➡लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सीएम योगी के बलरामपुर दौरे का दूसरा दिन आज,विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग CM करेंगे समीक्षा बैठक,उत्तर प्रदेश पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में शामिल होने लखनऊ आएंगे,वर्ल्ड बैंक तथा गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम,दोपहर 3.30 बजे होटल ताज, गोमती नगर में कार्यक्रम
➡लखनऊ-यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न,छिटपुट झड़पों के बीच 49 फीसदी वोटिंग ,पांच पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित ,मतदाताओं की आईडी चेक करने के आरोप में कार्रवाई,सबसे कम 33.30 फीसदी गाजियाबाद में मतदान,सबसे ज्यादा 57.12 फीसदी मीरापुर में हुई वोटिंग
➡प्रयागराज-ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का ASI सर्वे का मामला,वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई आज,इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर दो बजे होगी सुनवाई,राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका में ASI सर्वे की मांग,मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के ASI सर्वेक्षण का विरोध किया है,जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई
➡बरेली -इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा,ट्रैफिक सिपाही बलबंत के पिता की मौत के बाद हंगामा ,घटना की सूचना के बाद सीओ इंस्पेक्टर पहुंचे मौके पर,कभी भी सील हो सकता है दीपमाला अस्पताल ,आयुष्मान योजना को ठेंगा दिखा रहे प्राइवेट अस्पताल,कोतवाली थाना क्षेत्र के दीपमाला अस्पताल का मामला
➡बुलंदशहर -खुर्जा पुलिस की आरोपी शिव कुमार से मुठभेड़,चेकिंग के दौरान लुटेरे ने पुलिस पर की फायरिंग ,जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली,बदमाश अस्पताल में भर्ती, दो दर्जन से अधिक हैं केस,महिला संग 20 लाख रुपए की टप्पेबाजी कर फरार था,कब्जे से टप्पेबाजी के 20 लाख रुपए, तमंचा, कारतूस,स्कूटी बरामद ,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मैना मौजपुर इलाके की घटना
➡संभल -तीन बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, घायलावस्था में गिरफ्तार,25 हजार का इनामी भी है गिरफ्तार बदमाश,दो अन्य साथी बदमाश मौका पाकर हुए फरार,गिरफ्तार बदमाश गौ तस्करी केस में था वांछित,सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,दो फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस,बदमाश से बाइक और एक तमंचा कारतूस बरामद,जनपद के खाना नख़ासा क्षेत्र का है पूरा मामला
➡गाजियाबाद -फर्जी रिटायर्ड IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों को संस्पेड कराया,एक फ्रॉड ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवाया,मणिपुर कैडर के 1979 बैच का IPS अफसर बता की शिकायत,इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई फर्जीवाड़े की एफआईआर,पुलिस कमिश्नर और डीसीपी से भी मिला फ्रॉड अनिल कात्याल,पुलिस अफसरों ने रिटायर्ड अफसर समझकर दिया सम्मान,डीसीपी ने PRO ने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई FIR
➡बरेली-कार पर काली फिल्म व हूटर के खिलाफ अभियान,आधा दर्जन गाड़ियों की मौके पर उतरवाई फिल्म,सीओ सिटी फास्ट पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान ,पुलिस ने कई गाड़ियों के मौके पर किये चालान ,कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे पर चला अभियान
➡लखनऊ-राज्य कर विभाग प्रमुख सचिव एम देवराज का निर्देश,पान मसाला और आयरन के ई वे बिलों की हो स्कैनिंग,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी की आशंका,गोपनीय जांच में गंभीर शिकायतों के बाद निर्देश लागू
➡लखनऊ-यूपी में चार देशों के बसेंगे शहर ,ऑस्ट्रेलिया भी आने की तैयारी में,जेवर एयरपोर्ट के पास विदेशी शहर विकसित करने की कवायद,1200 एकड़ में बसेगी अमेरिकी सिटी,शहर विकसित करने वाला यूपी देश का इकलौता राज्य होगा
➡लखनऊ -,लखनऊ में मौसम ने कराया सर्दी का एहसास,लखनऊ में रात का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंचा,सुबह कोहरे व धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता घटी,यूपी में चल रही सर्द पछुआ हवा ने सर्दी का कराया एहसास
➡झांसी-नर्सिंग छात्रा के अपहरण के मामले में हुआ खुलासा ,अपने अपहरण की दोस्तों संग खुद रची थी साजिश,ऑनलाइन गेम में छात्रा हार चुकी थी लाखों रुपए,कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ रचा षड्यंत्र ,पुलिस ने छात्रा सहित चार दोस्तों को लिया हिरासत में,झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने किया मामले का खुलासा ,झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की है पूरी घटना