उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें…………….* 01.10.2024

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी कल हरियाणा में फिर करेंगे प्रचार , सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रचार , हरियाणा में कल 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, सुबह 11.45 बजे भिवानी जिले में CM योगी की रैली , दोपहर 1 बजे हिसार अनाज मंडी में CM योगी की जनसभा, दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में जनसभा होगी, शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में CM योगी की जनसभा

➡लखनऊ- UPPCL अध्यक्ष आशीष गोयल ने की कार्रवाई, दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन, वाराणसी,अलीगढ़ तथा बरेली के XEN निलंबित हुए, बरेली के अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद निलंबित, वाराणसी के XEN वीपी कठेरिया भी निलंबित हुए, अलीगढ़ के अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा निलंबित.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी की कल होगी बड़ी बैठक, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक, सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की होगी समीक्षा, भाजपा विधायक,सांसदों के साथ करेंगे बैठक, लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में होगी बैठक

➡मिर्जापुर – गोकसी मामले में 10 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, अस्पताल चौकी इंचार्ज हरीशंकर यादव निलंबित, LIU दरोगा, 5 हेड कांस्टेबल, 2 आरक्षी भी निलंबित, एलआईयू के एक सिपाही को किया गया निलंबित, शहर कोतवाल के विरुध्द होगी सिर्फ प्रारंभिक जांच, सभी संदिग्ध गोमांस को भेजा गया फॉरेंसिक लैब, चौकी से 200 मीटर दूरी पर हो रही थी गोकसी, मौके पर पुलिस फोर्स ने कई घरों में चेकिंग की थी, फ्रीजर में रखा गोमांस भी हुआ था बरामद, सभी संदिग्ध गोमांस फॉरेंसिक जांच को भेजा गया.

➡ग्रेटर नोएडा-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हुआ सफल समापन , 5.5 लाख विजिटर्स का रिकॉर्ड स्थापित किया, उद्यमियों का महाकुंभ देखने पहुंचे विजिटर्स, यूपी में उद्यमियों के लिए खुली भविष्य की राह, मेगा इवेंट में कारोबारियों को मिले करोड़ों के ऑर्डर्स, अब मंडल,जिला स्तर पर भी आयोजित होंगे ट्रेड शो , 25 से 29 सितंबर के मध्य आयोजित हुआ ट्रेड शो, प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को किया गया पुरस्कृत, प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

➡ग्रेटर नोएडा – मोमोज खाने से कई लोग हुए बीमार , करीब एक दर्जन लोग, बच्चे हुए बीमार, एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार , कुछ लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती, एक जगह से सभी ने खाये थे मोमोज, मोमोज खाने से हुई फूड पॉइजनिंग, ग्रेटर नोएडा के ओमिकरोंन सेक्टर की घटना.

➡गाजियाबाद- दिनदहाड़े मासूम बच्ची का हुआ अपहरण, ननिहाल न भेजने पर मामा जबरन ले गया उठाकर, घर के बाहर दादी के साथ खड़ी थी मासूम बच्ची, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, लोनी क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी का मामला.

➡हाथरस- खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल का मामला, 30 साल पहले लापता हुए व्यक्ति का है नरकंकाल, बेटे की शिकायत पर घर के आंगन में हुई थी खुदाई, खुदाई के दौरान मिला था व्यक्ति का नरकंकाल, नरकंकाल की पहचान करने के लिए होगा DNA टेस्ट, पुलिस ने परिजनों का कराया डीएनए टेस्ट, शिकायतकर्ता की मां, 2 भाई, 1 ग्रामीण पर केस हुआ दर्ज, थाना मुरसान क्षेत्र के गिलोंदपुर गांव का मामला.

➡नोएडा – फेलिक्स हॉस्पिटल ने ग्रैंड ज़ुम्बा, योग प्रोग्राम कराया आयोजित, हज़ारों लोगों को स्वास्थ को लेकर किया जागरूक, ज़ुम्बा और योग हृदय रोगों में करता है मदद, फ़ेलिक्स के चेयरमैन डीके गुप्ता ने सुझाए उपाय, लोगों को तनाव, बीमारी से बचने के सुझाए उपाय, तनाव और अनुचित खानपान से होती बीमारिया, हर दिन 30 मिनट योगा, ज़ुंबा करने को कहा, विश्व हृदय दिवस के मौके पर आयोजित किया प्रोग्राम.

➡मैनपुरी – जिले में रोज नए नए पैदा हो रहे झोलाछाप डॉक्टर, 8 वर्षीय बच्चे की गलत इलाज के दौरान हुई मौत, बच्चे को इंजेक्शन लगाने के बाद हुई खून की उल्टियां, उल्टियों के कुछ देर बाद मासूम बच्चे ने तोड़ दिया दम, झोलाछाप डॉक्टर दुकान छोड़ कर हुआ मौके से फरार, बेवर थाना क्षेत्र के खजुरिया मोड़ की घटना.

➡मैनपुरी – बरसात के चलते नसीरपुर मार्ग कीचड़ में तब्दील, एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने प्रधान रणवीर शाक्य पर लगाया आरोप, रणवीर पर मार्ग दुरस्त न कराने का लगा आरोप, ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार की थी शिकायत, शिकायत के बाद प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं कराया , चतुरीपुर के लोगों को आवागमन में होती भारी परेशानी, किशनी क्षेत्र के गांव चतुरीपुर का मामला.

➡मिर्जापुर – गोकसी मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, अस्पताल चौकी इंचार्ज हरीशंकर यादव निलंबित, एक बीट सिपाही और LIU का सिपाही निलंबित, चौकी से 200 मीटर दूरी पर हो रही थी गोकसी, शहर कोतवाल के विरुद्ध सिर्फ प्रारंभिक जांच, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची थी पुलिस फोर्स, मौके पर पुलिस फोर्स ने कई घरों में चेकिंग की थी, फ्रीजर में रखा गोमांस भी हुआ था बरामद, सभी संदिग्ध गोमांस फॉरेंसिक जांच को भेजा गया

➡प्रयागराज – सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान का मामला, अफजाल अंसारी पर गाजीपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, चैतन्य ब्रह्मचारी शिव योगी मौनी महाराज का बयान, ये साधु संतों पर आपत्ति जनक टिप्पणी है-मौनी महाराज, सपा नेताओं की ऐसी बयानबाजी की प्रवृत्ति रही है-महाराज, सनातन धर्म में नशे के लिए कोई जगह नहीं है-महाराज, सभी साधु संत नशा करते हैं, ऐसी टिप्पणी गलत है-महाराज, उन्हें मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए- महाराज

➡कानपुर – कानपुर में रेलवे ट्रेक पर मिला अग्निशमन सिलेंडर, गोविंदपुरी-भीमसेन रेलवे लाइन के रूट का मामला, अग्निशमन सिलेंडर ट्रेन के आगे रखा मिलने से हड़कंप, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया सक्रिय हो गई, GRP, RPF, पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे , IB, ATS के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हुई.

➡मेरठ- मेरठ में चोरी की वारदातें लगातार जारी, फिर एक बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, छत का जाल उखाड़ घर में दाखिल हुआ चोर, 8 लाख की कैश,सोने चांदी के जेवरात चोरी, बीमार मरीज को अस्पताल देखना गया था परिवा, पुलिस ने CCTV कब्जे में ले चोर की तलाश की शुरू, थाना लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीक नगर का मामला.

➡आगरा- घर के बाहर खड़े युवक कर रहे थे गाली गलौज, गाली गलौज का विरोध करने पर महिला से मारपीट, बचाने आए परिजनों को भी युवकों ने पीटा , लिखित शिकायत के बाद नामजद युवकों पर केस, केस दर्ज के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस, आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला.

➡गोरखपुर- CM योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम, कल दौरे के तीसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन, उसके बाद गोरखपूर से करेंगे प्रस्थान.

➡कन्नौज- इशन नदी में बालक टीला ढहने से डूबा, मछली पकड़ने पहुंचा बालक टीला ढहने से डूबा, घटना स्थल पर 1 बालक की तलाश जारी, बालक को खोजने में गोताखोरों की टीम लगी, कन्नौज कोतवाली के भग्गापूर्वा गांव की घटना.

➡हाथरस- विवाहिता की मौत से इलाके में फैली सनसनी, शादी के 10 माह बाद ससुराल में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सहपऊ क्षेत्र के ढकपुरा गांव का मामला.

➡जम्मू कश्मीर- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा, बारामूला में अंतिम चरण से पहले सुरक्षा कड़ी की गई, हमारे पास बहुत मजबूत सुरक्षा व्यवस्था-एसएसपी, सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे-SSP, पोलिंग बूथ पर CCTV से निगरानी की जाएगी- SSP

➡हरियाणा- हरियाणा बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर , हरियाणा बीजेपी ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड , पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से एक्शन, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला पर भी गिरी गाज, देवेंद्र कादयान, बच्चन सिंह BJP से निलंबित, राधा अहलावत, संदीप गर्ग बीजेपी से निलंबित, नवीन गोयल, केहर सिंह BJP से निलंबित, बीजेपी ने 6 साल के लिए निलंबित किया

Related Articles

Back to top button