➡प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी, आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी , 70 घंटे में आंदोलन एक पल के लिए भी ब्रेक नहीं हुआ है , रात में भी आयोग के दफ्तर के बाहर डटे रहे हजारों अभ्यर्थी , देर रात डीएम और पुलिस कमिश्नर ने फिर की बातचीत, एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर आयोग से वार्ता करने की बात कही , आयोग को अपना फैसला वापस लेने का ऐलान करना चाहिए , PCS,RO,ARO भर्ती परीक्षा एक दिन,एक शिफ्ट में कराने की मांग, परीक्षा में लागू होने वाले नॉर्मलाइजेशन का भी कर रहे विरोध , उनका कहना है कि यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, आज आंदोलन के चौथे दिन भी आयोग के दफ्तर के बाहर धरना
➡प्रयागराज – सादे कपड़ों में छात्रों के प्रदर्शन में पहुंची पुलिस, प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस वाहनों में बैठाया जा रहा, धरना दे रहे अभ्यर्थियों को घसीट रही पुलिस, यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर कोहराम मचा
➡लखनऊ – आईएफएस अधिकारी आशीष तिवारी वेटिंग में डाले गये, सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन थे आशीष तिवारी
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस पर दी बधाई, सभी प्यारे बच्चों,प्रदेश वासियों को बधाई-सीएम योगी, ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-सीएम, बच्चे ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर’ भारत के आधार हैं-सीएम
➡लखनऊ – पुलिस आंदोलन समाप्त करने की तैयारी में, चारों तरफ से बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया, छात्रों को धरना स्थल से हटाने की तैयारी शुरू
➡लखनऊ – रिटायर्ड जज के घर में चोरी होने से मचा हड़कंप, रिटायर्ड जज केशव प्रसाद के घर में दिनदहाड़े चोरी, अस्पताल में डायलिसिस कराने गए रिटायर्ड जज, जानकीपुरम के सेक्टर जी निवासी गया था अस्पताल, चोरों ने घर में घुसकर नगदी लेकर हुए फरार , गुडम्बा पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की
➡लखनऊ – डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निस्तारण का मामला, डॉक्टरों,स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ लंबित जांचों का होगा निस्तारण , शासन के विभिन्न अनुभागों में लंबित जांचे निपटेंगी , प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने अनुभाग अधिकारियों से मांगा शपथ पत्र , 31 अक्टूबर तक लंबित मामलों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश , लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश
➡लखनऊ – चौक में LDA की जमीनों पर हिस्ट्रीशीटर का अवैध कब्जा, चरक चौकी के पास सोनिया गांधी मार्केट में अवैध निर्माण, नाले के किनारे रातों-रात बनी अवैध दुकानें,LDA बेखबर, सरकारी जमीन पर हिस्ट्रीशीटर ने अवैध निर्माण कराया, झुग्गी-झोपड़ी हटाकर अवैध कॉमर्शियल दुकानें बनाई गईं, LDA, प्रशासन की लापरवाही से करोड़ों की जमीन पर कब्जा, LDA अफसरों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जा
➡लखनऊ – पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, शहजादेपुर गांव के पास हुआ हादसा, दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस में लगी आग, टायर फटने से आग की लपटों में तब्दील हुई बस, बस में 42 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित, ड्राइवर, कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
➡अयोध्या – जिले में रात में लोगों का शुरू हुआ प्रदर्शन, लोगों ने रोड जामकर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए , जल निकासी व बेहाल सड़क से खफा लोगों ने लगाए आरोप, रोड के किनारे सीवर का गंदे पानी, होती है परेशानी, समस्या का निदान न होने तक नहीं हटेंगे-स्थानीय
➡रायबरेली – वन रक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, अवैध पेड़ कटान को लेकर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज, वन रक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, लालगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आर्थिक अपराध की विवेचना में ढिलाई पर हाईकोर्ट नाराज, DGP से HC ने व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर मांगा जवाब , आर्थिक अपराध की विवेचना में ढिलाई का जिम्मेदार कौन है- HC, 16 दिसंबर तक कोर्ट में दाखिल करना होगा जवाब, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने दिया आदेश
➡प्रयागराज – अखिलेश यादव आज फूलपुर में करेंगे चुनावी जनसभा, सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे अखिलेश यादव, डेढ़ घंटे तक फूलपुर में जनसभा स्थल पर रहेंगे अखिलेश
➡रायबरेली – दबंगों ने मदरसा प्रबंधक को बंधक बनाकर पीटा, फायरिंग का भी दबंगों पर लगा आरोप, पीड़ितों ने शहर कोतवाली में की लिखित शिकायत, धर्मगुरु के साथ हुई घटना से लोगों में आक्रोश, प्लाट की खरीद को लेकर चल रहा था विवाद, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली के बहराना कब्रिस्तान के पास का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – फरार चल रहे गौवंश के दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी कैंटर में भरकर अवैध रूप से ले जा रहे थे गोवंश , गौ रक्षकों ने पकड़ा था आरोपी मौके से हुए थे फरार , गाड़ी में 13 मरे और 7 ज़िंदा गोवंश हुए थे बरामद , गौ रक्षकों ने जमकर काटा था बवाल किया था हंगामा , बीटा टू पुलिस ने फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
➡मथुरा – मथुरा में कैलाश खेर के सुरों पर झूमे बृजवासी, 2 घंटे तक दी ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति, 11 दिवसीय ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम चल रहा , मथुरा के धोली प्याऊ रेलवे ग्राउंड में कार्यक्रम , कार्यक्रम के 9वें दिन कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति दी, कैलाश खेर के सूफी अंदाज के गानों पर झूमे
➡मेरठ – मोदी रबर पर 100 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया, रसूखों के सामने बरसों से घुटने टेके हुए नगर निगम, फैक्ट्री की सरकारी जमीन ट्रांसफर मामले में कार्रवाई, तत्कालीन SDM पर हुई कार्रवाई को गृहकर याद आया, वर्तमान में अपर नगर आयुक्त अमित भारतीय को चार्जशीट, नगर निगम ने 100 करोड़ वसूली के लिए बनाई है समिति, मोदी रबर से ” कॉन्टिनेंटल टायर” हुई फैक्ट्री से होगी वसूली, जर्मनी की कॉन्टिनेंटल टायर को मोदी ने बेची सरकारी भूमि, मोदीपुरम् में 1100 करोड़ की सरकारी भूमि का हुआ घोटाला
➡आगरा – आगरा में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, कैंटीन पर दूध सप्लाई कर गांव लौट रहा था युवक, बदमाशों ने दूध व्यवसायी के सिर में मारी गोली, कच्चे रास्ते पर वारदात, 100 मीटर दूर मिली बाइक, हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव का मामला
➡हमीरपुर – AMA उज्जवल अंबेश के कारनामे पर अफसरों का पर्दा, अवैध वसूली मामले में अबतक AMA पर कार्रवाई नहीं, परिवहन शुल्क वसूली के लिए बना अवैध भमई प्वाइंट बंद , ADM की अध्यक्षता में कमेटी ने जांच की लेकिन एक्शन नहीं, बिना मुहर, हस्ताक्षर की पर्ची से अवैध वसूली हो रही थी, बैरियर प्वाइंट पर बैठे लोगों के पास आईकार्ड तक नहीं था, जिला पंचायत हमीरपुर के AMA की संरक्षण में वसूली कांड, खनन उद्गम स्थल से दूर अवैध बैरियर बनाकर वसूली की, वसूलीबाजों ने फर्जी पर्ची छपवाकर जिले में अवैध वसूली की, परिवहन शुल्क वसूलने वाली कंपनी पर भी कोई एक्शन नहीं
➡ललितपुर – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, दो दिन के अंदर बर्तन क्रय की देनी होगी सूचना, बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी लिखा पत्र, बर्तनों के देने होंगे फोटोग्राफ,बिल वाउचर, MDM बर्तन खरीद में भ्रष्टाचार के लिए ठेकेदारी प्रथा, जांच कार्रवाई से अधिकारी,ठेकेदार में हड़कंप, तालबेहट, जखोरा, बार क्षेत्र में हुए बर्तन सप्लाई
➡दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का प्रकोप, दिल्ली-NCR में 16 नवंबर तक बारिश का अलर्ट, दिल्ली में पॉल्यूशन के साथ मौसम में काफी बदलाव, दिल्ली में 39 जगहों में 38 जगह की हवा खराब श्रेणी में पहुंची, दिल्ली के 19 जगहों पर AQI 450 के पार, राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर AQI 400 के पार, पंजाबी बाग 459, आरके पुरम में AQI 452 दर्ज किया गया, रोहिणी में 452, विवेक विहार में AQI 466 दर्ज किया गया,
वजीरपुर में 467, नजफगढ़ में AQI 455 दर्ज किया गया