उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें………. 30.11.2024

➡लखनऊ- सपा दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात, सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना, संभल जाने से सपा नेताओं को पुलिस ने रोका है,माता प्रसाद पांडे की गाड़ी को पुलिस ने रोक रखा, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल हाउस अरेस्ट किए गए

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, संभल जाने से सपा नेताओं को रोकने पर बोले अखिलेश, प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार की नाकामी – अखिलेश, शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी- अखिलेश, ऐसा प्रतिबंध सरकार को पहले लगाना चाहिए था- अखिलेश, ‘दंगा-फसाद करवाने का सपना देखने वालों पर लगाना था’,उन्मादी नारे न लगवाते तो सौहार्द नहीं बिगड़ता- अखिलेश], संभल में पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित किया जाए- अखिलेश, साजिशन लापरवाही में बर्खास्त करना चाहिए – अखिलेश, किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए- अखिलेश

➡गोंडा – बजाज कुंदुरकी मिल पर प्रताड़ना का आरोप , प्रताड़ना से तंग फिटर ने खाई 250 गोलियां , नींद की 250 गोलियां खाने से फिटर गंभीर ,मोतीगंज एसओ फिटर को लेकर पहुंची अस्पताल ,गोंडा से फिटर लखनऊ हुआ रेफर , मुरादाबाद का रहने वाला फिटर गजेंद्र सिंह , आरोपों से मिल अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला , कर्मचारी का हाल चाल लेने भी नहीं पहुंचे ,नाथनगर के चंटू बाबा मंदिर की पूरी घटना

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी में हादसा, बालकनी में खेलते बच्चा गिरा,मौके पर दर्दनाक मौत , पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरा,शव को क़ब्ज़े में लेकर हादसे की जांच में जुटी पुलिस , ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके की घटना

➡लखनऊ- सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, संभल दौरे से पहले पुलिस प्रशासन का पहरा हुआ तेज़ ,नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर पुलिस तैनात, सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई, आज सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जाना है संभल,डीएम संभल ने भी माता प्रसाद पांडे को भेजा आदेश,संभल में धारा 163 BNSS लागू होने का आदेश भेजा,BNSS 163 के तहत संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो-DM, सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल में आने पर रोक लगाई गई

➡वाराणसी- घुसपैठ कराने वाले गिरोह का सरगना मोहम्मद अब्दुल्ला अरेस्ट,वाराणसी एटीएस ने कैंट स्टेशन से किया गिरफ्तार,शुक्रवार को ज्ञानवापी समेत 4 मस्जिदों में गया था अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में बना रखा है ठिकाना,रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को करता है घुसपैठ,फर्जी दस्तावेज के सहारे करवाया गया घुसपैठ,देश के अलग-अलग हिस्सों में करवाया है घुसपैठ,फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड अन्य दस्तावेज बरामद,मोहम्मद अब्दुल्ला से एटीएस की टीम कर रही पूछताछ.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार दो बाइक सवार आपस में टकराये, हादसे में दोनों बाइकों के उड़े परखच्चे, बाइकों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल,राहगीरों ने घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, मिलएरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड की घटना

➡लखनऊ- फाइलों को दबाने वाली सिपाही समेत दो लाइन हाजिर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलों के निस्तारण की थी जिम्मेदारी,पुलिस लाइन जिला अस्पताल में तैनात थे दोनों, पुलिसकर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलों में की गड़बड़ी , लाइनहाजिर होने वालों में एक महिला सिपाही भी शामिल

➡लखनऊ- नगर निगम मुख्यालय में ठेकेदार ने लिपिक को धमकाया, वित्तीय अनियमितता पर फाइल में टिप्पणी से था नाराज, मुख्यालय में घुसकर ठेकेदार ने लिपिक से अभद्रता की , लिपिक ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

➡कन्नौज – जिले में आयोजित हो रही 3 दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता, डीएम व एसपी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, शुभारंभ के बाद डीएम-एसपी ने भी आजमाए हाथ , डीएम एसपी ने छात्र-छात्राओं को बताए निशानेबाजी के नियम

➡लखनऊ- फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन के खेल में 5 अभियंता दोषी, बाराबंकी के अधिशासी अभियंता दो उपखंड अधिकारी शामिल, दो उपखंड अधिकारी और दो अवर अभियंता भी शामिल, बाराबंकी के रामसनेहीघाट खंडीय इलाके में खेल हुआ, एक कोल्ड स्टोरेज को बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी , 3 फैक्ट्रियों को बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी का खुलासा , रामसनेहीघाट के पूर्व अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर दोषी, उपखंड अधिकारी मसौली राजेंद्र प्रसाद, मो.अयूब दोषी पाए गए, अवर अभियंता अमरेश सिंह व संदीप यादव दोषी पाए गए हैं, यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने सभी को दंडित किया

➡देवरिया- विशाल सिंह हत्या कांड का मामला, वांछित 25 हज़ार का इनामी हुआ गिरफ्तार ,आरोपी राहुल अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली , कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस और बाईक बरामद ,एकौना थाना क्षेत्र के नगवां के पास हुई मुठभेड़

➡कन्नौज – यातायात माह की धज्जियां उड़ा रहे ट्रैक्टर चालक, खुलेआम सड़कों पर सवारियां ढो रहे ट्रैक्टर चालक, जिले में नहीं रुक रहा सवारियां ढोने का सिलसिला, ट्रैक्टर चालको पर नही पहुंच रही ट्रैफिक पुलिस की नजर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव का है मामला.

➡देहरादून- सड़क, पुलों के निर्माण के लिए 66.12 करोड़ रुपये मंजूर, 10 विधानसभा क्षेत्रों में सड़क और पुलों का निर्माण होगा,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 66.12 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए,कालाढुंगी, लोहाघाट, विकासनगर, जागेश्वर, चम्पावत में रोड बनेगी,टनकपुर, राजपुर रोड, रूद्रपुर धनोल्टी में पुल का निर्माण होगा , शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं,कंबल मुहैया कराने,जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए , पौड़ी के लिए 15 लाख रुपये,बाकी जिलों के लिए 10-10 लाख

➡हापुड़ – शराब बेचने के विरोध में दो पक्षों में खूनी संघर्ष , विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर बोला हमला, हमले के दौरान पत्थरबाजी, दो लोग गंभीर रूप से घायल , सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली के फ्री गंज रोड का मामला.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर , टक्कर लगने से लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल ,शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे की घटना

➡हापुड़ – जिले को 13 साल बाद मिली ब्लड बैंक की सौगात,, आज जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्घाटन,ब्लड बैंक चालू होने से मरीजों को मिलेगी सुविधा ,प्लेटलेट्स,प्लाज्मा सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था

➡हापुड़ – रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का मिला शव,युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप,पुलिस अज्ञात युवक की पहचान करने में जुटी ,थाना बाबूगढ़ के गांव ग़जालपुर के पास की घटना

➡देहरादून – यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वाले 167 वाहनों का चालान, 167 वाहनों का चालान कर वसूला 83500 का जुर्माना,मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 29 वाहनों को किया गया सीज.

➡बलिया – युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,बिहार के युवकों ने एक युवक की पिटाई की, शराब पीने के दौरान युवक के साथ मारपीट,नरही थाने के भरौली चौराहे की घटना

➡शामली – जिलाधिकारी ने लगाई गांव-गांव चौपाल, चौपाल में विभाग के अधिकारी रहे मौजूद, चौपाल में नहीं पहुंची BSA, लगाई फटकार,डीएम ने चौपाल में ग्रामीण की समस्या सुनी,DM बोले गांव में होगा समस्या का समाधान, समस्या मिलने पर गांव सचिव पर कार्रवाई,डीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने समस्याएं बताई, बीना माजरा व काला माजरा में लगाई चैपाल

➡हापुड़ – दहेज हत्या में वांछित आरोपी पति गिरफ्तार, पति के उत्पीड़न के चलते पत्नी की थी आत्महत्या , दहेज के लिए आए दिन पत्नी को परेशान करता था , गढ़ कोतवाली पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार किया

➡लखनऊ- डीएम सम्भल ने नेता विरोधी दल को भेजा आदेश,यूपी विधान सभा के नेता विरोधी दल को भेजा आदेश, वर्तमान में 163 BNS लागू होने की बताई गई है वजह , जब तक BNS 163 लागू रहेगी तब तक कई चीजों पर रोक , किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय को डीएम ने भेजा आदेश

➡हापुड़ – फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से किसान परेशान, केमिकल युक्त पानी से किसानों की फसल बर्बाद,पीड़ित किसानों ने फैक्ट्री के खिलाफ हंगामा किया, फैक्ट्री संचालक ने शिकायत करने पर किसानों को धमकाया,अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की फसलों को नुकसान, पिलखुवा के टैक्सटाइल सेंटर स्थित कपड़ा फैक्ट्री का मामला

➡हापुड़ – खेतों से बंदगोभी चोरी करने का मामला, शातिर चोरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस,पीड़ित किसानों का केस दर्ज नहीं कर पाई पुलिस, चोर अब तक 6 बार ले गए लाखों की बन्द गोभी, थाना हापुड़ देहात के मंसूरपुर जंगल का मामला

➡लखनऊ- इंडियन बैंक एवं यूपीएसआरटीसी के बीच एमओयू, मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,शाम 5 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम

➡देहरादून – ऋषिकेश को मिलेगी विशेष वित्तीय सहायता , वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया आभार , प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री व सीएम धामी का जताया आभार,वित्तीय सहायता के तहत 66 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी

Related Articles

Back to top button