![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
➡लखनऊ-आज से महाकुंभ का निमंत्रण लेकर निकलेंगे मंत्री,डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी,मंत्री एके शर्मा गुजरात लेकर पहुंचेंगे कुंभ का निमंत्रण,13 जनवरी से शुरू हो रहा आस्था का महापर्व महाकुंभ ,आज से 30 दिसंबर तक राज्यों में भ्रमण कार्यक्रम ,CM ऑफिस से राज्यवार मंत्रियों के दौरे का कार्यक्रम जारी,CM खुद भी कुंभ से जुड़े रोड-शो में शामिल हो सकते हैं,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज जाएंगे तेलंगाना ,पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह केशव के साथ रहेंगे,मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम के दौरे पर जाएंगे,बिहार, पश्चिम बंगाल जाएंगे राकेश सचान,दयाशंकर सिंह,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा की जिम्मेदारी
➡मुंबई-आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे,पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समारोह में शामिल होंगे,आज शाम 5.30 बजे मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह ,राजभवन में राज्यपाल से मिलकर दावा पेश किया था,महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था,राज्यपाल से मिलने साथ पहुंचे थे फडणवीस, शिंदे, पवार
➡दिल्ली-दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन आज लेंगे शपथ,जस्टिस, मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में लेंगे शपथ,CJI संजीव खन्ना आज सुबह 10.30 बजे दिलायेंगे शपथ,मंगलवार को राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट का जज किया था नियुक्त ,केंद्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर जारी की थी अधिसूचना
➡ग्रेटर नोएडा-पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच वार्ता विफल,आज धरना स्थल पर किसान फिर बनायेंगे रणनीति ,किसानों के बीच वार्ता रही विफल धरना रहेगा जारी,जीरो प्वाइंट पर चलेगा किसानों का धरना प्रदर्शन,जेल से रिहा होकर किसान पंचायत में हुए शामिल ,किसान नेता सुखबीर खलीफा ने किसानों को किया संबोधित ,दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन करने के लिए अड़े किसान
➡लखनऊ -थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा ने लौटाई चेहरे पर मुस्कान,सहायक पुलिस आयुक्त किरन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई,7 गुमशुदा मोबाइल की कीमत 1 लाख 48 हजार रुपए,धारकों को उनके गुमशुदा मोबाइल सुपुर्द किया गया,तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल फोन को ट्रेस किया था,मोबाइल ट्रेस कर अलग अलग स्थानों से बरामद किया गया,सुशांत गोल्फ पुलिस को मिली सफलता
➡झांसी -सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का भाजपा सरकार पर हमला,कैलाश मानसरोवर को चाइना से मुक्त कराने चलो,‘पांच सौ हजार साल पुरानी मस्जिदें व इबादतगाहें छोड़ो’ ,बीजेपी आगे चले, हम भी पीछे चलेंगे,सम्भल हिंसा का ठीकरा सांसद ने पुलिस पर फोड़ा,कहा-सब कुछ पुलिस का किया कराया है,पाकिस्तानी कारतूस मिलने पर बोले धर्मेंद यादव,कहा- छोटी बातों में उलझाकर पुलिस, बना रही नई स्टोरी ,‘सरकार के पास सिस्टम, जांच करे पाकिस्तानी कारतूस की’ ,किसानों पर सदन में, डायरेक्शन दें उपराष्ट्रपति
➡देवरिया-,DM दिव्या मित्तल ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण,नहीं बने थे रैन बसेरे खुले आसमान के नीचे सो रहे थे लोग ,तीन दिन पूर्व खबर चलने के बाद जागा जिला प्रशासन ,DM देर रात रैन बसेरों में पहुंचकर लोगों से जाना हाल ,हर चौक चौराहे पर अलाव जलाने के दिए निर्देश
➡कन्नौज -डीएम ने निरीक्षण कर रैन बसेरों की परखी हकीकत,सर्दी को देखते हुए डीएम ने किया औचक निरीक्षण,शौचालय, पेयजल, बेड, कंबल समेत और व्यवस्थाएं देखी,कन्नौज नगर पालिका को कमियों को पूरा करने के निर्देश,रैन बसेरे को निशुल्क ही संचालित करने के निर्देश,किसी भी व्यक्ति से पैसा न लिया जाए-डीएम,कन्नौज के विनोद दीक्षित अस्पताल में बना है रैन बसेरा
➡फतेहपुर-दो युवकों में मारपीट,जमकर हुई गुत्थम गुत्थी,बाइक व स्कूटी सवार के बीच बहस के बाद मारपीट,जाम से जल्दी निकलने को लेकर दोनों युवकों में विवाद,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,थाने के सामने पुलिस जीप के पास होती रही मार पीट,जनपद के राधानगर थाने के सामने का मामला
➡अयोध्या-आईजी अयोध्या व एसएसपी को मिला प्रथम स्थान,आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में अयोध्या अव्वल,अयोध्या पुलिस नवंबर माह में IGRS निस्तारण में प्रथम,शिकायती प्रार्थना पत्र समयबद्ध गुणवत्ता पूर्ण किया निस्तारण
➡बहराइच-बहराइच में सैकड़ों ज़िंदगियां निकल गए सड़क हादसे,जनपद में एक साल में सड़क हादसों में हुई 275 मौतें,सड़क हादसे में 600 से अधिक लोग हुए घायल,जनपद में 23 दुर्घटना बाहुल्य, ब्लैक स्पॉट किए गए चिह्नित,नेशनल हाइवे पर 14 दुर्घटना बाहुल्य, ब्लैक स्पॉट हुए चिह्नित,दुर्घटना बाहुल्य, ब्लैक स्पॉट की3 जांच कर रहा ATRO विभाग
➡लखनऊ-अब 2000 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बन सकेंगे अपार्टमेंट,एलडीए बोर्ड ने 50 साल पुरानी कॉलोनियां का प्रस्ताव मंजूर,सात मंजिल तक के बन सकेंगे अपार्टमेंट ,अभी तक एकल आवासीय प्लॉट पर नहीं थी ग्रुप हाउसिंग की अनुमति
➡लखनऊ-परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल पंजिकाओं को लेकर सख्ती ,छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति न भेजने पर सख्ती शुरू,शिक्षकों का रोका गया है वेतन,बाराबंकी समेत कई जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई
➡लखनऊ-संगठन चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए 36 पर्यवेक्षक ,डॉ रमापति राम त्रिपाठी बने लखनऊ जिला एवं महानगर पर्यवेक्षक,साथ ही उन्नाव पर्यवेक्षक की भी मिली जिम्मेदारी
➡लखनऊ-करीबियों की कंपनियों को बांटा करोंड़ों का कर्ज,बैंक से लिया 220 करोड़ रुपये का कर्ज ,कानुपर की फ्रास्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनर्जी प्रा. लि. कंपनी का मामला,ये रकम आठ सहयोगी कंपनियों को बांटी गई,बतौर असुरक्षित कर्ज व अग्रिम भुगतान के रूप में दी गई
➡बुलन्दशहर -डीएम-एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,शहर में साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल,मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने की थी शिकायत,डीजे, मोडिफाइड साइलेंसर की शिकायत डीएम एसएसपी से की,शहर के काला आम चौराहा और मलका पार्क का मामला