उत्तरप्रदेश
Trending

रात्रि 10:15 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ -लहसुन की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही सरकार, किसानों को लहसुन की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे, एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बनाई योजना, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना की जा रही लागू, इस योजना को यूपी के 45 जिलों में किया जा रहा लागू, 370 से 390 रुपये प्रति किलो लहसुन के बीज की कीमत

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है-अखिलेश, आरओ-एआरओ की परीक्षा में दो शिफ़्ट की-अखिलेश, अब यूपी पीसीएस परीक्षा की साजिश खुल गई-अखिलेश, भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भांप गये हैं-अखिलेश, उनकी आवाज़ में समाजवादी अपनी आवाज मिलाते हैं, उनकी जायज़ मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं’

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ की कल 4 जनसभाएं, झारखंड में सोमवार को चार जनसभाएं करेंगे योगी, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे जनसभा

➡गोरखपुर-दो दिवसीय दौरे पर CM पहुंचे गोरखपुर, बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ जी की समाधि पर की पूजा अर्चना, रात्रिविश्राम CM गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, कल दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, गौसेवा, पूजा अर्चना के बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन

➡जालौन- युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला, आत्महत्या करने का युवती ने बनाया अपना वीडियो, एक युवक पर प्रेम में धोखा देने का लगाया आरोप, आत्महत्या करने से पहले युवती ने मां को भेजा था मैसेज, युवती ने मां को व्हाट्सएप पर भेजा वीडियो और मैसेज, मृतक युवती न्यू वेयरलेस जिम में करती थी काम, मां ने बेटी को धोखा देने वालों के खिलाफ दी तहरीर, युवक, जिम मालिक,जिम ट्रेनर सहित 4 युवकों पर केस, उरई कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले की घटना

➡रायबरेली- ससुराल की प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक के साले ने दो दर्जन लोगों को लेकर पहुंचा था घर, साले ने परिवार के सामने पीड़ित युवक को धमकाया, साले की प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव की घटना

➡अयोध्या-14 कोसी परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार 14 कोसी परिक्रमा , अयोध्या में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी, 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना , श्रीराम मंदिर,हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए लगी रहीं कतारें, परिक्रमा पथ पर रात भर चलता रहा आस्थावानों का रेला

➡सीतापुर -भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना , लाभ मिलने के बावजूद लाभार्थी खुले में रहने को मजबूर ग्राम पंचायत मित्र, ग्राम प्रधान पर वसूली का लगाया आरोप , ग्राम पंचायत मित्र के द्वारा 32000 लेने का लगाया आरोप, विकास खंड बेहटा के ग्राम पंचायत सोहरिया का मामला

➡हरदोई-आबकारी इंस्पेक्टर के द्वारा घूस लेने का मामला, पैसे देने वाले व्यक्ति ने जारी किया नया वीडियो, वीडियो जारी कर व्यक्ति ने वीडियो को भ्रामक बताया , पैसे देने वाले व्यक्ति ने वीडियो जारी कर कहा, हमने दवा मंगवाने के लिए दिए थे पैसे- व्यक्ति , किसी ने बदनाम करने को लेकर वीडियो बनाया- व्यक्ति , आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ था वायरल

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में चाचा ने भतीजी के साथ की हैवानियत, 5 वर्षीय नाबालिग भतीजी के साथ की हैवानियत, घर के बाहर खेलते समय खेतों में ले जाकर की हैवानियत, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को CHC में कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लिया, मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡अंबेडकरनगर-दबंगों ने महेंद्र मौर्य के परिवार को पीटा, महेंद्र मौर्य के परिवार को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जमीनी विवाद के मामले में की मारपीट, दबंगों के मारपीट करने का वीडियो वायरल, भीटी कटेहरी क्षेत्र के बसोहरी गांव की घटना

➡फर्रुखाबाद -युवक ने नाबालिग बालिका के साथ किया दुष्कर्म, युवक पर छत पर चढ़कर दुष्कर्म करने का आरोप , छत पर बालिका की मां के पहुंचने पर आरोपी फरार, भागते समय बालिका की मां से आरोपी युवक की हाथापाई, परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना, 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद , पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष पर पैसों के लेनदेन का लगाया आरोप, कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज सुमित्रपुर गांव का मामला

➡कन्नौज -जिले में मौजूद मंत्री असीम अरुण ने लगाया जनता दरबार, कैम्प कार्यालय में जनता दरबार लगाकर की जनसुनवाई, शिकायतों के चलते अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश, मंत्री की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी

➡प्रयागराज-फाफामऊ में गंगा पर अस्थाई स्टील ब्रिज बनाया जा रहा, 10 दिसंबर तक बनकर तैयार होगा अस्थाई स्टील ब्रिज, महाकुंभ 2025 से पहले अस्थाई स्टील ब्रिज बनाया जा रहा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टील ब्रिज का निर्माण हो रहा, 450 मीटर लंबे ब्रिज का 72 मीटर से ज्यादा हिस्सा बनकर तैयार

➡मुरादाबाद-सपा नेता जावेद अली का पुलिस पर बड़ा आरोप, कुंदरकी उपचुनाव को लेकर पुलिस पर बड़ा आरोप, थाना प्रभारी बीजेपी के पन्ना प्रमुख बने हैं- जावेद अली, डीएम,SSP सरसंघचालक कार्यवाह बने हुए हैं-जावेद अली, पुलिस प्रशासन जनता पर दबाव डाल रहा है-जावेद अली, मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है-जावेद, ‘फर्जी वोटिंग के लिए लोगों की आईडी,आधार कार्ड जमा करा रहे’, प्रत्याशी पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं-जावेद अली

➡संभल -राम गेहूं बीज कंपनी की जिले में बड़ी छापेमार करवाई, जिले में कंपनी के अधिकारियों ने तीन जगह माराछापा, अधिकारियों ने कृषि अधिकारी के साथ 3 जगह माराछापा, तीनों जगह से छापे के दौरान गेहूं के बीज हुए बरामद, कॉपीराइट एक्ट में गेहूं बीज के 3 हजार कट्टों से ज्यादा बरामद, अधिकारियों ने कॉपीराइट एक्ट में मिले बीज के कट्टे किए सीज, संभल, बहजोई कस्बा तथा अन्य जगहों पर की जा रही करवाई


Related Articles

Back to top button