GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सभासद समेत पांच पर लगा गैंगस्टर एक्ट, ओमप्रकाश हत्याकांड में डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

परसपुर (गोंडा) : नगर पंचायत परसपुर के वार्ड नंबर 10 राजा टोला निवासी ओमप्रकाश सिंह की हत्या के मामले में भाजपा सभासद और उसके तीन बेटों समेत पांच लोगों पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। बीते 19 जुलाई को ओमप्रकाश सिंह पर घर में घुसकर दिनदहाड़े धारदार हथियार से निर्मम हत्या किया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस जघन्य हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह, उनके तीन बेटों धर्मवीर सिंह उर्फ चंदन, बलवीर सिंह उर्फ नंदन, सूरज सिंह और बलगर पुरवा नंदौर निवासी रोहित सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर उदयभान सिंह और उनके बेटों समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने संगठित गिरोह के रूप में साजिश रचकर ओमप्रकाश सिंह की हत्या की थी, जिससे उनके गिरोह का आतंक क्षेत्र में फैल सके। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और इसी के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त नियंत्रण रखा जा सके।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई झेलने वाले आरोपी भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह, उनके बेटे धर्मवीर सिंह उर्फ चंदन, बलवीर सिंह उर्फ नंदन, सूरज सिंह और सहयोगी रोहित सिंह हैं। इन सभी पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ये सभी पहले से गोंडा मंडलीय कारागार में बंद हैं, और इनमें से सूरज सिंह की जमानत याचिका पहले ही अदालत से खारिज हो चुकी है।

हत्याकांड के बाद परसपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को भेजा जिसके बाद एसपी ने डीएम नेहा शर्मा से गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुमति मांगी थी अनुमति मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button