उत्तरप्रदेश
Trending

एक नजर मुख्य समाचार➖➖➖➖ 30.09.2024

▪️CCTV की निगरानी में ही होंगे बोर्ड एग्‍जाम : CBSE का सभी स्‍कूलों को नोटिस; लगाने होंगे HD क्‍वालिटी, लो-लाइट कैमरे

▪️इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी ऐसे ही किया था खात्मा

▪️वाराणसी: दिसंबर तक साफ हो जाएगा गंगा का पानी! नदी में गिरने वाले सभी सीवर होंगे बंद

▪️जापान ने बनाई अनोखी टाइल! लोगों के चलने पर अपने आप बनेगी बिजली, तकनीक से दुनिया हैरान

▪️महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने दी जानकारी

▪️चीन में हुआ चमत्कार: महिला ने अलग-अलग गर्भाशय से दिया जुडवाँ बच्चों को जन्म

▪️टी20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम का एलान, मेहदी हसन की हुई वापसी

▪️’बिहार में अपराधियों और बेशर्मों की सरकार, सबके मालिक नीतीशे कुमार’ – रोहिणी आचार्या का तीखा हमला

▪️नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से मृतकों की संख्या 125 तक पहुंच गई है जबकि 61 लोग घायल हो गये हैं। बाढ़ से 322 मकान और 16 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

▪️ईरानी और यहूदी कनाडाई लोग हसन नसरल्लाह की मौiत का जश्न मनाने के लिए टोरंटो में एक साथ आए और भीड़ को मिठाइयाँ बांटी..!!

▪️कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने में मैदान गीला होने के कारण विलंब हो रहा है। आज बांग्लादेश तीन विकेट पर 107 रन के स्कोर से आगे खेलेगा।

▪️अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए NASA और SpaceX ने अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से क्रू-9 मिशन लॉन्च किया।

▪️गुजरात: द्वारका में बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़ कर आई बस ने तीन गाड़ियों को कुचला, 7 की मौत

▪️मैक्सिको में तूफान जॉन से करीब 22 लोगों की मौत

▪️सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता… 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

▪️इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले- इजरायल की पहुंच से बाहर कोई जगह नहीं

▪️लेबनानी बोले: इजराइल बम गिरा रहा, हमारी सरकार-सेना गायब: बचने के लिए 20-20 किमी पैदल चल रहे लोग, ऐसी तबाही कभी नहीं देखी

▪️PM Modi: पीएम आज महाराष्ट्र को देंगे 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल

▪️Jammu Kashmir Elections 2024 : सोपोर में 37 साल बाद दिखे पार्टियों के झंडे, एक पीढ़ी ने चुनाव तक नहीं देखा

▪️सुनीता विलियम्स को लाने के लिए धरती से उड़ा स्पेसक्राफ्ट, 5 महीने बाद इसी में वापसी

▪️एक युग का अंत: कोलकाता की 150 साल पुरानी ट्राम सेवा होगी बंद, कोई हुआ भावुक तो किसी ने जताई नाराजगी

▪️Vande Bharat: विशाखापत्तनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 34-35 की खिड़की पर हुई पत्थरबाजी

▪️राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल

▪️’प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने से रोका गया ‘, जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर कांग्रेस का आरोप

▪️केरल के एर्नाकुलम में रिपोर्ट किया गया MPox का दूसरा केस

🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात
🙏 जय हो 🙏

Related Articles

Back to top button