
👇🏻https://www.shekharnews.com
=============================
1 )महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार, CM की रेस में फडणवीस सबसे आगे; BJP नेता का दावा
2 )भाजपा-शिवसेना में गृह मंत्रालय को लेकर पेंच: शिंदे आज शाम तक फैसला लेंगे; भाजपा विधायक दल की बैठक अब 3 दिसंबर को होगी
3 )महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पद पर भी सबकी नजरें हैं। लगातार इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे या नहीं। इस बीच, शिवसेना के विधायक ने एक नई मांग गृहमंत्री पद की रख दी है
4 )शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की नई सरकार में पार्टी को गृह विभाग मिलना चाहिए। साथ ही दावा किया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है
5 )प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं: राहुल भी साथ में, बोलीं- यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा, करूंगी
6 )वायनाड में राहुल बोले- अडाणी के लिए कानून अलग: मोदी जी कहते हैं अमेरिका में भले केस चले, भारत में नहीं चलेगा
7 )बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि केंद्र सरकार को हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए
8 )चंद्रचूड़ के गलत फैसलों के कारण मस्जिदों का होने लगा सर्वे; पूर्व CJI पर भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
9 )चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बुलाया, EVM में गड़बड़ी समेत सभी आरोपों के मिलेंगे जवाब
10) देश के लोग होप में जी रहे, पीएम मोदी हाइप बनाने में लगे; कल के जीडीपी के आंकड़े का हवाला देकर केंद्र सरकार पर खूब बरसी कांग्रेस
11) केंद्र-राज्य के बीच प्रतिस्पर्धी पहलुओं को लेकर बनाना होगा संतुलन’; शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी
12 )महाराष्ट्र कांग्रेस नेता का विवादित बयान,बोले- चुनाव आयोग कुत्ते जैसा: PM आवास के बाहर बैठा रहता; भाजपा ने केस किया, जगताप का माफी मांगने से इनकार
13 )भाई जगताप का बयान चुनाव आयोग का अपमान…यह बर्दाश्त नहीं’; कांग्रेस नेता को भाजपा नेता किरीट सोमैया का करारा जवाब
14) चुनाव तंत्र को नियंत्रित करने के लिए सत्ता-धन का दुरुपयोग हुआ’, शरद पवार का EVM में हेरफेर का आरोप
15) पवार ने सरकार गठन में देरी पर महायुति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये काफी दिलचस्प है कि इतना बड़ा बहुमत पाने के बाद भी ये लोग अब तक सरकार नहीं बना पाए हैं। ये साफ तौर पर जनादेश का अपमान है, क्योंकि ये दिखाता है कि महायुति के लिए जनादेश मायने नहीं रखता है
16 )फेंगल तूफान आज तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराएगा, 4 राज्य प्रभावित: 90kmph की रफ्तार से हवा चलेगी, स्कूल-कॉलेज और चेन्नई एयरपोर्ट बंद
17) अंडर 19 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 282 रन का टारगेट, शाहजैब खान ने जड़ा शतक
18) कश्मीर में -3.4°, MP में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा, हिमाचल में 3 दिन बर्फबारी का अलर्ट, 5 राज्यों में कोहरे की चेतावनी
==============================