उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 17.10.2024

➡लखनऊ, दीपावली से पहले मिलने लगेंगे निशुल्क LPG सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को योजना का मिलेगा लाभ, निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरण का शासनादेश जारी, पिछले वर्ष 1.85 करोड़ परिवार ने उठाया था लाभ , होली-दीपावली पर वितरित होते है निशुल्क LGP सिलेंडर

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, PM मोदी के सहयोग से बेहतरीन सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर-CM, UP उत्कृष्ट कनेक्टिविटी का नया गंतव्य बनकर उभरा-CM, दीपावली से पहले उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार-CM

➡लखनऊ-बहराइच एनकाउंटर पर DGP प्रशांत कुमार का बयान, 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है-DGP, 2 अभियुक्तों को हथियार बरामद करने ले गई थी पुलिस-DGP, 2 अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया- DGP, जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्तों को गोली लगी-DGP, मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद तालिब को गोली लगी-DGP, अब्दुल हमीद, फहीन, अफजाल भी गिरफ्तार हुए-DGP

➡लखनऊ-अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का मामला, गोरखनाथ बाबा की केस वापस की अर्जी पर सुनवाई हुई, हाईकोर्ट अब 15 दिन बाद करेगा केस की सुनवाई, फिलहाल 13 नवम्बर को नहीं होगा मिल्कीपुर उपचुनाव

➡लखनऊ-10 जिलों के 21 गोदामों का कायाकल्प करे योगी सरकार, यूपी राज्य भंडारण निगम द्वारा गोदामों का कायाकल्प होगा, फतेहपुर, गोरखपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, महोबा, हरदोई, गाजीपुर, शाहजहांपुर, बुलंदशहर,गाजियाबाद में गोदामों का होगा कायाकल्प, 15.14 करोड़ की लागत से सभी निर्माण व विकास कार्य होंगे, गोदामों का भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होगा मेकओवर

➡लखनऊ-बहराइच एनकाउंटर पर मंत्री ओपी राजभर का बयान, अपराध करना है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा-राजभर, या ऊपर जाना पड़ेगा या जेल जाना पड़ेगा-राजभर, इसीलिए पुलिस ने पैर में गोली मारी है- राजभर, उनको पकड़ कर और सबक सिखाया जाएगा-राजभर, अभी तो गोली लगी है और कुछ लगेगा- राजभर

➡लखनऊ-मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का बयान, लखनऊ में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर बनेगा-मनोज, सीएम योगी ने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दी-मनोज, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा लखनऊ-मनोज, वृंदावन योजना में 32 एकड़ के विशाल परिसर में होगा-मनोज, एग्जीबिशन सेंटर की 10 हजार लोगों की होगी क्षमता-मनोज, 2 साल में तैयार भव्य कन्वेंशन सेंटर तैनात होगा-मनोज

➡लखनऊ-बहराइच मुठभेड़ पर अखिलेश यादव का बयान, नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर हुआ-अखिलेश , एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर डराने के लिए-अखिलेश, बैलेंस करने के लिए एनकाउंटर होते है-अखिलेश, ये बांटो और राज करो की नीति है-अखिलेश
यूपी सरकार पूरी तरह से नाकाम है- अखिलेश, ये एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही है- अखिलेश, यूपी पुलिस को इन्होंने बिगाड़ दिया- अखिलेश, सरकार दंगा रोकने में विफल रही- अखिलेश, सरकार की विफलता से घटना हुईः अखिलेश

➡लखनऊ-सर सैयद डे पर कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ में आयोजन, कॉन्फ्रेंस में सर सैयद को याद किया गया, सर सैयद अहमद खां स्कॉलरशिप बच्चों को दी गई, कॉन्फ्रेंस में कई मुस्लिम धर्मगुरु हुए शामिल, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी रहे शामिल

➡बहराइच-बहराइच हिंसा को लेकर पूर्व मंत्री यासर शाह की अपील, बहराइच की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें- यासर शाह, प्रशासन की मदद करें, सौहार्दपूर्ण माहौल रखें- यासर शाह

➡बहराइच- एनकाउंटर के बाद का वीडियो, क्यों गोली चलाई पुलिस के ऊपर- पुलिस, अब ऐसी गलती नहीं करेंगे- आरोपी, हम लोग भागना चाह रहे थे -आरोपी

➡सोनभद्र-साधु संत के भेष में लोगों ने महिला को बनाया निशाना, भीक्षा लेने के दौरान महिला को अकेला देख किया बेहोश, महिला के पहने हुए सोने, चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार, पास पड़ोस के लोगों में मचा हड़कंप खोजबीन में जुटे लोग, दो लोग हुए फरार, दो को पकड़ किया पुलिस के हवाले, अनपरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर की घटना

➡मेरठ-स्टंटबाजी रोकने पर दंपति को रौंदने का मामला, जांच करने पहुंचे दारोगा पर दुर्व्यवहार का आरोप, सीओ ने फटकार लगा जांच रिपोर्ट मांगी थी, फटकार के बाद झल्लाये दारोगा पहुंचे थे घटनास्थल, दारोगा पर रिपोर्ट नहीं लिखने गाली गलौज का आरोप, महिला की हो चुकी मौत,पति का चल रहा उपचार, पीड़ित परिवार ने SSP, CM को पत्र भेज शिकायत की, परिजनों ने दारोगा की वीडियो भी अधिकारियों को सौंपी, घटना CCTV में कैद आरोपी अभी तक अरेस्ट नहीं, फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नगला हरेरु का मामला

➡मथुरा -नगर आयुक्त ने खुदवाकर देखी नई पाइप लाइन, डाले गए पाइप की गहराई मानकों के अनुरूप नहीं मिली, मेसर्स सूरज एग्रीकल्चर एण्ड इन्डस्ट्रीज पर लटकी तलवार, नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर की जांच, वार्ड 14 की प्रताप नगर कॉलोनी, राजेश्वरी नगर में जांच , पीवीसी पेयजल पाइप लाइन विस्तार कार्य का चल रहा कार्य

➡मेरठ-न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दे 21 हज़ार ठगे, यूट्यूब का स्टॉफ बताकर धमकी दे डराया गया, वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप के जाल में फंसाया, साइबर ठग लगातार कॉल कर डरा धमका रहे, पीड़ित व्यक्ति ने SSP से की मामले की शिकायत, SSP ने साइबर सेल को मुकदमा दर्ज जांच के आदेश दिये, सदर क्षेत्र स्थित जवाहर आई हॉस्पिटल में कर्मचारी है व्यक्ति

➡सोनभद्र-जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डीएम, एसपी, अन्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश, हर घर नल योजना सोनभद्र के लिए वरदान- मंत्री, योजना से मिलने वाला पानी अमृत के सामान-रविन्द्र, खोदे गए गड्ढों को भरना कार्यदायी संस्था का कार्य-रविन्द्र, यूको फ्रैंडली नीति के तहत होगा पर्यटन का व्यापक विस्तार-मंत्री, बड़ी कंपनियों के जिले में इन्वेस्ट करने पर मिलेगी सब्सिडी-मंत्री, जीरो करप्शन ही मोदी योगी का लक्ष्य- मंत्री रविन्द्र जायसवाल

➡उन्नाव-डीएम और एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, SDM, SHO, फायर एसओ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, अवैध आतिशबाजी भंडारण की सूचना पर छापेमार कार्रवाई, सचिन मिश्रा के घर पर अवैध आतिशबाजी भंडारण को पकड़ा, जांच में नहीं मिला विस्फोटक का कोई लाइसेंस, लगभग 8 कुंटल अवैध आतिशबाजी भंडारण किया ज़ब्त, दीपावली में बेचने के लिए किया था अवैध आतिशबाजी भंडारण, मौरावां थाना क्षेत्र के पट्टीटोला में की गई कार्रवाई

➡मुज़फ़्फ़रनगर-5 साल के बच्चे की गर्दन रेतकर हत्या , खेत से बरामद हुई मासूम की गर्दन कटी लाश, मामा के घर आए मासूम की हत्या से सनसनी, रहस्यमय परिस्थितियों में गायब था मासूम विशाल, नई मंडी के मेघाखेड़ी गांव का रहने वाला था मासूम , मां के साथ ननिहाल में आया हुआ था बच्चा, बहादरपुर गांव के मज़रे खेड़ी वीरान का मामला

➡बिजनौर-आंगनबाड़ी केंद्र में बर्तन धोते हुए बच्चो का वीडियो वायरल, कार्यकर्ता बच्चों को बर्तन धुलने के लिए निर्देशित करती दिखी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, अफजलगढ़ ब्लॉक के गांव जयनगर आंगनबाड़ी केंद्र का मामला

➡कौशांबी-आवास काटने का पीड़ित ने सचिव पर लगाया आरोप, सचिव मुकेश गुप्ता पर बीस हजार रुपये मांगने का आरोप, आवास के नाम पर सचिव ने पीड़ित महिला से मांगी रिश्वत , रुपये नहीं दिए इसलिए आवास से नाम काटा-पीड़ित महिला, नेवादा ब्लॉक के हासिमपुर किनार के सचिव मुकेश गुप्ता पर आरोप, नेवादा ब्लाक के हासिम पुर किनार का मामला

➡झांसी-11 से 24 तक तक चल रहा किन्नरों का सम्मेलन, ऑल इंडिया के किन्नरों ने लिया सम्मेलन में भाग , किन्नरों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस यात्रा निकाली, जीवनशाह मज़ार चढ़ाई चादर, बड़े-बूढ़ों की याद में कार्यक्रम

➡फर्रुखाबाद -कृषक सेवा केंद्र में खाद लेने को लेकर मारामारी, खाद पहुंचने की सूचना पर पहुंची किसान की भीड़, खाद लेने को लेकर हुई जमकर धक्का मुक्की , खाद न मिलने से किसानों की आलू फसल हो रही लेट, बढपुर ब्लॉक के सातनपुर मंडी स्थित कृषक सेवा केंद्र मामला

➡हाथरस-ओयो होटल में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, पुलिस ने मौके से 4 युवतियों को हिरासत में लिया, दिल्ली की रहने वाली है पकड़ी गई चारों युवतियां, पकड़ी गई चारों युवतियों से पूछताछ में जुटी पुलिस, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी का मामला

➡बस्ती-बहराइच, देवरिया में विसर्जन के दौरान बवाल के बाद अलर्ट, बस्ती डीएम और एसपी ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण, 2 प्वाइंट पर बनाया गया कंट्रोल रूम, कैमरे से निगरानी, जिले में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सहित अन्य एजेंसियां एक्टिव, 400 से अधिक स्थानों पर बैठी मूर्तियों का आज विसर्जन, बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट घाट पर मूर्ति विसर्जन

➡मुरादाबाद -कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बयान, हम उप चुनाव जीतेंगे- अविनाश पांडे, भाजपा को भारी मतों से हराएंगे-अविनाश, सीटों के बंटवारे की बात चल रही है-अविनाश, ‘कांग्रेस बड़े भाई के रूप में सपा से अपेक्षा करती है’, ‘वो कांग्रेस को सम्मानजनक रूप से प्रतिनिधित्व दे’

➡बहराइच-बहराइच हिंसा में 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,मो.फ़हीन, मो.तालीम, मो. सरफराज गिरफ्तार, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफज़ल भी अरेस्ट, आरोपियों की तरफ पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जवाबी फायरिंग में 2 आरोपियों को गोली लगी , आरोपी सरफराज, तालिब के पैर में गोली लगी, रामगोपाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

➡कुशीनगर-अनामिका हॉस्पिटल की लापरवाही से गई नवजात की जान, नवजात के इलाज में हॉस्पिटल वालों ने बरती लापरवाही, बच्चे की मौत को हॉस्पिटल ने परिजनों से छुपाया, मृत बच्चें को जिंदा बता कर करते रहे बच्चे का इलाज, हॉस्पिटल ने मृत बच्चे को मेडिकल कालेज किया रेफर, मेडिकल कालेज ने दी जानकारी की पहले ही हो चुकी थी मौत , पीड़ित परिजनों ने बच्चे की मौत के बाद थाने पर दी तहरीर, तमकुहीराज क़स्बे में स्थित अनामिका हॉस्पिटल का मामला

➡कन्नौज-डीआईजी कानपुर जोन पहुंचे तालग्राम थाने, शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस ऑफिस का निरीक्षण, विवेचनाओं के निस्तारण, माल निस्तारण के दिये निर्देश, फोर्स के साथ पैदल गश्त पर भी निकले जोगेंद्र कुमार

➡ललितपुर-फर्जी चिटफंड कंपनी LUCC संचालक समीर अग्रवाल फरार, निवेशकों का अरबों रुपये ठग समीर अग्रवाल के पास जमा, पुलिस ने फरार समीर अग्रवाल पर 25 हजार का ईनाम किया घोषित, निवेशकों, एजेंडों का पैसा खाकर दुबई हुआ फरार , कूटरचित दस्तावेज बनाकर बड़े-बड़े लोगों से कराते थे निवेश, ललितपुर के विभिन्न थानों में समीर के खिलाफ मुकदमें दर्ज, देश के 9 राज्यों में चला रहा फर्जी LUCC, LJCC चिटफंड कंपनी, ललितपुर-टीकमगढ़ पुलिस कई एजेंटों को भेज चुकी है जेल, पुलिस की कई टीमें नटवरलाल ठगों को पकड़ने में लगी

➡दिल्ली-बहराइच एनकाउंटर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है- सुप्रिया, उत्तर प्रदेश में फर्जी मुठभेड़ों की फेहरिस्त है- सुप्रिया, हम यूपी में शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं-सुप्रिया

➡दिल्ली-फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का एक्स पर पोस्ट किया, फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया-कंगना, हम जल्द रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे-कंगना रनौत

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यूपी को सौगात दी, NH-530B पैकेज-4 में फोरलेन सड़क के लिए दी मंजूरी, बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ की दी मंजूरी, बरेली और बदायूं के बीच यात्रियों की आवाजाही होगी आसान, बरेली और बदायूं के बीच यात्रा के समय को कम करेगी, बरेली और मथुरा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी

➡देहरादून-केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुटी उत्तराखंड BJP, बद्रीनाथ सीट हारने के बाद केदारनाथ में BJP की तैयारी, केदारनाथ उपचुनाव में BJP ने 5 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई , BJP प्रत्याशी के नामांकन में दिखेगा का शक्ति प्रदर्शन, CM धामी, दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहेंगे मौजूद, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी को जिम्मेदारी, रेखा आर्य और सौरभ बहुगुणा को भी सौंपी गई जिम्मेदारी, पार्टी हाईकमान ने अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया

➡मुंबई -महाराष्ट्र के मालेगांव में रेल हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 3-4 डिब्बे डीरेल, घटनास्थल पर राहत-बचाव का काम जारी

Related Articles

Back to top button