उत्तरप्रदेश

  • ताजा खबरें शेखर न्यूज www . shekhar news.com पर भी पढ़े
  • एक दिन में 50 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, 2 के बदले रूट; जांच एजेंसियां अलर्ट

भारतीय विमानन कंपनियों की तरफ से संचालित कम-से-कम 50 विमानों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उनमें से दो का मार्ग बदल दिया गया। 14 दिनों में 380 से अधिक उड़ानों को इस तरह की झूठी धमकियां मिली हैं। इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ज्यादातर धमकियां इंटरनेट मीडिया के जरिये दी गईं

Hero Image
50 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली, शेखर सूत्रों के अनुसार: भारतीय विमानन कंपनियों की तरफ से संचालित कम-से-कम 50 विमानों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उनमें से दो का मार्ग बदल दिया गया। 14 दिनों में 380 से अधिक उड़ानों को इस तरह की झूठी धमकियां मिली हैं। इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ज्यादातर धमकियां इंटरनेट मीडिया के जरिये दी गईं। अकासा एयर ने कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिला और गहन निरीक्षण के बाद सभी विमानों को परिचालन के उपयुक्त पाया गया।

इंडिगो की 18 और विस्तारा की 17 उड़ानों को धमकी मिली। एक अधिकारी ने बताया कि धमकी के बाद इंडिगो की कम-से-कम दो उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। पुणे से जोधपुर की उड़ान को अहमदाबाद और कोझिकोड से दम्मम (सऊदी अरब) की उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया।

10 दिनों में चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

पिछले 10 दिनों में यह चौथी बार है, जब जोधपुर हवाई अड्डे पर लैंड करने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट की अहमदाबाद में लैंड कराई गई और सुरक्षा जांच के बाद धमकी फर्जी निकली प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है संभवतः एक आरोपी गिरफतार हुआ है प्रशासन ने सोशल मीडिया को आगाज किया है कि उक्त अफवाहों को तूल न दे

बने रहे हमारे साथ wws.shekhar.news.com पर

धीरेश त्रिवेदी ब्यूरो प्रमुख लखनऊ मंडल,,, प्रदेश सचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button