➡दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 142 के तहत निर्देश जारी किए, अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं, दोषी होना घर तोड़ने का आधार नहीं, घर सपना है कभी न टूटे, लोकतंत्र में नागरिकों के अधिकार की रक्षा जरूरी, सरकारी शक्ति का दुरुपयोग नहीं हो सकता, सरकार की जिम्मेदारी,राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, बिना मुकदमे के मकान नहीं गिरा सकते, शासन मनमाने तरीके से मकान नहीं गिरा सकता, मनमाने तरीके से घर गिराया तो प्रशासन जिम्मेदार, मनमानी तरीके से घर गिराने पर अधिकारियों की जवाबदेही, संविधान में आरोपियों को भी अधिकार मिले हैं, बिना मुकदमे के किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, प्रशासन जज नहीं बन सकता, अगर अवैध तरीके से घर तोड़ा तो मुआवजा मिले, अवैध कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए, बुलडोजर एक्शन पर मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं, अपराध की सजा देना कोर्ट का काम, आम आदमी का घर वर्षों की मेहनत का नतीजा, सिर पर छत होना भी जीने का अधिकार, अवैध निर्माण को जुर्माना लगाकर नियमित किया जा सकता है, आरोपी के अपराध की सजा पूरे परिवार को नहीं, एक की गलती,तो सबको मकान से वंचित नहीं कर सकते, आरोपी होने पर घर नहीं गिरा सकते, नोटिस में बताएं मकान कैसे अवैध है, नोटिस की जानकारी डीएम को दिया जाए, 3 महीने में पोर्टल बनाकर सभी को नोटिस साझा करें, नोटिस में बताया जाए कौन सा हिस्सा अवैध है, अवैध निर्माण तोड़ने की वीडियोग्राफी हो, डीएम एक महीने में नोडल अधिकारी नियुक्त करें, सभी राज्यों के मुख्य सचिव को आदेश भेजा जाए, स्थानीय नगर निगम के मुताबिक नोटिस हो, बुलडोजर एक्शन पर नोटिस डाक से भेजा जाए, गलत कार्रवाई पर अधिकारियों को भुगतान करना होगा, नोटिस के 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाई न हो.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बढ़ रहा एक्यूआई , यूपी में सर्दी के साथ हवा का प्रदूषण भी बढ़ रहा है ,लखनऊ के लालबाग का एक्यूआई 319 तक पहुंचा , लखनऊ के साथ कई अन्य जिलों में भी बढ़ा एक्यूआई, लखनऊ में AQI 219,नोएडा में 828 AQI दर्ज किया गया, गाजियाबाद में AQI 405,मेरठ में 210 AQI दर्ज हुआ, यूपी के कई अन्य जिलों में भी लगातार बढ़ रहा है , AQI खराब श्रेणी में होने पर सांस लेने में होती है दिक्कत, AQI बढ़ने पर पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है
➡️लखनऊ- कृषि भूमि पर बिना अनुमति नहीं बन सकेंगे अपार्टमेंट ,कृषि भूमि पर निर्माण से पहले विकास प्राधिकरणों से लेनी होगी NOC , यूपी सरकार ने शहरों में कृषि भूमि पर बिना अनुमति निर्माण पर लगाई रोक , प्रमुख सचिव आवास ने सभी डीएम और कमिश्नर को भेजा निर्देश , कृषि भूमि का उपयोग अन्य में घोषित करने पर से पहले लेनी होगी अनुमति , बिल्डरों के अवैध निर्माण पर भी लगेगी रोक.
➡️प्रयागराज – यूपीपीएससी के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों का धरना जारी, FIR दर्ज हुई, 10 अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए, दूसरे दिन भी आयोग के सामने डटे रहे अभ्यर्थी , भर्ती परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट में कराने की मांग, मांग को लेकर सारा दिन व रातभर प्रदर्शन करते रहे प्रतियोगी, बैरियर व बोर्ड तोड़ने पर दो नामजद व 12 लोगों पर FIR, मामले में 10 लोगों को लिया गया है हिरासत में, यूपीपीएससी ने स्पष्ट किया साफ रुख , कहा- नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाना जरूरी है.
➡️लखनऊ- बुलडोजर एक्शन पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं-ओपी राजभर, सरकार निजी संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया है-राजभर, बुलडोजर हमेशा सरकारी संपत्तियों पर चलाया गया-राजभर, अगर अवैध क़ब्ज़ा किया है तो उस पर चलाया गया है-राजभर, जो घर तोड़े गए हैं वो उनकी ख़ुद की सम्पत्ति नहीं थी-राजभर, विपक्ष सिर्फ़ चिल्लाने का प्रयास कर रहा-ओपी राजभर, विपक्ष ने सरकारी संपत्ति पर क़ब्ज़ा कर रखा है-राजभर
➡️प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 2 बाहरी नामजद व कई अन्य युवाओं के खिलाफ FIR, अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के खिलाफ नामजद FIR, 10 अन्य अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर हुई दर्ज, सिविल लाइंस थाने में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने कराई FIR, सब इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी चौरसिया ने दर्ज कराई FIR, गेट नं-2 के बाहर नगर निगम की होर्डिंग फाड़ने का आरोप, प्रदर्शनकारियों के बीच में पहुंचकर होर्डिंग फाड़ने का आरोप, प्रचार प्रसार के लिए कोचिंग संस्थान की होर्डिंग लगी थी, बैरियर पर चढ़कर होर्डिंग फाड़ने,बैरियर तोड़ने का भी आरोपछात्रों को उग्र, हिंसक होने के लिए प्रेरित करने का आरोप, एफआईआर में कहा गया कि बीएनएसएस की धारा 163 लागू , पुलिस मामला दर्ज कर नामजद युवकों की तलाश में जुटी , 10 अज्ञात अन्य की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही
➡️कानपुर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की GIC मैदान में होगी जनसभा, सपा प्रत्याशी नसीम के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 12:30 बजे अखिलेश हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे पुलिस लाइन,दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे अखिलेश यादव
➡️मेरठ – शहर के ऊपर छाई स्मॉग की घनी चादर,शहर में बहुत बुरी स्थिति में पहुंची आबोहवा, जयभीमनगर में AQI स्तर 326 तक पहुंचा, पल्लवपुरम का AQI स्तर 316 के पार, गंगानगर में 154 मॉडरेट दिखा रहा AQI स्तर,स्मॉग के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी हुई कम ,100 मीटर की दूरी से सड़कों पर दिखाई देना बंद.
➡️कानपुर- छेड़छाड़ का आरोपी दारोगा गजेंद्र सिंह होगा बर्खास्त,दारोगा गजेंद्र सिंह ने युवती से ट्रेन में की थी छेड़छाड़,दारोगा की पत्नी ने भी लगाया था प्रताड़ना का आरोप,सीपी अखिल कुमार से मिलकर पत्नी ने लगाई थी गुहार,डीसीपी मुख्यालय आरती सिंह ने शुरू की बर्खास्तगी की तैयारी
➡️मेरठ – सोने की चोरी में अवैध हिरासत में दी यातना,लिसाड़ीगेट के दारोगा समेत 3 लाइन हाजिर, थाने की SOG ने यातना दी, 2 लाख वसूली,बेकसूर साजिद के भाई समर ने चुराया सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना चोरी, मेरठ में एक्शन,दारोगा महेन्द्र, सिपाही विकास, ओमवीर शामिल, 31 अक्टूबर की रात में बेकसूर साजिद को उठाया,SSP विपिन ताडा ने जांच के बाद किया एक्शन
➡️ग्रेटर नोएडा – मामूली विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों गुटों में मारपीट,जमकर चले लात,घूंसे,डंडे, एक पक्ष के युवक को दूसरे पक्ष के युवकों ने पीटा, मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार , फरार आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस , सूरजपुर थाना क्षेत्र के AVJ सोसाइटी के बाहर की घटना
➡️भदोही- विधायक जाहिद बेग की पत्नी की संपत्ति जल्द होगी कुर्क, न्यायालय में हाजिर न होने पर कोर्ट के आदेश पर एक्शन, बच्चों की तस्करी के केस में 2 माह से फरार हैं सीमा बेग, बच्चों की तस्करी व बंधक बनाकर बालश्रम कराने के केस, नोटिस अवधि बीतने के साथ धारा-209 के तहत अभियोग दर्ज, जनपदीय अदालत ने सीमा की जमानत अर्जी कर दी थी खरिज, भदोही शहर स्थित मकान में नाबालिग नौकरानी ने किया था सुसाइड, आवास से एक नाबालिग नौकरानी को कराया गया था मुक्त, मामले में विधायक जाहिद बेग व बेटा जईम जेल में है बंद.
➡️कौशाम्बी – वन अंब्रेला ट्रस्ट संचालक मेहंदी अली राजपूत गिरफ्तार, छेड़खानी, मारपीट, लूटपाट की घटना के मामले में गिरफ्तारी, पुलिस चौकी में शिकायतकर्ता,उसकी पत्नी के साथ की थी मारपीट, शिकायतकर्ता ने ट्रस्ट संचालक पर लगाया था आरोप, मनोरोगियों की हत्या कर अंगों की तस्करी का लगाया था आरोप, सराय अकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव से गिरफ्तारी
➡️बांदा- ट्रक ने दो बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक छात्र की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, गंभीर घायल छात्र को कानपुर किया गया रेफर, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली के विकास भवन इलाके का मामला.
➡️औरैया- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला, 3 नामजद व चार अज्ञात ससुरालीजनों पर केस दर्ज, हत्या समेत कई संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज, मृतक महिला की मां उषा देवी की तहरीर पर केस, सहायल थाना क्षेत्र के आट्ठेसी गांव का मामला.
➡️हापुड़- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष , खेत पर गए दबंगों ने एक पक्ष पर बोला हमला, लाठी डंडों और सरियों से जमकर पीटा, खूनी संघर्ष में 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, सीओ सदर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर , बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव की घटना.
➡️आगरा – उत्पीड़न के विरोध में शहर के मिष्ठान् व्यवसायियों का प्रदर्शन, फर्जी शिकायतों पर FSDA बिना जांच के करता सैंपलिंग , ग्राहक, विभाग के अधिकारी व्यापारियों को कर रहे ब्लैकमेल, स्वीट एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा.
➡️सीतापुर – नैमिषारण्य कॉरिडोर के अंतर्गत नैमिष तीर्थ का होगा विकास, CM योगी के कार्यकाल में शुरू हुआ नैमिष कॉरिडोर का विकास, हेलीकॉप्टर सेवा हेतु हेलीपैड सहित कई कार्य हो चुके पूर्ण, जल्द नैमिषारण्य में हेलीकॉप्टर सेवा होगी प्रारंभ, उपचुनाव में BJP सभी 9 सीटों को जीतेंगे- मयंकेश्वर.
➡️देवरिया- नहाते समय नल में उतरा करंट, दो सगी बहनें झुलसी,अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान एक युवती की मौत, दूसरी गंभीर रूप से झुलसी, इलाज जारी, रुद्रपुर क्षेत्र के बेलकुंडा गांव की घटना
➡️मेरठ- मौसम ने अचानक बदला अपना मिजाज, घने कोहरे के बीच दौड़ने की बजाय रेंगने लगे वाहन, सवेरे 4 से 7 बजे तक 10 मीटर रही विजिबिलिटी, वाहनों के फॉग लाइट ऑन करके तय करना पड़ा सफर.
➡️कानपुर- 16 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा रोड शो, बजरिया से जरीबचौकी तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, बनखंडेश्वर मन्दिर चौराहे पर भाजपाई करेंगे मुख्यमंत्री का स्वागत, रोड शो को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
➡️मेरठ – PVVNL अफसरों को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, HC ने रोका PVVNL के SDO, JE का निलंबन, मुजफ्फरनगर के JE मौर्य आनंद का निलंबन रूका, सहारनपुर के SDO देवेन्द्र यादव को भी राहत मिली, किसी बेईमानी की नीयत से नहीं किया काम -HC,PVVNL एमडी के आदेश पर किया गया निलंबन, नलकूप की लाइन पर 8 घरेलू कनेक्शन दिए गये थे, क्षतिग्रस्त केबिल बदलने के मानकों पर हुआ निलंबन
➡️देहरादून- भू कानून को लेकर आज भराड़ीसैंण में होगी बैठक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में होगी बैठक, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पूर्व मुख्य सचिव रहेंगे, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार भी रहेंग, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी,पूर्व सचिव एसएस रावत शामिल होंगे
➡️दिल्ली- बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज,सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला, जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच सुनाएगी फैसला, सुप्रीम कोर्ट आज अपने फैसले में गाइडलाइन करेगा जारी , देश में किए जा रहे बुलडोजर एक्शन पर गाइडलाइन तय करेगा,देशभर में राज्य सरकारों के द्वारा किए जा रहा बुलडोजर एक्शन , देश भर में हो रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दाखिल की थी याचिका,सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा ए हिंद ने दाखिल की है याचिका , कई याचिकाकर्ताओं ने भी मामले में दाखिल की थी याचिका