अयोध्याउत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

बड़ी खबरें….* 31.10.2024

➡लखनऊ- बंथरा इंस्पेक्टर राम सिंह पर लगा घूस लेने का आरोप, इंस्पेक्टर पर लगा आरोपियों की मदद करने का आरोप , कल्लन खेड़ा गांव में पिटाई से दीपक लोधी की हुई मौत, घटना के आक्रोशित परिजनों ने बंथरा थाने का घेराव किया , परिवार ने इंस्पेक्टर राम सिंह पर लगाया घूस लेने का आरोप , ACP विनय द्विवेदी ने जांच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश

➡लखनऊ- भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को धमकी , पत्र में अखिलेश यादव का पुतला फूंकने पर नाराज़गी, तुम्हें भी इसी तरीके से फूंक दिया जाएगा- पत्र, सरकारी आवास तिलक मार्ग में भेजा गया पत्र , गाजीपुर निवासी श्यामसुंदर के नाम से भेजा गया पत्र , प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी ने रिपोर्ट कराई दर्ज

➡लखनऊ- राजधानी में दीपावली से पहले प्रदूषण का बढ़ा स्तर , लखनऊ में प्रदूषण बढ़ने से हवा की सेहत बिगड़ने लगी ,ताल कटोरा में एक्यूआई 317 रेड जोन में पहुंच गया

➡लखनऊ- सिटी और इलेक्ट्रिक बसों का कल नहीं होगा संचालन, चालकों,परिचालकों की दीपावली की छुट्टी शुक्रवार को , कल नहीं होगा सिटी इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन

➡लखनऊ- संपत्ति विवरण ना देने वाले 34459 कर्मियों का रुका वेतन, प्रथम श्रेणी के 1817 अधिकारियों का वेतन रोका गया, द्वितीय श्रेणी के 4143 अधिकारियों का रोका गया वेतन , तृतीय श्रेणी के 22188,चतुर्थ श्रेणी के 6311 कर्मियों का वेतन रुका,14 प्रतिशत बड़े अफसर ने भी नहीं दी संपत्ति की जानकारी

➡मेरठ ब्रेकिंग- SSP विपिन ताडा ने 5 सिपाही किये निलंबित, शराब पीकर हंगामा करने वाला सिपाही निलंबित, ट्रैफिक सिपाही दीपक ने शराब पीकर किया हंगामा, डायल-112 में तैनात 4 सिपाही भी निलंबित किये , तैनाती के दौरान वाहन लेकर गायब मिले थे सिपाही, ड्यूटी में लापरवाह सिपाहियों पर SSP का एक्शन

➡बागपत- नरेंद्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार कर किया खुलासा, पुलिस ने हत्या आरोपी से डंडा किया बरामद, शराब पीने में झगड़े में डंडा मारकर की थी हत्या, बड़ौत पुलिस ने किया नरेंद्र की हत्या का खुलासा

➡बदायूं – किन्नर की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप, , धारदार हथियार से किन्नर की निर्मम हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा , बिनावर थाना क्षेत्र की नई बस्ती का मामला

➡फतेहपुर – देर रात आपसी कहासुनी में दो पक्षों में हुई मारपीट, चाकूबाजी के दौरान एक युवक की हत्या, दूसरा घायल,युवक की हत्या से परिजनों में मचा हडकंप, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास इलाके का मामला

➡प्रयागराज -7 नवंबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का दौरा, 13 अखाड़ों के साधु संत मेला क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण, मेला अधिकारी भी अखाड़ों के साथ निरीक्षण में होंगे शामिल,सेक्टर 20 में अखाड़ों को भूमि आवंटित करने की तैयारी, 12 नवंबर से अखाड़ों को मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन होगा

➡नोएडा – सेक्टर 49 थाना पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ ,, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल , पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया , आरोपियों से 2 तमंचे और चोरी की 2 बाइकें बरामद , लूट की दर्जनों घटनाएं कर चुके गिरफ्तार आरोपी , सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस से मुठभेड़

➡मेरठ – ई-रिक्शा के नंबर पर अफसरों ने चलाई इनोवा कार, जांच में पेट्रोल कार, लॉगबुक में डीजल का भुगतान, राजकीय निर्माण निगम की शामली इकाई में घोटाला, 3 अफसर, एक ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आंकिक वीरेन्द्र ने रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी फर्मे बनाई, वीरेन्द्र सिंह बरेली की विद्युत इकाई में फिलहाल तैनात, जांच के बाद अब विजिलेंस थाने में दर्ज कराया गया केस

➡बागपत- छेड़छाड़ करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक ने युवती के साथ की थी छेड़छाड़, पड़ोस के एक युवक ने घर में घुसकर की थी छेड़छाड़, युवती के पिता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की थी घटना

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, दीपावली की देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं दी, रोशनी के दिव्य उत्सव पर सौभाग्यपपूर्ण जीवन की कामना की, हर किसी के स्वस्थ, सुखमय जीवन की कामना करता हूं, मां लक्ष्मी,भगवान गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो-PM


Related Articles

Back to top button