➡बुलंदशहर – भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर , भारत समाचार की खबर का पुलिस ने लिया संज्ञान , भूमाफियाओं पर अनूपशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलंदशहर में भूमाफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज, भूमाफिया विक्रांत, दीपक, अरुण पर एफआईआर दर्ज, 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज, FIR दर्ज होने के बाद भूमाफियाओं में मचा हड़कंप , एसडीएम ने खुद माना है कि अभी तक 80 C नहीं हुई है, भूमाफियाओं द्वारा छल की नीयत से प्रलोभन दिया जा रहा, फर्जी होर्डिंग लगाकर प्लॉट्स बेचे जाने का प्रलोभन दे रहे, खबर चलने के बाद नींद से जागे तहसील अनूपशहर के अधिकारी, भूमाफियाओं का मामला उजागर होने के बाद किया आवेदन, 14 तारीख को ही धारा 80 C तहत ऑनलाइन आवेदन किया, लगाता है कार्रवाई की भनक भूमाफियाओं को मिल चुकी है
➡प्रयागराज – रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, निवेशकों के साथ 68 हजार करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, शाइन सिटी के सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों का एक्शन, राशिद नसीम के करेली स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा, आईओडब्ल्यू कानपुर की टीम ने मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया, फरार राशिद नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित है, पुलिस तलाश में,. राशिद नसीम पर निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, यूपी,बिहार समेत कई राज्यों में शाइन सिटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, शाइन सिटी का सीएमडी राशिद नसीम दुबई में छुपा हुआ है, शाइन सिटी के खिलाफ देश भर में 3000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज है, शाइन सिटी से जुड़े केसों की जांच ईओडब्ल्यू कानपुर,ईडी लखनऊ कर रही.
➡मेरठ- पुलिस की नाक के नीचे कोर्ट में सरेंडर हुआ अमित मिरंडा, 6 महीने में दो थानों की पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार , बुर्का पहन कर पुराने केस में कोर्ट में मिरंडा का सरेंडर, गोवा में गैंग मेंबर्स के साथ फरारी काट रहा था मिरंडा, रेप,ब्लैकमेलिंग,कोठी कब्जाने के लिए फायरिंग में था वांछित , रेप कांड में मेडिकल थाने में सेटिंग, गिरफ्तारी नहीं, टिल्लू पंडित के जेल पहुंचने पर हुआ मिरंडा का सरेंडर, पुलिस संरक्षण में बदनसिंह बद्दो बनने की राह पर मिरंडा, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर अमित मिरंडा दो थानों का वांटेड.
➡हापुड़ – वाहनों से अवैध उगाई करने में लगे पुलिसकर्मी, उगाई में शामिल पुलिसकर्मियों पर अफसर मेहरबान, हाईवे पर वसूली की घटना को अफसरों ने हल्के में लिया, अवैध वसूली में सिर्फ लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई, सीओ यातायात स्तुति सिंह ने जांच के आदेश दिए थे, जांच के बाद सिर्फ लाइन हाजिर हुए टीएसआई नरेंद्र सिंह, दूसरे जिलों से ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भेजी, हाईवे पर वसूली का वीडियो हुआ था वायरल, पिलखुवा कोतवाली के छीजारसी टोल के पास का मामला.
➡मेरठ- प्रधान पद के दावेदार की हत्या का मामला, हत्या के मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, न्यायालय ने 1-1 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया, एक आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2015 में जनसंपर्क के दौरान गोली मारकर हुई थी हत्या , गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में की थी तोड़फोड़, सरूरपुर थाना के रासना गांव का था मामला.
➡वाराणसी- लोहता में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में रहा सफल, घायल बदमाश की पहचान महेश गुप्ता के रूप में हुई, बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से 3 लाख की लूट की थी, घायल बदमाश को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र का मामला.
संभल – गबन के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक दोषी, लाखों की रकम के गबन के आरोप में दोषी, ग्राहकों की 4857536 की रकम ट्रांसफर की गई , अपने रिश्तेदारों,परिचितों के खाते में की गई थी ट्रांसफर, एंटी फ्रॉड सेल कर रही जांच, कराई जाएगी एफआईआर, शाखा प्रबंधक ने मामले में थाने में दी तहरीर, तत्कालीन सहायक प्रबंधक के खिलाफ दी तहरीर, रकम वसूली जा चुकी, अब केस दर्ज कराने की तैयारी, अमियापुर पचाक स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का मामला.
➡बरेली- डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा ने मरीज को बाहर निकाला, आयुष्मान को धोखा बता अस्पताल से निकाला, अस्पताल से निकाला बाहर महिला की हुई मौत, महिला को पैरालिसिस अटैक पड़ने पर कराया था भर्ती, 6 नवंबर को दीपमाला अस्पताल में कराया था भर्ती, मरीज के साथ बदतमीजी का वीडियो हुआ था वायरल, वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जे लिया था संज्ञान, अस्पताल को आयुष्मान पैनल से कराया बाहर, आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी वसूले गए थे रुपये, मरीज के परिजनों से वसूले थे 1 लाख 40 हजार रुपए, थाना क्षेत्र के चौपला रोड पर स्थित है दीपमाला अस्पताल.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, कल से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, मृतक के गले और चेहरे पर है चोट के निशान, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, परिजनों ने विद्यालय के प्रिंसिपल पर लगाया आरोप, बाबूलाल यादव पर हत्या करने का लगाया आरोप, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा के पास की घटना.
➡नोएडा- नोएडा में भाजपा नेता के भतीजे की खुलेआम गुंडई, होशियारपुर गांव में राहुल यादव ने जमकर की फायरिंग , पीड़ित युवक के घर पर मारी कई गोलियां, लोगों में डर का माहौल कई राउंड हुई फायरिंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद जांच में जुटी पुलिस, पुलिस का दावा आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार, भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा दबंग युवक राहुल , सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव की घटना.
➡कासगंज- पुलिस और गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर गौ तस्कर अपराधियों को पकड़ा, 2 अपराधियों के पैर में लगी गोली,अस्पताल में कराया भर्ती, गोकशी से संबंधित सामान,देशी तमंचा, बाइक बरामद, अल्लीपुर बरबारा पुल के पास हुई पुलिस की मुठभेड़.
➡बरेली- गली गलौज का विरोध करना किसान को पड़ा महंगा, दबंग ने किसान की जमकर की पिटाई, किसान ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप, दबंग कई दिनों से लालाराम को कर रहा परेशान, इज्जत नगर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर माफी का मामला.
➡संभल- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुराल पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट, युवक के ससुरालियों ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गुन्नौर क्षेत्र के झुकेरा गांव का मामला
➡देहरादून – केदारनाथ उपचुनाव में मतदान का काउंटडाउन शुरू, केदारनाथ में प्रचार प्रसार ने तेजी से रफ्तार पकड़ी, सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही-कांग्रेस, कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में हार मान चुकी है-धामी, इसलिए कांग्रेस बौखला कर झूठे आरोप लगा रही-धामी, एक झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रख रही है-धामी.
➡देहरादून- एक बाइक पर 5 लोग बैठकर कर रहे सवारी, 5 लोगों के बैठने का वीडियो हो रहा वायरल, वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान, देहरादून एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश, वीडियो वायरल के बाद मोटरसाइकिल को किया सीज, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हो रही कार्रवाई.