
➡लखनऊ-सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा, आगामी त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली,भैया दूज पर्व को लेकर समीक्षा, 5 केडी सीएम आवास पर सीनियर अधिकारी मौजूद, मुख्य सचिव,डीजीपी,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद, जिलों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, ACS होम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद , बहराइच की घटना के बाद सीएम की बड़ी बैठक जारी
➡लखनऊ-9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन जारी, गुरूवार को 37 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र, अब तक कुल 71 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन, 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच,30 को नामवापसी, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा
➡लखनऊ-लखनऊ की गाजीपुर पुलिस का बड़ा कारनामा, 7 साल से कम सजा वाली धारा में गिरफ्तारी की, लखनऊ के स्पेशल CJM कुंवर मित्रेश कुशवाहा ने फटकारा, लखनऊ पुलिस के विवेचक केशव झा को कोर्ट की नोटिस, अभियुक्त शुभेंद्र तिवारी को तत्काल जमानत दी, पुलिस का रिमांड भी खारिज, नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की लखनऊ पुलिस ने अवमानना की, स्पेशल CJM ने भरी कोर्ट में लखनऊ पुलिस को लताड़ा, संविधान के आर्टिकल 21 का उल्लंघन हुआ-कोर्ट, 3 दिन में पुलिस कमिश्नर के माध्यम से कोर्ट ने तलब किया
➡लखनऊ-सोनभद्र के 100 शैय्या अस्पताल के मामले में जांच, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा था, डिप्टी CM ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया जांच अधिकारी
➡लखनऊ-पूर्व सांसद अतुल राय की जेल ट्रांसफर का आदेश, वाराणसी जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल हुआ ट्रांसफर, फतेहगढ़ सेंट्रेल जेल शिफ्ट किए जाएंगे अतुल राय
➡लखनऊ-कंसल्टशाह फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर कार्रवाई, ईडी लखनऊ ने 50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की , UPSIDC और HDFC बैंक धोखाधड़ी मामले में संपत्ति कुर्क, ईडी ने अनाधिकृत लेनदेन मामले में जांच शुरू की थी , रुपये निकालने के लिए ग्राहक के विवरण में हेरफेर किया था
➡लखनऊ-भाजपा नेता स्वाति सिंह ने किया दावा, कांग्रेस-सपा गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा-स्वाति, यह गठबंधन 2027 तक नहीं चलने वाला है-स्वाति, उपचुनाव में कांग्रेस को सीटें न मिलना इसी का संकेत-स्वाति, उपचुनाव में अधिकतम सीटों पर बीजेपी जीतेगी- स्वाति
➡लखनऊ-अतीक के बेटे उमर को मनी लांड्रिंग मामले में जमानत, सजा से ज़्यादा समय जेल में बिताने पर मिली ज़मानत, 50 हजार रुपए के मुचलके पर मिली जमानत, सीबीआई स्पेशल कोर्ट से उमर अहमद को मिली जमानत, अभी जेल में रहेगा उमर,कई अन्य मामलों में आरोपी है उमर, लखनऊ जेल से कोर्ट में पेशी पर लाया गया था उमर
➡लखनऊ-सोनभद्र के 100 शैय्या अस्पताल के मामले में जांच, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा था, डिप्टी CM ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया जांच अधिकारी
➡मिर्जापुर-मझवा उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक नियुक्त, निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षक किये नियुक्त, चुनाव सम्बन्धी गड़बड़ी को लेकर होगी मुलाकात, जन सामान्य से सुबह से शाम तक होगी मुलाकात, फोन नम्बरों पर भी दे सकते है जानकारी, अष्टभुजा गेस्ट हाउस में होगी प्रेक्षकों से मुलाकात
➡नोएडा -इनकम टैक्स विभाग की उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई , पूर्व प्रमुख सचिव राकेश बहादुर के ठिकानों पर छापेमारी , MI बिल्डर के 26 ठिकानों पर छापेमारी , लखनऊ के 22, नोएडा के चार ठिकानों पर छापेमारी, ग्रेटर नोएडा, नोएडा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी, ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में रहते हैं राकेश बहादुर, बिल्डर की लाइजिंग का काम देख रहे थे राकेश बहादुर, बिल्डर और राकेश बहादुर के बीच कई ट्रांजेक्शन मिले, सभी ठिकानों से टैक्स चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज मिले
➡कौशाम्बी -DM ने 23 अफसरों का वेतन, आवासीय भत्ता रोका, रात्रि प्रवास नहीं करने वाले 23 अफसरों पर नकेल, शाम होते ही मुख्यालय छोड़ने पर DM ने की कार्रवाई, व्हाट्सएप्प पर लाइव लोकेशन नहीं देने पर कार्रवाई, गलत लोकेशन भेजने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई, DM के एक्शन के बाद लापरवाह अफसरों में हड़कंप
➡सहारनपुर -सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता में बैठक, जिला विद्युत समिति की हुई बैठक, जर्जर तार, टूटे हुए विद्युत पोल बदलवाएं-सांसद, विद्युत विभाग कराएं निर्बाध बिजली आपूर्ति-सांसद, ‘बनाई जाए बिजनेस प्लान 2025-25 की कार्ययोजना’, कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक , बैठक में कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन भी रहीं मौजूद , जिला प्रशासन, विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
➡सीतापुर-विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल, मारपीट की घटना में कई लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में ले जाकर कराया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुटी, सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡वाराणसी-स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मंत्री रविंद्र जायसवाल का औचक निरीक्षण, स्टेडियम का नाम सही से न लिखे जाने पर लगाई फटकार, मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लगाई फटकार, डॉ संपूर्णानंद का नाम लिखे जाने का दिया निर्देश, नाम बदलने को लेकर वाराणसी में विपक्ष ने काटा था हंगामा , मंत्री ने नाम बदलने की खबरों का किया था खंडन, अधिकारियों को डॉक्टर संपूर्णानंद का नाम लिखने का दिया निर्देश
➡बुलंदशहर -जिला कारागार में भी मनाया गया अहोई अष्टमी पर्व, बंदी महिलाओं ने व्रत रखकर अहोई माता की पूजा की, पुत्रों को तिलक एवं आरती कर जल ग्रहण किया गया, 45 महिला बंदियों ने अहोई अष्टमी का व्रत रखा, 1 मुस्लिम महिला ने भी महिला बंदियों के साथ मिलकर पूजा की
➡चित्रकूट -डिग्री कॉलेज में हरे पेड़ों की हुई अवैध कटाई, बिना परमीशन काटे जा रहे बेशकीमती हरे पेड़, चित्रकूट इन्टर कॉलेज में काटे जा रहे बेशकीमती पेड़, कॉलेज स्टाफ की मिलीभगत से काटे जा रहे है , वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई की कह रहे बात, कर्वी शहर मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कॉलेज का मामला
➡बांदा -चकबन्दी कोर्ट का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, 25 हजार की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा, पत्रावली निस्तारण हेतु किसान से की 25 हजार की मांग, योजनाबद्ध तरीके से टीम ने पेशकार को किया गिरफ्तार, जमील खान की शिकायत पर पेशकार रामचंद्र पर कार्रवाई, टीम प्रभारी सहित 11 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
➡गाजीपुर-विजिलेंस, बिजली विभाग की संयुक्त टीम की छपेमारी, बिजली चोरी में 16 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज, अधिशाषी अभियंता ने छापेमारी की कार्रवाई की पुष्टि की, नूरुद्दीनपूरा, निगाहीबेग, टाउनहाल के घरों को किया चेक, चंपियाबाग़, सरायगली के 346 से ज्यादा घरों को किया चेक, 200 घरों का बिजली बिल जमा न होने से बत्ती गुल, 6 लाख 10 हजार का वसूला गया बकाया बिजली बिल
➡मुजफ्फरनगर-टिकौला ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया, विकास कार्यों से वंचित होने पर चुनाव का बहिष्कार, हाईवे पर गांव का कट ना मिलने से भी नाराज ग्रामीण, ग्रामीणों ने गांव में मतदान नहीं के पोस्टर भी लगाए, पोस्ट में लिखा “जब काम नहीं तो मतदान नहीं” , जनप्रतिनिधि, प्रशासन से ग्रामीण कर चुके शिकायत, मीरापुर विधानसभा के टिकौला गांव का मामला
➡अलीगढ़ -भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की दबंगई, भाजपा की सदस्यता के लिए दुकानदार को पीटा, मारपीट के दौरान गनर ने जेल भेजने की धमकी दी, जबरन भाजपा की सदस्यता दिला रहे थे विधायक , विरोध पर MLA,गनर ने मारपीट की,गाली-गलौज किया, पीड़ित ने इगलास थाने में मुकदमा के लिए दी तहरीर
➡गाजियाबाद-युवकों को डेट पर बुलाकर ठगने वाले गैंग का खुलासा, 3 लड़के और 5 लड़कियां गिरफ्तार की गई, लड़कियां डेटिंग एप के जरिए लड़कों बुलाती थी, जिस कैफे में बुलाती वो खाने की चीजों के अधिक रेट लगाते, तय मूल्य से अधिक रेट लगाकर लड़कों को बंधक बनाते, लड़कों से फिर जबरन पैसे वसूल लेते थे, कौशांबी के टाइगर कैफे के खिलाफ युवक ने शिकायत की थी, कौशांबी थाना पुलिस ने की है गिरफ्तारी
➡बागपत-डीएम, एसपी की उद्योग बंधु, निवेश पोर्टल मित्र के साथ बैठक, अग्निशमन यंत्र न लगाने वाली फैक्ट्री को किया जाएगा सील,बिजली कनेक्शन काटकर लाइसेंस किया जाएगा निरस्त- डीएम, अधिकारियों को तीन दिन में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश, बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम और एसपी ने ली बैठक
➡मिर्जापुर -बीजेपी प्रत्यासी सुचिस्मिता मौर्या से खास बातचीत, ‘शीर्ष नेतृत्व, जिले के पदाधिकारियों को दिया धन्यवाद’, लड़ाई किसी से नहीं है- सुचिस्मिता मौर्या, परीक्षा की घड़ी सबके सामने आती है- सुचिस्मिता मौर्या, मेरी जनता जीत के प्रति आश्वस्त है- सुचिस्मिता मौर्या , जनता जीत सुनिश्चित करेगी- सुचिस्मिता मौर्या, मझवा की जनता पर पूरा भरोसा- सुचिस्मिता मौर्या, हर परीक्षा की घड़ी कठिन होती है- सुचिस्मिता मौर्या
➡मेरठ -दीपावली त्यौहारों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश, दिवाली पर उपभोक्ताओं को मिलेगी भरपूर बिजली-एमडी PVVNL , एमडी ने 14 जिलों के विद्युत अधिकारियों को आदेश दिया, ब्रेकडाउन को तत्काल अटेंड करने के निर्देश जारी , JE, SDO को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश , विद्युत संबंधी शिकायत के लिए जिलेवार कंट्रोल रूम नंबर जारी
➡जम्मू कश्मीर-सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ, गुलमर्ग के नागिन इलाके में आतंकी हमला, आतंकी हमले में सेना के 2 जवान घायल, आतंकी हमले में एक पोर्टर भी घायल हुआ