उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 01.12.2024

➡लखनऊ- यूपी में 1.39 लाख करोड़ से बनेगी नई सड़कें, 25 दिसंबर तक महाकुंभ के लिए सड़कें होंगी तैयार, नई सड़कों के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश, नितिन गडकरी के साथ सीएम ने बैठक कर दिए निर्देश, निर्माण की गुणवत्ता सुरक्षा मानकों का ख्याल रखने के निर्देश

➡लखनऊ- आउटर रिंग रोड घोटाले की सीबीआई जांच शुरू,एनएचएआई कार्यालय की जांच एजेंसी ने की छानबीन, घोटाला सामने आने पर सीबीआई ने स्वता संज्ञान लिया, जांच एजेंसी जल्दी ही अफसर से भी करेगी पूछताछ,जरूरी दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया गया, मामले में ठेकेदारों से भी जांच एजेंसी करेगी पूछताछ,8 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क घोटाले की जांच

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, हादसे 2 मासूम समेत तीन लोग हुए घायल, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी,नसीराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡रायबरेली- एम्स में स्टाफ, संसाधनों की कमी पर केंद्र सरकार गंभीर, कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हुए गंभीर , रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा था पत्र, एम्स में स्टाफ,संसाधनों की कमी से राहत मिलने की बढ़ी उम्मीद , रायबरेली के मुंशीगंज में स्थित है एम्स

➡मेरठ – कलेक्ट्रेट के चकबंदी ऑफिस में रिश्वतखोरी का मामला, एसओसी नवनीत गोयल भी रिश्वतखोरी में आरोपी बने, विजिलेंस निदेशक की रिपोर्ट पर अब की जायेगी कार्रवाई, शासन ने डीएम से SOC के खिलाफ चार्जशीट मांगी है, 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ था पेशकार, चकबंदी, भूमि अधिग्रहण विभाग में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त

➡लखनऊ- 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी एक मुश्त समाधान योजना, बिजली उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर सकेंगे,उपभोक्ताओं के लिए 3 चरणों में चलेगी ओटीएस योजना,बिजली बिल पर लगे सरचार्ज में मिलेगी छूट

➡हापुड़ – स्क्रैप फैक्ट्री में डकैतीकांड का मामला, मेरठ आईजी,एसपी हापुड़ घटना स्थल पर पहुंचे, फैक्ट्री में हुई डकैती की वारदात से आईजी नाराज, आईजी ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए, फैक्ट्री में नकाबपोश बदमाशों ने 20 लाख की डकैती की, चौकीदार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए की डकैती, थाना हापुड़ देहात के गांव जरौठी मार्ग का मामला

➡बागपत- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की डूबी फसल, किसानों की 200 बीघा फसल जल स्तर बढ़ने से डूबी , किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की, चांदीनगर क्षेत्र के ललियाना में डूबी किसानों की फसल

➡अम्बेडकरनगर- हादसे में घायल युवक का केस नहीं दर्ज कर रही पुलिस , 4 दिन पहले ऑफिस से घर जा रहे युवक का हुआ था एक्सीडेंट , सामने से आ रही कार ने दूसरी पटरी पर आकर मारी थी टक्कर , घायल युवक का लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है इलाज , घटना के बाद पीड़ित ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी , 4 दिन बीत गए अभी तक पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना बाईपास के पास हादसा

➡बागपत- 3 चीनी मिलों ने किसानों का किया गन्ना मूल्य का भुगतान, आठ करोड़ रुपये का किसानों का गन्ना मूल्य किया भुगतान, पिछले सत्र का चार दिन का चार करोड़ का किया भुगतानबागपत मिल ने 17 लाख 82 हज़ार रुपए का किया भुगतान.

➡बदायूं – ट्रेन से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत, महिला की ट्रेन से कटकर मौत होने से हड़कंप, जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, उझानी क्षेत्र के कस्बा उझानी रेलवे फाटक का मामला

➡देहरादून – एसएसपी की सख्ती शराबियों पर पड़ रही भारी,हवालात में उतर रही शराबियों की खुमारी, 2 माह के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव में बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक लोगों को हवालात की सैर कराई, ड्रिंक एंड ड्राइव केस में 508 वाहन किये सीज, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाईm, 2265 लोगों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, पुलिस ने चालान कर वसूला 8,20,500 रुपये का जुर्माना

➡अयोध्या- अमृत बॉटलर्स कंपनी साइबर फ्रॉड में फंसी, इटली की कंपनी से स्पेयर पार्ट्स के लिए किया पेमेंट, पार्ट्स मंगाने के लिए 18000 यूरो का ऑनलाइन पेमेंट किया, स्पेयर पार्ट्स न आने पर इटली की कंपनी को किया गया फोन, इटली की कंपनी ने कहा उसको नहीं मिला कोई पेमेंट, फर्जी ईमेल व फर्जी आईडी नंबर से ले लिया गया पेमेंट, अमित बॉटलर के प्रतिनिधि साइबर थाने में दर्ज कराया केस, अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र में है अमृत बोटलर्स

➡अमरोहा- अमरोहा में नहीं थम रहा आवारा सांड का आतंक, सांड ने सड़क पर महिला को उठाकर पटका,महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, महिला को पटकते वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला का मामला

➡अमेठी – बाइक सवार लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक से मारपीट की, ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर किया लहूलुहान,मोबाइल फोन और हजारों रूपए लूटकर हुए फरार,पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को दी सूचना, जामों थाना क्षेत्र के रामपुर चौधरी मोड़ के पास का मामला

➡गोरखपुर- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, सीएम ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारी को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, , पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम

➡बरेली- शो रूम सीलिंग पर संग्राम, मेयर,बीडीए,वीसी आमने सामने, शहर में बीडीए ने मचा रखी है लूट- मेयर उमेश गौतम , कमीशन न मिलने पर बीडीए करता है सीलिंग की कार्रवाई-मेयर, कल शोरूम सीलिंग के दौरान जमकर हुई थी नोकझोंक, व्यापारियों और बीडीए की टीम में जमकर हुई थी नोकझोंक, व्यापारियों ने लगाए बीडीए वीसी मनिकंडन पर आऱोप, मनिकंडन, सचिव योगेंद्र पर वसूली के लिए उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों और बीडीए दोनों की तरफ से थाने में दी गयी तहरीर, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के प्रभातनगर स्थित शोरूम का मामला

➡देहरादून – देहरादून को डस्टबिन फ्री बनाए रखने का प्रयास ,. नगर निगम रोजाना घरों से कूड़ा एकत्र कर रहा है, कूड़ा उठाने का शुल्क नहीं चुकाने वालों पर सख्ती, महिला समूहों से ऐसे लोगों की जानकारी मांगी है , कूड़ा उठाने के शुल्क का भुगतान करने में लापरवाही, टीम भेजकर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

➡दिल्ली- मंत्री गणेश जोशी ने एसपी सिंह बघेल से की मुलाकात , केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से शिष्टाचार भेंट की, कई समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की, पहाड़ी टोपी भेंट कर उत्तराखंड आने के लिए निमंत्रित किया, नई दिल्ली में एसपी सिंह बघेल से शिष्टाचार भेंट की


Related Articles

Back to top button