शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें………….* 12.11.2024
➡लखनऊ- बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले से जुड़ी खबर, बाबा और बेटे जीशान को मारने के बाद भागने की फिराक में था आरोपी, आरोपी को नेपाल के शमशेरगंज में लेनी थी पनाह, बांके जिले में लारेंस बिश्नोई ने बनाया था सुरक्षित ठिकाना, चारों मददगारों पर है पॉक्सो एक्ट का मुकदमा, आरोपी शिवा का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं, जीशान की हत्या का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका
➡लखनऊ- लखनऊ में गैंगस्टर अशोक यादव की संपत्ति होगी कुर्क , आपराधिक गतिविधियों से कमाए थे 92.32 लाख रुपए, पुलिस आयुक्त ने जारी किया है मामले में आदेश, इंदिरानगर में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की जाएगी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने देर शाम आदेश दिया
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, महाराष्ट्र में 3 चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित, अमरावती, अकोला और नागपुर में करेंगे जनसभा
➡लखनऊ- तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की मौत का मामला, कासगंज में सन 2018 में चंदन गुप्ता की हुई थी मौत , मामले में केस ट्रांसफर को लेकर आज आएगा फैसला, केस ट्रांसफर को लेकर आज HC लखनऊ बेंच सुनाएगा फैसला, लखनऊ NIA कोर्ट में पूरे मामले में हो चुकी है सुनवाई, फैसला सुनाए जाने से पहले हाईकोर्ट पहुंचे हैं सभी आरोपी.
➡लखनऊ- उपमुख्यंत्री ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, आज प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे डिप्टी सीएम, दोपहर 12.05 बजे हरिकृपा मंडपम, फूलपुर में जनसभा, दोपहर 2.35 बजे सहसों व 3.35 बजे नारायणपुर में जनसभा, शाम 4.55 बजे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे
➡लखनऊ- मिट्टी घोटाले में जागा शहर का नगर निगम, फजीहत होने के बाद नगर निगम की नींद टूटी, मामले की जांच को 8 सदस्यीय जांच टीम गठित एक सप्ताह में जांच कर नगर आयुक्त ने रिपोर्ट मांगी
➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण घोटाला मामले में होगी सुनवाई, जस्टिस दीपांकर दत्ता,जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा करेंगे सुनवाई, यह सुनवाई पहले 15 नवंबर को प्रस्तावित थी, सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अक्तूबर से चल रहा है
➡इटावा- सर्राफा व्यापारी ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट , अपनी पत्नी, दो बेटियों व बेटे की आरोपी ने हत्या की , नींद की गोली खिलाने के बाद गला घोंटकर ली जान, पत्नी रेखा,18 वर्षीय भव्या,16 वर्षीय काव्या,14 वर्षीय अभीष्ट की मौत, घटना के बाद खुद रेलवे लाइन पर सुसाइड करने पहुंचा, अज्ञात कारणों के चलते आरोपी मुकेश वर्मा बना हत्यारा, आत्महत्या करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मौके पर SSP, SP सिटी सहित पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची,M प्रथन दृष्टया आत्महत्या की आशंका है- एसएसपी संजय कुमार, आरोपी मुकेश वर्मा से पूछताछ जारी है- एसएसपी संजय कुमार, परिवार में सहमति होने के बाद घटना को अंजाम दिया- आरोपी, आरोपी पति ने पुलिस के लिए छोड़ा था सुसाइड नोट, सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में हुई ह्रदय विदारक घटना
➡अलीगढ़ – लड़को को अगवाकर एक्सटोर्सन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सिविल लाइन पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा, आरोपी सगीर, हफीज ,शाहरुख और जैकी हुए गिरफ्तार, एक्सटोर्सन करने की पुलिस को शिकायत मिल रही थी , ग्राइंडर नामक ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर फंसाते थे, कब्जे से कई युवकों के वीडियो व नगदी बरामद की, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है , एसपी सिविल लाइन मयंक पाठक ने घटना की जानकारी दी.
➡रामपुर – पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर चाचा हुआ हमलावर, चाचा ने भतीजे व भतीजी पर किया जनलेवा हमला, भतीजी की छुरी से काटी नाक, दूसरी बहन को पीटा, विरोध करने पर चाचा ने भतीजे का तोड़ा है हाथ, पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायलों को भेजा अस्पताल, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई- SHO, थाना टांडा के बादली टांडा की घटना
➡वाराणसी – वाराणसी में कैंट स्टेशन पर मिला हवाला का पैसा, 47 लाख रुपए कैश के साथ हिरासत में स्वर्ण व्यापारी, वाराणसी से कलकत्ता को जा रहा था व्यापारी, GRP द्वारा कड़ाई से पूछताछ में नहीं दे पाया कोई साक्ष्य, वाराणसी के चौक क्षेत्र का निवासी पकड़ा गया व्यापारी , वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का है पूरा मामला
➡कन्नौज- घर में घुसकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर छेमार गिरोह ने 15 दिन पहले की थी लाखों की लूट, तिर्वा के गान्धीनगर में दो युवकों को किया था घायल, तिर्वा कोतवाली पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा, पकड़े गये बदमाश जयपुर के सरगम उर्फ गोला और शावेज, कब्जे से जेवर, नगदी, तमंचा कारतूस व बाईक बरामद, एसपी ने एसओजी प्रभारी व तिर्वा कोतवाली को पुरस्कार दिया, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया
➡संभल – बीएसए अलका शर्मा के निरीक्षण में मिली कमिया, सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थित कम मिली, उपस्थिति कम मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को नोटिस जारी, गैर हाजिर मिले शिक्षा मित्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर एक्शन, बहजोई बिकास खंड के गांव अर्जुन पुर खुर्द का मामला
➡आगरा – बड़े हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन , चलती वंदे भारत ट्रेन से टकराया जानवर , ट्रेन से जानवर टकराने के बाद यात्रियों में मची अफरा तफरी , वाराणसी से आगरा आते समय हुआ हादसा, जानवर के टकराने से ट्रेन के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, आगरा के छलेसर -एत्मादपुर के बीच हुआ है हादसा
➡बहराइच – रिसिया पहुंचे भीम आर्मी के मंडलाध्यक्ष संतोष कुमार राज, दलित का मकान गिराने जाने की शिकायत पर पहुंचे , जाति विशेष के लोगों द्वारा JCB से मकान गिराने का आरोप, 5 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही घटना, लगातार दलित परिवार पुलिस पर लगा रहा गंभीर आरोप, दलित परिवार संग थाने पहुंची भीम आर्मी ने दिया शिकायती पत्र, कार्रवाई न होने पर भीम आर्मी ने दिया आंदोलन की चेतवानी
➡कन्नौज – शराब के नशे में धुत युवक ने अधेड़ पर किया हमला, शराब के लिए रुपए न देने पर चाकू से किया हमला, हमले में घायल युवक का कानपुर में चला रहा इलाज, इलाज के बाद कोतवाली पहुंचे अधेड़ ने दी तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू, जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला
➡सोनभद्र- जर्मन नागरिक को सीजेएम कोर्ट ने सुनाई सजा, 14A विदेशी अधिनियम 1946 के उल्लंघन में दोषी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक यादव की कोर्ट ने सुनाई सजा, विदेशी जर्मन नागरिक को 14 माह कारावास की सजा, न्यायालय ने 500 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया , अर्थदण्ड नहीं देने पर 7 दिन की अतिरिक्त कैद की सजा
➡देहरादून – नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा , 15 लाख रू0 से अधिक मूल्य की 51.26 ग्राम स्मैक मिली, स्मैक बेचकर कमायी गई नगदी भी हुई बरामद, एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाया जा रहा अभियान
➡देहरादून – DM तथा SSP देहरादून का एक और ठोस प्रयास, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास , 5 मुख्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे पिंक बूथ, एसएसपी देहरादून ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थान किये चिन्हित, महिला पुलिसकर्मियों के साथ गौरा चीता भी की जायेगी नियुक्त
➡देहरादून – भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट , टीवी बंद करने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस द्वारा मृतक के भाई को किया गया गिरफ्तार, विवाद में भाई के सीने में चाकू मारकर ली जान, निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू हुआ बरामद, जनपद के कैण्ट क्षेत्र में हुई हत्या की घटना
➡हरिद्वार – हाइवे पर चलते हुए ट्रक में लगी आग, गन्ना से भरा ट्रक मिल जा रहा था , ट्रक चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हाइवे पर ट्रक में लगी आग का वीडियो वायरल,हरिद्वार के थाना श्यामपुर हाईवे का मामला
➡रूडकी- फर्जी अस्पताल चलाने वाले का किया भंडाफोड़, अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया गया, अस्पताल संचालक के खिलाफ जनवरी में केस दर्ज , जांच में फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया, डॉ पूर्णिमा के नाम पर फर्जी चला रहा था अस्पताल, रूडकी के मंगलौर कोतवाली इलाके का मामला.
➡देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, इगास पर्व की पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई- पीएम, दिल्ली में मुझे भी त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला, यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली लाए.