
➡️….देवरिया – देवरिया पुलिस ने पशु तस्करी गैंग का किया खुलासा
➡मौके से 22 गोवंश बरामद और 3 पशु तस्कर गिरफ्तार
➡ट्रक के जरिए बिहार राज्य में तस्करी कर जा रहे थे गोवंश
➡बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौदी चेक पोस्ट का मामला.
➡️….हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगा किया हंगामा, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, हाफिजपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर गांव का मामला.
➡️….बुलंदशहर
➡️वायु प्रदूषण से गैस चैंबर बना बुलंदशहर
➡️कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद
➡️बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर लिया गया फैसला
➡️बाहर लोगों को सास लेने में हो रही परेशानी
➡️बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा रोगियों को दिक्कत अधिक
➡️बच्चों के स्वस्थ्य की निगरानी करें- स्वास्थ्य विभाग
➡️…..कन्नौज – मंडी में लगातार हो रही धान चोरी से व्यापारियों में आक्रोश
➡मंडी में कबाड़ बीनने के बहाने महिलाएं करती धान की चोरी
➡बाउंड्रीवाल के टूटे हिस्से से निकाला जाता है चोरी का धान
➡कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई
➡धान चोरी करते सीसीटीवी वीडियो भी हो रहा वायरल
➡कन्नौज के छिबरामऊ मंडी परिसर का मामला.
➡️…..भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की तादाद 5 लाख के पार हो गई, जो एक नया रिकॉर्ड है. यह त्योहारी और शादी के मौसम में यात्रा की मजबूत डिमांड को दिखाता है. सोमवार शाम को सोशल मीडिया पोस्ट में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “17 नवंबर को भारतीय आसमान ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर देखा, जब एक ही दिन में 5,05,412 यात्रियों ने डोमेस्टिक उड़ान भरी, जो पहली बार 5 लाख का आंकड़ा पार कर गया.
➡️ ….हापुड़ – गौकशी की घटना में वांछित दो गोकशों पर इनाम घोषित
➡एसपी ने फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित किया
➡गोकश नब्बु और शहजाद पर 25 – 25 हजार का इनाम
➡फरार गोकशों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही पुलिस
➡गोकशों को जल्द गिरफ्तार करेगी हापुड़ पुलिस- एसपी
➡सिंभावली क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों इनामी बदमाश.
➡️….बरेली
➡️बरेली के 32 धान केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
➡️खाद्य आयुक्त के निर्देश के बाद लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
➡️धान खरीद की समीक्षा के बाद खाद्य आयुक्त ने दिए निर्देश
➡️बरेली के 17 केंद्रों पर लगेंगे 32 सीसीटीवी कैमरे
➡️आगामी 2 दिन में लगेंगे मंडियों में सीसीटीवी कैमरे
➡️…जौनपुर- जौनपुर में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौदा, तीनों युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, सिकरारा के आनापुर के पास सड़क हादसा.
➡️ ….दिल्ली-NCR के सभी स्कूल बंद किए जाएं”, बढ़ते प्रदूषण के बीच SC की राज्यों को हिदायत
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि एनसीआर क्षेत्र के सभी राज्यों को कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं बंद करने का तत्काल निर्णय लेना चाहिए. इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार शाम को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की थी.
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) के तहत प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों को लागू करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकार लगाई है. इसके अलावा स्कूल बंद करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है.
➡️ ….मेरठ : तांत्रिक पति की शिकायत ले SSP ऑफिस पहुंची पत्नी
➡ग्राहकों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करता तांत्रिक पति
➡विरोध करने पर 2 वर्षीय बेटे की बलि का किया प्रयास
➡तीन बार थाने में शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
➡पीड़ित पत्नी ने SSP से शिकायत कर न्याय की मांगा की
➡थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का मामला.
➡️….कन्नौज – पहली पत्नी के होते हुए युवक दूसरी शादी करने पहुंचा
➡️दूसरी शादी करने के लिए लेकर पहुंचा बारात
➡️पत्नी को जानकारी मिलते ही पहुंची कन्या पक्ष के दरवाजे
➡️पुलिस के साथ पहुंचकर कन्या पक्ष के घर पर किया हंगामा
➡️2 सालों से मायके रह रही पत्नी से छिपकर करने गया था शादी
➡️दोनों पक्षों की सहमति के बाद युवक के छोटे भाई से कराई शादी
➡️इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मझिला गांव का मामला.