सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………………. 09.11.2024
➡️ अयोध्या।हर हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष से आज शाम से अयोध्या में शुरू होगी चौदह कोसी परिक्रमा। चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन अलर्ट, परिक्रमा मार्ग पर बालू आदि डालकर मार्ग को किया गया है सुगम।पूरे परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ जगह जगह लोग श्रद्धालुओं के लिए जलपान, भन्डारे और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नि: शुल्क दवा की करते हैं व्यवस्था।🌹
➡️लखनऊ – बिल्डिंग से गिरकर महिला प्रीति तिवारी की मौत मामला, अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत, PGI पुलिस ने फरार पति रविन्द्र द्विवेदी को किया अरेस्ट, रिटायर्ड जज शारदा तिवारी ने आरोपी पर कराई थी FIR, बेटी प्रीति की हत्या का पति रविन्द्र पर लगा था आरोप, गिरफ्तार आरोपी रवींद्र द्विवेदी पीएनबी में लॉ ऑफिसर है, पीजीआई थाना क्षेत्र के अरावली अपार्टमेंट का मामला.
➡️लखनऊ- यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव पर हमला, अखिलेश यादव प्रदेश की जनता के बीच नहीं जाते, उन्हें कैसे उत्तम प्रदेश की उपलब्धि पता चलेगी, जिन्हें विदेश घूमने से ही फुर्सत नहीं है, प्रदेश में क्या हो रहा है, उन्हें कैसे पता चलेग, भाजपा उपचुनाव की सारी 9 सीटें जीत रही है, सपा प्रमुख को देखना है तो जनता के बीच जाना पड़ेगा, उनके पास परिवारवाद के अलावा समय नहीं है, सपा के कार्यकर्ता ही अखिलेश को हराएंगे चुनाव, वह जनता के सवालों के जवाब नहीं दे सकते.
➡️लखनऊ- रेप के आरोपी पर रेप पीड़िता ने लगाए आरोप, केस वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप, बालागंज के रहने वाले ललित गौतम पर आरोप, पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई FIR, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी.
➡️लखनऊ- DPS स्कूल की बस ने कार सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई, कार सवार अशोक सिंह को आई गंभीर चोटें, बस चालक ने कार सवार के साथ किया गाली गलौज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात बस चालक पर FIR, पुलिस बस नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश में जुटी.
➡️लखनऊ- शहर के 11 प्रमुख चौराहों का री-मॉडलिंग करेगा LDA, एलडीए 10 करोड़ रूपये की लागत से करेगा री-मॉडलिंग, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सर्वे हुआ शुरू, यातायात में अवरोध बने ट्रैफिक सिग्नल शिफ्ट होंगे, विद्युत पोल होंगे शिफ्ट,हटाया जाएंगे अवैध अतिक्रमण , चौराहों की रोटरी को भी किया जाएगा री-डिजाइन, मानकों के अनुसार किये जाएंगे सड़क सुरक्षा के उपाय
➡️लखनऊ- निजी अस्पताल में 10 साल के बच्चे की हुई मौत, बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत, गाजीपुर थाना क्षेत्र में है जनकल्याण आई हॉस्पिटल, आंख के ऑपरेशन के लिए बच्चे को लगाया इंजेक्शन, होश ना आने पर दूसरे अस्पताल में गुपचुप भेजा था, सुबह से शाम तक परिजनों को करते रहे गुमराह, देर रात चैतन्य हॉस्पिटल ने किया मृत घोषित, सुल्तानपुर से इलाज के लिए लखनऊ लाए थे परिजन, गाजीपुर थाने के जनकल्याण आई हॉस्टल में किया हंगामा.
➡️कन्नौज – 21 साल पुराने हत्या के मामले में 6 को उम्रकैद की सजा, रंजिश के चलते की थी युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपियों को एडीजे प्रथम एफटीसी ने सुनाई सजा, मामले के 8 आरोपियों में एक की हो चुकी मौत, एक आरोपी की अलग से चल रही कोर्ट में सुनवाई.
➡️झांसी- सिपाही ने चिरगांव थाना प्रभारी पर लगाए आरोप, आरोप लगाते हुए सिपाही ने जमकर काटा हंगामा , सिपाही को पुलिस ने लिया हिरासत में, चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस लाइन में तैनात है सिपाही देवेंद्र यादव, थाना प्रभारी पर लगाया फर्जी केस में फंसाने का आरोप, झांसी के चिरगांव थाने का मामला
➡️उन्नाव- आपसी विवाद में दो गुट आपस में सड़क पर भिड़े, दबंग युवकों में से एक ने मारपीट के दौरान की फायरिंग, दबंगों ने उद्भव नाम के युवक के पेट में मारा चाकू, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल को भेजा, भीड़ ने फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस को सौंपा, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले की घटना.
➡️रामपुर – पुरानी रंजिश को लेकर महिला की निर्मम हत्या, हत्यारों ने कार से कुचलकर महिला की हत्या की, घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, दोपहर में दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई थी मारपीट, मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के 5 लोग हैं घायल, थाना सैफनी इलाके के किशनपुर गांव की घटना.
➡️श्रावस्ती- श्रावस्ती में शिकारियों ने ली मासूम हिरण की जान, लाठी डंडों से पीट कर मारने का आरोप, शिकारी के हमले से घायल हिरन आबादी में घुसा, गांव में पहुंचते ही हिरण की हुई मौत, घटनास्थल पर वन विभाग, पुलिस की टीम मौजूद, हरदत्त नगर गिरंट के मनिहार तारा खुशामद पुर की घटना.
➡️सोनभद्र- करंट की जद में आने से युवक की मौत , समर्सिबल का स्विच ऑन करने पर उतरा करंट, परिजनों ने आनन फानन में CHC में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने युवक को देखते ही किया मृत घोषित, जुगैल थाना क्षेत्र के खेवन्दा की घटना.
➡️बस्ती- विधुत विभाग की लापरवाही के चलते गई बुजुर्ग की जान, ग्यारह हजार हाईटेंशन तार गिरने से बुजुर्ग की मौके , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव की घटना.
➡️बरेली- अनियंत्रित कैंटर ने किसान को रौंदा, किसान का सिर धड़ से कटकर हुआ अलग, गुस्साएं लोगों ने जमकर किया हंगामा, सड़क पर जाम लगाने का किया प्रयास, सिरौली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बिजनौर- नाबालिग मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, नाबालिग 2 युवकों ने किया बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में किया भर्ती, थाना कोतवाली देहात के मंडी समिति का मामला.
➡️हरिद्वार – हरिद्वार में होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विदेशी नागरिकों की सूचना न देना पड़ गया महंगा., लिथुनिआ रिपब्लिक,नींदरलैंड के नागरिक थे मौजूद, गंगा विहार कॉलोनी के होटल स्काई हाईट्स का मामला.