उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 29.10.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , लोग इस आयोजन से जुड़ रहे हैं-सीएम योगी, स्वस्थ रहने का ये एक माध्यम है-सीएम, जयंती के मौके पर अलग-अलग आयोजन होंगे-CM, सब के लिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता जरूरी-CM, सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं-सीएम योगी , कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का स्वागत- सीएम , सरदार पटेल देश के स्वतंत्रता सेनानी थे-सीएम, सरदार पटेल जी आज़ादी से जुड़े हुए थे-सीएम योगी, ब्रिटिश सत्ता भारत को अलग-अलग बाटना चाहती थी-सीएम, लेकिन सरदार पटेल जी ने ऐसा नहीं होने दिया-सीएम, अखंड भारत का स्वरूप हम सबके सामने है-सीएम योगी, सभी को अखंडता व सुरक्षा की शपथ लेनी है-सीएम, देश को नुकसान पहुंचाने पर हमें शांत नहीं बैठना चाहिये-CM

➡लखनऊ- पीजीआई की डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला, डिजिटल अरेस्ट करने वालों की कई राज्यों में हुई थी तलाश, हिट एंड रन फॉर्मूले के जरिये अपराधी कर रहे डिजिटल अरेस्ट, इनके गिरोह हिट एंड रन के फॉर्मूले के जरिये भी फंसाते हैं, PGI की महिला डॉक्टर के साथ भी ऐसा ही हुआ था, STF को 5 राज्यों में जांच के बाद गिरोह का पता चला था, अब डिजिटल अरेस्ट पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है, ,अधिकांश मामलों में पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचती है , 1930 पर शिकायत कर कार्रवाई का इंतजार करते रह जाते हैं, डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच करना भी आसान नहीं.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये कड़े दिशा निर्देश, दोषी अफसरों को बचाने वाले जांच अधिकारियों पर नजर, जांच अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई, सीएम योगी ने जांच अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, जांच रिपोर्ट में स्पष्ट लिखें,आरोप सही या फिर निराधार-सीएम, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अफसरों को निर्देश, जांच में दोषी पाए जाने पर अफसर पर होगी कार्रवाई, नामित जांच अधिकारियों की भी जवाबदेही होगी तय

➡लखनऊ- जनवरी माह तक भाजपा को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, संगठन में महिलाओं को मिलेंगे 33 प्रतिशत पद, OBC दलितों को दी जाएगी संगठन में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी , शिकायतों के निपटारे के लिए बनायी जाएगी समिति, एक संयोजक व दो सह संयोजक समिति में होंगे शामिल, 15 नवंबर से शुरू होगी BJP संगठन की चुनाव प्रक्रिया, संगठनात्मक चुनावों की बैठक में बनाई गई रणनीति, इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में बैठक में बनाई गई रणनीति.

➡लखनऊ – लैंडिंग की अनुमति नहीं, 20 मिनट चक्कर काटता रहा विमान, ईंधन खत्म होने की सूचना पर आनन-फानन उतारा गया, अमौसी एयरपोर्ट का रनवे न खाली होने के चलते नहीं मिली अनुमति, कल एयर इंडिया के विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, अनुमति न मिलने पर एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा, इसी बीच पायलट को विमान में ईंधन खत्म होने की आशंका हुई, पयलट ने एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी इसके बाद विमान लैंड किया.

➡लखनऊ- रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी ने दिखाई झंडी , सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी , CM आवास से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक राष्ट्रीय एकता दौड़, सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिलाई शपथ, त्योहारों के चलते 31 की जगह 29 अक्टूबर को दौड़ का आयोजन.

➡कानपुर- यर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या का मामला, एकता गुप्ता की हत्या का रविवार को पुलिस ने किया खुलासा , कानपुर के सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की हुई थी हत्या, मामले को लेकर पुलिस की कहानी में कई झोल दिख रहे हैं, 32 साल की एकता गुप्ता के साथ साजिश हुई, ऑफिसर्स क्लब में जिंदा पहुंची थी या मर्डर के बाद वहां गाड़ा गया?, ऑफिसर्स क्लब में लड़कियों का काफी आना रहता है, कौन लेकर आता था लड़कियों को और किसके लिए ?, क्या जिम ट्रेनर इस “गंदे काम” का हिस्सा था ? , एकता को क्या किसी अधिकारी की करतूत पता चल गई थी ?, या कहानी वही सच है जो पुलिस कह रही है, लेकिन कुछ तो है जिस पर से ध्यान भटकाया जा रहा है, राज वहीं छिपा है जिस ऑफिसर्स क्लब में लाश मिली, खास बात ये है इस ऐशगाह में सीसीटीवी भी नहीं लगा, सवाल जिनके जवाब अभी भी तलाशने बाकी हैं, कार छोटे गेट से अंदर गई, जिसकी चौड़ाई कार से छोटी है, ऑफिसर्स क्लब परिसर में कोई कैमरा क्यों नहीं?, शहर भर में भले ही सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा हो, लेकिन ऑफिसर्स क्लब परिसर में कोई कैमरा नहीं लगा है, परिसर में सन्नाटा भी रहता है। यह सुरक्षा में चूक है, जिम ट्रेनर की तरह कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है, पुलिस के गुडवर्क की कहानी में सवाल उठ रहे हैं

➡कन्नौज- दीपावली को लेकर सड़क पर उतरे डीएम, एसपी, डीएम शुभ्रान्त कुमार, एसपी अमित कुमार ने किया पैदल गश्त, बाजार, बस स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों का किया गश्त, आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा, सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये किया प्रेरित, एक दूसरे के साथ मिलकर पर्व मनाने की अफसरों ने की अपील.

➡बस्ती- 5 साल से पीड़ित शैलेश काट रहा अधिकारियों के चक्कर, दबंग पट्टीदार पीड़ित के स्कूल का गंदा पानी उसके खेत में गिरा रहे , बार-बार शिकायत के बाद भी थाने से फर्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप, पीड़ित ने SP से मिलकर की फिर से कार्रवाई की मांग, दबंग पट्टीदारों द्वारा पीड़ित की जमीन कर भी किया गया कब्जा, कब्जे में स्पष्ट रिपोर्ट होने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई, पैकोलिया थाना क्षेत्र के पूरा पैकोलिया गांव का मामला.

➡पीलीभीत- मंडी में FCI के क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी, किसान नेता में मारपीट, केंद्र पर धान तुलवाने के बदले 150 रुपए प्रति क्विंटल की मांग, पैसे न देने पर केंद्र पर विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल, FCI के प्रबंधक, मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला के इशारे पर उगाही, पूरनपुर मंडी में क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा किसानों का धान, सीधी खरीद कर मिलर्स ने टैक्स चोरी कर लगाया अवैध स्टॉक, पूरनपुर में मिलर्स, मंडी सचिव की मिलीभगत से खरीद में भ्रष्टाचार.

➡ललितपुर- ललितपुर में निवेशकों को ठगने वाली LUCC की ED जांच शुरू, निवेशकों से 300 करोड़ ठगी का है आरोप, मनी लॉन्ड्रिंग का केस , ललितपुर से उत्तराखंड सहित 9 राज्यों तक फैला ठगी का जाल, ललितपुर जिले में एक दर्जन मुकदमा ठगों पर है दर्ज, पुलिस अभी तक एक दर्जन ठगों को भेज चुकी जेल , फर्जी दस्तावेजों से कम समय में रकम दोगुना करने की लालच, दर्जनों ठगी करने वाले एजेंट अभी भी घूम रहे बाहर, मुख्य सरग़ना समीर अग्रवाल पर 50 हजार का इनाम घोषित.

➡कानपुर – ग्रीन पार्क में एकता गुप्ता की हत्या का मामला , पीड़ित परिवार पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं,. पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की, ऑफिसर्स क्लब में पहले भी लड़कियां लेकर जाता था, जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर शव दफनाया था , डीएम आवास से सटे ऑफिसर्स क्लब में शव दफनाया, एकता के पति ने कहा मामले में CBI जांच होनी चाहिये.

➡मिर्जापुर- चुनाव में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग ने लागू की व्यवस्था, मझवां उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर कर सकते है चैलेंज, मतदान में गड़बड़ी की आशंका पर 2 रुपये जमा कर जांच करा सकते हैं , मतदाता अपने स्थान पर हुई गलत वोटिंग को कर सकते है चैलेंज, महज दो रुपये की रसीद कटा कर करा सकते है जांच, चैलेंज गलत मिलने पर धनराशि होगी जब्त, दर्ज होगा मुकदमा.

➡पीलीभीत – शहर के नामचीन दो ज्वैलर्स ने की टैक्स की चोरी, झंकार ज्वैलर्स ने 15 करोड़ के सेल टैक्स में दिए 3 हजार, मॉडर्न ज्वैलर्स ने 9 करोड़ के सेल टैक्स में दिए 1 लाख, ज्वैलर्स ने ग्राहकों को कच्चा बिल पकड़ाकर टैक्स चोरी किया, सर्राफा कारोबारी शोरूम में सामान का बिल नहीं दिखा सके, GST की टीम ने माल किया जब्त, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, GST की टीम को दस्तावेज खंगालने पर मिली भारी गड़बड़ी, पीलीभीत शहर के झंकार, मॉर्डन ज्वेलर्स ने की टैक्स चोरी.

➡बुलंदशहर- पंचायत से जवासा गांव के प्रधान का अपहरण, पंचायत से जवासा ग्राम प्रधान राहुल गौतम का अपहरण , दिल्ली पुलिस के दारोगा पर आरोप,परिजनों ने किया हंगामा, दारोगा ने प्रधान पर दो बहनों के अगवा का आरोप लगाया, दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद पथराव भी हुआ, औरंगाबाद इलाके के जहांगीराबाद मार्ग का मामला.

➡सहारनपुर – डांसर ने अपहरण कर गैंगरेप, छत से फेंकने का लगाया आरोप, SSP को प्रार्थना पत्र देकर 4 युवकों पर गैंगरेप का आरोप, दूसरी मंजिल से नीचे फेंककर जान से मारने का प्रयास- पाड़िता, नीचे फेंकने से युवती के एक पैर की हड्डी तक टूट गयी, छोटे भाई को हत्या की धमकी दी गई है- पीड़िता , SSP ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये , मेलों, डांस पार्टियों में डांसर का काम करती है पीड़िता, मेले, अन्य कार्यक्रमों में आरोपियों से हुई थी मुलाकात, आरोपी अपने साथ डांस पार्टियों में ले जाने लगे- पीड़िता, इस बीच देह व्यापार में धकलने का प्रयास किया- पीड़िता.

➡गोरखपुर – पीएम मोदी आज एम्स में दो सेवाओं का करेंगे लोकार्पण, वर्चुअल माध्यम से करेंगे सेवाओं का लोकार्पण, नेत्र रोग विभाग में कॉर्नियल प्रत्यारोपण सेवाओं का लोकार्पण, दंत रोग विस्तार का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, CM योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे, दोपहर 12.30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी, प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रहेंगे मौजूद, सांसद रवि किशन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, एम्स आडिटोरियम में होगा कार्यक्रम.

➡संभल- ई रिक्शा चालक काफ़ी दिनों से कर रहा था छात्रा को परेशान, मिशन शक्ति अभियान में बांटे गए नंबर पर छात्रा ने किया संपर्क, प्राप्त नंबर पर छात्रा ने भेजा आरोपी का फोटो, मिशन शक्ति टीम ने फोटो के आधार पर किया आरोपी को अरेस्ट, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत- बुखार से एक ही परिवार में 3 बच्चों की मौत से फैली दहशत, तीनों मृतक बच्चों की उम्र 4-5 वर्ष के बीच, गांव में मचा हड़कंप, मलेरिया टीम ने गांव में पहुंचकर बुखार पीड़ितों का सैंपल लिया, घर-घर बुखार की चपेट में लोग, तीन मौतों के बाद पहुंची टीम, थाना बरखेड़ा इलाके के जारकल्लिया गांव में बुखार से 3 मौतें.

➡संभल – दिव्यांग युवती से वीडियो बनाकर दुष्कर्म का आरोप, दिव्यांग युवती ने दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, युवती की तहरीर पर 1 महिला सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज, दुष्कर्म की घटना का स्थान नोएडा बताया जा रहा, चंदौसी कोतवाली में हुआ दुष्कर्म का केस दर्ज.

➡मिर्जापुर – आयुक्त ने मंडी परिषद के 7 अफसरों पर की कार्रवाई, मंडी परिषद के उप निदेशक को दी प्रतिकूल प्रविष्ठि, 6 अफसरों से मांगा गया स्पष्टीकरण, भदोही के BSA, सोनभद्र के आरईडी अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण, आरओ खनन विभाग समेत अन्य अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण.

➡शामली- राहुल खट्टा का अवैध हथियार संग वीडियो वायरल, खुद को BJP नेता बताने वाले सभासद का वीडियो, पूर्व में भी राहुल पर कई मुकदमे हैं दर्ज, राहुल खट्टा नाम से क्षेत्र में जाना जाता है सभासद, थाना कांधला क्षेत्र के एलम नगर पंचायत का है सभासद.

➡कन्नौज- नाबालिग से रेप के आरोपी के भाई की जमानत निरस्त, आरोपी नवाब के भाई नीलू यादव की निरस्त की जमानत, नीलू यादव की गैंगस्टर कोर्ट ने निरस्त की जमानत, नीलू यादव पर है रेप केस में साक्ष्य मिटाने का केस, नवाब सिंह यादव का छोटा भाई है नीलू यादव.


Related Articles

Back to top button