उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 10.12.2024

➡लखनऊ-अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर इकट्ठा संगठन, शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए सामाजिक संगठन, हाथों में बैनर तख़्ती लेकर इकट्ठा हुए संगठन, विश्व भर में मानवाधिकारों की रक्षा की करी मांग, फिलिस्तीन और बांग्लादेश में अत्याचार की करी निंदा, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को रोकने की करी मांग

➡गोरखपुर-सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री योगी ने लोगों का हालचाल जाना, सीएम ने रैन बसेरों में लोगों को कंबल बांटा

➡लखनऊ-तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया सम्मानित, 23 कैदियों और 3 जेल कर्मचारियों को किया सम्मानित, 23 कैदियों में 13 सजायाफ्ता और 10 विचाराधीन कैदी , तिनका-तिनका फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है-मनोज, पेंटिंग विजेताओं में 11 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं

➡लखनऊ-स्वास्थ्य विभाग ने महाकुंभ को लेकर कमर कसी, महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार-ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता-ब्रजेश पाठक, 6 हजार बेडों की व्यवस्था, विशेषज्ञों की तैनाती- ब्रजेश, इस वर्ष मेला स्थल का क्षेत्रफल भी बढ़ा है- ब्रजेश, महाकुंभ में 125 एंबुलेंसों की होगी तैनाती- ब्रजेश , डिजास्टर कंट्रोल रूम की भी होगी स्थापना- ब्रजेश

➡लखनऊ-हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से अतुल राय को झटका , पूर्व सांसद अतुल राय की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, सुसाइड के लिए उकसाने का मुक़दमा लखनऊ में चलेगा, SC के गेट पर रेप पीड़िता,उसके साथी ने आत्महत्या की थी, अतुल राय और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पर उकसाने का आरोप था, लखनऊ के ज़िला न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हुई थी, सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही,अनुराग वर्मा ने रखा पक्ष

➡लखनऊ-हज़रतगंज और आसपास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस ने बिना पूर्व सूचना कई मुख्य मार्ग बंद किए, जवाहर भवन के पास विधानसभा मार्ग भी बंद, स्टेडियम के पीछे का भी रास्ता बंद कराया गया, शाहनजफ रोड को भी पुलिस ने बंद किया है, लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, VIP के लिए आम आदमी को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसाया, सरकार कभी इस तरह के मामलों पर एक्शन नहीं लेती, लखनऊ पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न होने से मनबढ़, वीआईपी के प्रोग्राम के लिए ट्रैफिक ही बंद कर दिया, परिवर्तन चौक से लेकर केडी बाबू तक रोड की रोड बंद

➡लखनऊ-बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, लखनऊ में विभिन्न संगठनों का ग़ुस्सा सड़कों पर दिखा, मेयर सुषमा खर्कवाल महिलाओं के साथ सड़क पर उतरी, आज हिन्दुओं को परेशान किया जा रहा है- खर्कवाल , विपक्ष इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रहा है-खर्कवाल

➡फर्रुखाबाद -तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो , रिश्वत लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, पेशकार राजेन्द्र सिंह ने फाइल के नाम पर लिए रुपए , रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, करीब दो माह पूर्व पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, न्यायिक तहसीलदार का पेशकार पटल पर अभी भी है तैनात, तहसील कायमगंज के न्यायिक तहसीलदार कार्यालय का मामला

➡गोंडा -डीएम नेहा शर्मा का एक और सराहनीय काम , त्वरित समस्या समाधान की पेश की मिसाल, सीमेंटेड रोड से 5 सालों से निकल रहा था पानी, दुकानदारों की ठप पड़ गई थी रोजी-रोटी, जल भराव, कीचड़, गंदगी का लगा था अंबार, डीएम ने टोरेंट कंपनी की पूरी टीम लगाई, 5 साल के वाटर लीकेज का 24 घंटे में समाधान, मेन गोंडा लखनऊ फोरलेन रोड का मामला

➡बिजनौर।सुनील पाल किडनैप, फिरौती कांड की तरह एक और मामला, फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के किडनैप, फिरौती वसूली का मामला , बिजनौर के कोतवाली थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 20 नवंबर को मेरठ से किया गया था अपहरण,बंधक बनाया, भारत समाचार ने दिखाई थी मुश्ताक खान के किडनैप की खबर, अपहरणकर्ताओं ने रिहाई के बदले मांगी थी मोटी फिरौती, मुश्ताक खान के मोबाइल अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया गया, अगले दिन मौका पाकर किसी तरह रिहा हुए मुश्ताक खान, मेरठ के राहुल सैनी ने मुश्ताक को इवेंट के लिए बुलाया था, मुश्ताक के मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर केस दर्ज

➡उन्नाव-एसपी दीपक भूकर ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल युवक को गाड़ी रोककर उठाया, SP ने घायल बाइक सवार को उठाकर अस्पताल भी भेजा, बांगरमऊ बाईपास पर बुद्धेश्वर मंदिर के सामने का मामला

➡फर्रुखाबाद -फर्रुखाबाद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, केंद्र सरकार पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना , संसद में बहस से भाग रही सरकार-स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘महंगाई, भ्रष्टाचार पर बात नहीं करना चाहती सरकार’, हिन्दू मुस्लिम करके सरकार मुद्दों से भाग रही-स्वामी प्रसाद, साजिश के तहत मस्जिदों का सर्वे करा रही सरकार-स्वामी प्रसाद

➡देवरिया -BJP विधायक शलभमणि त्रिपाठी का वीडियो वायरल, बैतालपुर ब्लाक के ADO को फटकारा,सुनाई खरी खोटी, तुम्हारे साइन से गरीब का आशियाना छीना जा रहा है-शलभ, सिफारसी का फोन नहीं आया तो आशियाना नहीं दोगे-शलभ, क्या तुम्हारे पिताजी के पैसे से आवास बन रहा है- शलभ, तुम लोग जेल जा रहे हो लेकिन सुधर नहीं रहे-शलभ, देई गांव के नेत्रहीन व्यक्ति ने सीएम से की थी शिकायत, शिकायत के बाद शलभ मणि त्रिपाठी हो गए थे गुस्से में

➡बरेली-अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बरेली पहुंचे, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई चिंता,राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं के खून पसीने का परिणाम-प्रवीण , भारत के किसी गांव को हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे-तोगड़िया, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दिव्यांनद आश्रम में प्रवीण का सम्मेलन

➡मैनपुरी -हांगकांग से माया तमांग पहुंची मैनपुरी , फ़ेसबुक से दोस्ती करके हांगकांग से युवती पहुंची मैनपुरी, हांगकांग से आई युवती को देखने के लिए पहुंच रही भीड़, फेसबुक से दोस्ती को निभाने को पहुंची युवती मैनपुरी, विदेशी युवती थाना बेबर के मानपुरहरि गांव पहुंची, युवक के दिव्यांग होने के बाद भी युवती साथ में रह रही , थाना बेबर के ग्राम मानपुरहरी का मामला

➡वाराणसी-धार्मिक स्थलों से हटाए जा रहे लाउड स्पीकर, पुलिस कमिश्नरेट से हटाए जाए रहे लाउड स्पीकर, मस्जिद और मंदिर से हटवाए गए लाऊड स्पीकर, करीब 200 से अधिक स्थानों पर हुई कार्रवाई, सभी 3 जोन से हटवाए गए लाऊड स्पीकर=, कई डीजे को भी पुलिस ने किया जब्त

➡दिल्ली-दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की रीढ़ बनेगा RSS , हरियाणा-महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में सपोर्ट करेगा RSS, RSS ने BJP को जनसंपर्क का अतिरिक्त स्तर प्रदान किया , RSS के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को तैनात किया गया
अरुण कुमार BJP-RSS के बीच समन्वय का जिम्मा संभालेंगे, 70 विधानसभा में टीमों ने पहले से ही संभाल रखा है मोर्चा

➡बेंगलुरू-सुसाइड का एक हैरान करने वाला मामला सुर्खियों में है , बेंगलुरू में यूपी के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी, बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में काम करता था मृतक व्यक्ति, सुसाइड करने वाले व्यक्ति ने 24 पेज का नोट भी छोड़ा है, पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हरेसमेंट का आरोप लगाया, पत्नी ने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं-अतुल सुभाष, और अब 3 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है-अतुल सुभाष, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में DGM पद पर थे अतुल सुभाष, अतुल ने अपनी जान लेने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था, यह प्रकरण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है

➡दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले अनिल बलूनी, 2 केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति पर आभार जताया, गढ़वाल के नरेंद्रनगर,कोटद्वार में 2 केंद्रीय विद्यालय, जल्द श्रीनगर NIT में पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति-बलूनी

➡देहरादून-उत्तराखंड के UKSSSC में भर्ती घोटाले का मामला, 17 आरोपियों पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, पेपर लीक के संबंध में जयजीत दास और 16 पर केस, घोटाले को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाएगा, PMLA कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज करने की अनुमति

Related Articles

Back to top button