
➡️ फूलपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर FIR दर्ज
➡️ मध्यप्रदेश।सीएम मोहन यादव ने सड़क किनारे टी स्टॉल पर बनाई चाय।
➡️ बिहार ।पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने धमकी, लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिलने का दावा…पप्पू यादव ने DGP से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
➡️ संभल।यूपी में निकाह के बाद छुआरे बांटे जा रहे थे। कुछ युवकों ने छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश की। लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई। विवाद शुरू हुआ। भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहुंचकर युद्ध काबू में किया।
➡️ दिल्ली।भाजपा ने महाराष्ट्र में छोटे दलों को भी साधा, केंद्रीय मंत्री अठावले समेत चार दलों को चार सीटें दीं।
➡️ दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्रीय रेलों के सहयोग से निम्नलिखित त्यौहार विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी। डिटेल फोटो में देखिए..
➡️ बांदा।हत्या आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।कल फरसे से वार कर की गई थी शिवपूजन वर्मा की हत्या ।तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, पुलिस ने गठित की थी टीमें।कमासिन थाना अंतर्गत कमासिन कस्बे का मामला.
➡️ हरियाणा।बाबा मुकुटनाथ सिद्ध मंदिर पहुंचे सीएम योगी।मुख्यमंत्री योगी ने विधि-विधान से किया दर्शन-पूजन।हरियाणा के कैथल में है नाथ पंथ की पावन स्थली।पूज्य संतों के आगे नतमस्तक हुए मुख्यमंत्री योगी ,दर्शन-पूजन के दौरान योगी बालकनाथ भी रहे मौजूद।
➡️ मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में भारत का डंका।भारत की रेचल गुप्ता बनी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024।भारत से पहली बार किसी सुंदरी ने जीता है यह अवॉर्ड।
➡️ मथुरा ।प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता मथुरा में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन ट्रायल महमूरगंज के निवेदिता शिक्षा सदन स्थित साई सेंटर में हुआ। ट्रायल में 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 26 खिलाड़ियों ने प्रादेशिक कुश्ती के लिए क्वालिफाई किया। इसमें पुरुष वर्ग में 17 और महिला वर्ग में 9 खिलाड़ी खेलेंगे।
➡️ लखनऊ।प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी है। एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं।
➡️ कानपुर की बहुचर्चित जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले के मास्टरमाइंड हरींद्र मसीह को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरींद्र मसीह बीते तीन महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने इसके सिर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. हरींद्र मसीह कानपुर सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मैरी एम मैरी स्कूल के कंपाउंड की खाली पड़ी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के षड्यंत्र में शामिल था. इस जमीन की कीमत वर्तमान में एक हजार करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
➡️अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक आगामी 3 नवंबर रविवार 2024 रामपति बलभद्र प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में मध्यान 12:00 बजे आहूत की गई है,जिसमें जनपद अयोध्या के परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में मिल्कीपुर ब्लॉक का गठन भी किया जाएगा। तथा जनपद के संगठन के पदाधिकारियो के कार्य की भी समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि इंद्रप्रकाश तिवारी पूर्व कमिश्नर जीएसटी रहेंगे। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत ने दी तथा सभी से आग्रह किया है कि उक्त बैठक में समय से पहुंचकर अपना सुझाव और विचार देने का कष्ट करें। बैठक में परिषद को मजबूत करने और उसके विकास एवं समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।जिससे सवर्ण समाज की निरंतर हरास और समाज के लगातार हो रहे पतन और संस्कार विहीन समाज पर चिंता की जायेगी।
➡️ अयोध्या। दीवाली पर मिट्टी के दियों की भारी मांग,शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग खरीद रहे मिट्टी के दिये,चायनीज झालरों एवं पटाखों को खरीदने से लोगों ने किया किनारा