणपत्र बनाने में ले रहे थे रिश्वत, महिला से की थी 30 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड, महिला ने झांसी एंटीकरप्शन टीम को दी थी सूचना, टीम ने तहसील पहुंचकर तीनों को किया गिरफ्तार, जालौन के कोंच तहसील परिसर का मामला.

➡हापुड़- पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 चोर पकड़े, 12 बाइक, 5 स्कूटी , 18 दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद, एनसीआर के अलग-अलग जनपदों से करते थे वाहन चोरी, चोरी के वाहनों का बुलंदशहर में होता है कटान, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡नोएडा- NCR में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा , पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 9 बाइक, 1 अवैध तमंचा बरामद, चोर रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, शातिर चोरों ने अभी तक की है 20 बाइक चोरी, सेक्टर 126 थाना पुलिस ने पुश्ता रोड के पास से की गिरफ्तारी.

➡कानपुर- पुराने मंदिरों को ढूंढने के लिए कवायद शुरू, आज कानपुर में 3 मंदिर से कब्जा हटाए गए, सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचे, 1 शिव मंदिर, 2 हनुमानजी के मंदिर बताए जा रहे, मंदिरों की साफ-सफाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, हीरामन का पुरवा पेंचबाग में 200 मीटर का मामला.

➡सहारनपुर- सड़क पर चले लात-घूंसे,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों का शांतिभंग में चालान किया,सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली- घोसी सांसद राजीव राय ने रेल मंत्री से मुलाकात की, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद राजीव राय, मऊ, आजमगढ़ होते हुए मुंबई,दिल्ली के लिए नई ट्रेनों की मांग,धर्मेंद्र यादव समेत कई सांसदों ने रेलमंत्री से मुलाकात की

➡दिल्ली- बदायूं मझिया गांव में सूर्यकुंड विवाद का मामला,किरेन रिजिजू से मिले आजमगढ़, बदायूं सांसद,आदित्य, धर्मेंद्र यादव ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग,पुनः सम्राट अशोक सूर्यकुंड स्थापित करने की मांग की,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मझिया के सूर्यकुंड का मामला.

➡मुंबई- UAE बेस्‍ड सेंकलिंक की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, HC ने अदाणी ग्रुप को दिया गया टेंडर बरकरार रखा, धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना का मामला, अदाणी ग्रुप को परियोजना देने के खिलाफ थी याचिका, मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय की बेंच में हुई सुनवाई, निविदा अदाणी ग्रुप को देने का निर्णय मनमानी भरा नहीं-HC, UAE स्थित सेकलिंक टेक्नॉलॉजी कॉर्पोरेशन की थी याचिका, हाईकोर्ट में राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी, याचिका के समर्थन में दिए आधारों में कोई औचित्य नहीं-HC

Related Articles

Back to top button