
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित किया गया. उत्तर प्रदेश में अब तक 75 जिले थे. नया जिला 76वां होगा. इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा. इस नए जिले में चार तहसील (सदर, सोरांव , फूलपुर और करछना) होंगी. नए जिले में 67 गांव होंगे. कुंभ मेला के मेलाधिकारी को ही डीएम यानि जिलाधिकारी की शक्तियां प्राप्त होंगी..
