उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……09.10.2024

➡लखनऊ- लखनऊ में माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास , मंदिर के सामने फेंके गए मांस के टुकड़े , लंबेश्वर मंदिर के गेट के सामने फेंके गए टुकड़े , मांस के टुकड़े देख लोगों में दिखा आक्रोश , जानकारी मिलते ही मंदिर में पहुंचने लगे श्रद्धालु , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस , बाजार खाला क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र का सातवां दिन आज , नौदुर्गा का सातवां स्वरूप होती हैं मां कालरात्रि, माता कालरात्रि की आज होती है पूजा, मां का शरीर काला और दिखने में भयावह होता है, माता की पूजा मन, वचन और शुचिता के साथ करें , मां की पूजा करने से सभी कष्टों से होती है मुक्ति, साधक को सभी सिद्धियों की जल्द हो जाती है प्राप्ति.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अलीगढ़ दौरा आज, दोपहर 12 बजे पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अलीगढ़ के पिसावां में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा आज, दोपहर 15.45 बजे पुलिस लाइन बलरामपुर पहुंचेंगे, दोपहर 15.55 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे सीएम, 4 बजे से विकास कार्यों,कानून व्यवस्था की बैठक, 17.10 बजे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, शाम 6 बजे देवीपाटन मन्दिर तुलसीपुर पहुंचेंगे सीएम

➡लखनऊ- BSP संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज, सुबह 10 बजे मायावती श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी, बहुजन प्रेरणा स्थल दिल्ली में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी

➡कानपुर – जेल से छूटने के बाद इरफान के गुर्गों का आतंक जारी , पूर्व पार्षद मुरसलीन खान उर्फ़ भोलू पर केस हुआ दर्ज, जेल से छूटने के बाद एक और रंगदारी का मुकदमा , शातिर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡रायबरेली- सड़क के किनारे खून से लतपथ पड़ा मिला युवक, घायल युवक के बगल में पड़ी मिली बाइक, एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया गया सीएचसी, युवक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है हादसा, बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा पश्चिम गांव की घटना.

➡रामपुर – बीजेपी जिला अध्य्क्ष के बेटे ने पुलिस से की मारपीट, राज्य कर सचल दल के अफसर संग बदसलूकी भी की, GST के अफसरों ने मामले की थाने में तहरीर दी , 5 नामजद 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस, वाहन छुड़ाने का कई लोग कर रहे थे प्रयास- जॉइंट कमिश्नर , पुलिसकर्मी से मारपीट, अफसरों से अपशब्द कहे- मोहित गुप्ता ,थाना सिविल लाइन पुलिस घटना की जांच में जुटी.

➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस की एक शातिर बदमाश से हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में अभिषेक नाम का शातिर बदमाश घायल , इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज जारी , तमंचा, बाइक व चोरी का सामान 12 हजार रूपए नगद बरामद , ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में घटना को देता था अंजाम , जनरपद की सूरजपुर थाना पुलिस से हुई मुठभेड़.

➡आगरा – पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल के खिलाफ केस दर्ज, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने करवाया मुकदमा , राजकुमार पटेल समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने करवाया है मुकदमा दर्ज, पुरातत्व विभाग दिल्ली समेत कई जगहों पर की थी शिकायत,शिकायत वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी, पुरातत्व अधीक्षक पर लगा है धमकी देने का आरोप , जनपद के जगदीशपुरा थाने में हुआ है मुकदमा दर्ज.

➡कानपुर – डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, चकेरी व महाराजपुर पुलिस टीम की तस्करों से मुठभेड़, दो गांजा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल,नीरज और मनीष दोनों अपराधी मुठभेड में हुए घायल, कब्जे से कई किलो गांजा, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद, डीसीपी पूर्वी द्वारा पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का ईनाम.

➡नोएडा- बहुचर्चित एमटी यूनिवर्सिटी फिर विवादों में आई , एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों में हुआ झगड़ा, फिर चले लात घूसे पढ़ने वाले छात्रों में हुआ झगड़ा ,m एक छात्रा को लेकर कॉलेज में भिड़े दो छात्र गुट , दोनों गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट हाथापाई , छात्रों की हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल , एमिटी यूनिवर्सिटी ने लिया एक्शन 3 छात्र सस्पेंड , क्लासरूम के बाहर छात्रों में हुई जमकर मारपीट , सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी की घटना.

➡सीतापुर – शॉर्ट वीडियो बनाने के दौरान यूट्यूबर की मौत, बीती रात दुर्गा पंडाल में डांस करते समय हुई मौत, 17 वर्षीय विकास डांस करते समय जमीन पर गिरा, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, जनपद के थाना सदरपुर क्षेत्र का है पूरा मामला

➡अमेठी- सड़क पार कर रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर, जोरदार टक्कर से बच्चें की हुई मौक़े पर मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस कार्रवाई में जुटी , घर से दुर्गापूजा देखने निकला था बच्चा, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज ऐंधी का मामला.

➡बदायूं – मजार में धार्मिक पुस्तक जलाने का मामला, आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पकड़ा, मुस्लिम समुदाय से ही निकला आरोपी युवक, गिरफ्तार युवक से 40 ग्राम नशीला पाउडर मिला, आग लगने की वजह से दोनों समुदायों में बढ़ा था तनाव,m बिसौली कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास का मामला.

➡चंडीगढ़- हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक हैट्रिक, विधानसभा की 90 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की, 12 अक्टूबर को नायब सैनी ले सकते हैं शपथ, कांग्रेस पार्टी को चुनाव में मिली 37 सीटें, भाजपा के आठ मंत्री समेत स्पीकर की हुई हार.

➡जम्मू और कश्मीर- जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेस-कांग्रेस को दिया बहुमत, 5वीं बार गठित होगी गठबंधन की सरकार , नेशनल कॉन्फ्रेस ने जीती 42 सीटें, विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली 29 सीटें, उमर अबदुल्ला होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री , 11 या 12 अक्तूबर को ले सकते हैं शपथ.

➡️अयोध्या।18 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल। उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पाल को चौकी हैरिंग्टनगंज, उप निरीक्षक अविनाश प्रताप सिंह को चौकी बारुन, उप निरीक्षक चंद्रहास मिश्र को चौकी सुचितागंज का बनाया गया प्रभारी। उप निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस लाइन से थाना गोसाईगंज, उप निरीक्षक पवन कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइन से थाना इनायतनगर, उप निरीक्षक प्रकाश बाबू मिश्र को पुलिस लाइन से थाना खण्डासा, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना हैदरगंज, उप निरीक्षक राजदेव को पुलिस लाइन से थाना तारुन, उप निरीक्षक ईश्वर चंद्र कौशल को पुलिस लाइन से थाना कुमारगंज, उपनिरीक्षक पवन कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना रुदौली, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना पटरंगा, उप निरीक्षक महेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली अयोध्या, उपनिरीक्षक जुनैद अहमद को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, उप निरीक्षक उपेंद्र उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना खण्डासा, उपनिरीक्षक हर्दोष सिंह को पुलिस लाइन से थाना खण्डासा, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को पुलिस लाइन से महराजगंज, उप निरीक्षक वशीर अहमद को पुलिस लाइन से थाना तारून भेजा गया है। वहीं खण्डासा में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को थाना थाना गोसाईगंज भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button