गोंडा : सोते समय जंगली जानवर ने 8 महीने की बच्ची को उठाया, गांव में मचा हड़कंप



परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर मेहरबानपुरवा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 11:30 बजे, एक जंगली जानवर ने 8 महीने की मासूम बच्ची को बिस्तर से उठा लिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और गांव में दहशत का माहौल है।


इस दर्दनाक घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब बच्ची की मां जगमती अपने पति माताफेर उर्फ सुनील से फोन पर बातचीत करके सोने गई थी। करीब आधे घंटे बाद जब उसकी नींद खुली, तो उसने देखा कि बच्ची बिस्तर से गायब है। घबराई हुई जगमती ने तुरंत अपनी सास को सूचित किया, जिसके बाद परिवार के साथ गांव वालों ने मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की। आसपास के खेतों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची का कोई पता नहीं चला।


सीताराम गौतम, जो बच्ची के दादा हैं, ने बताया कि उनके घर के पीछे एक सीढ़ी बनी हुई है, जो अक्सर गांव के कुत्तों के आने-जाने का रास्ता बनती है। उन्हें आशंका है कि जंगली जानवर इसी रास्ते से घर में घुसा होगा और बच्ची को उठा ले गया होगा। इस घटना के बाद गांव में डर और भी बढ़ गया है।


रात करीब 12 बजे, घटना की सूचना मिलने पर सीताराम ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रातभर की तलाशी के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका। अगले दिन, रविवार की सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रशिक्षु सीओ उदित नारायण पालीवाल और नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। डॉग स्क्वॉड की मदद से खेतों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। मक्का, गन्ना और धान की फसल लगे खेतों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका।


वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। उप प्रभागीय वनाधिकारी सुदर्शन, क्षेत्रीय वनाधिकारी बद्री प्रसाद चौहान, वन सुरक्षा प्रभारी राजेंद्र सिंह और वन क्षेत्रीय अधिकारी डी.एन. सिंह ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। जांच के दौरान कुछ जंगली जानवरों के पगचिन्ह मिले, लेकिन अभी तक जानवर की पहचान नहीं हो सकी है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।



पुलिस और वन विभाग की पांच टीमें मिलकर इस घटना की जांच कर रही हैं। परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में पूरे गांव में सघन तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।