उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 29.09.2024

➡लखनऊ-CM ने ओडिशा के बालासोर में सड़क हादसे का संज्ञान लिया, सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त, ओडिशा हादसे को लेकर सीएम ऑफिस कर रहा है मॉनिटरिंग-CM, सीएम कार्यालय,बलरामपुर प्रशासन को सहायता पहुंचाने के निर्देश, ओडिशा प्रशासन से संपर्क कर सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश, सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी 1 अक्टूबर को करेंगे समीक्षा बैठक , सभी मंडल,जिलों के अलाधिकारियों के साथ मीटिंग, आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएम बैठक करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की मीटिंग लेंगे, 1 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक बैठक, सीएम अपने 5-कालीदास मार्ग आवास पर करेंगे बैठक.

➡लखनऊ-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिये निर्देश, स्वतंत्र देव सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए, नहरों की सिल्ट सफाई के संबंध में दिशा निर्देश दिये, संबंध में मुख्य अभियंताओं को दिए कड़े निर्देश दिये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए-मंत्री, सिल्ट सफ़ाई का भौतिक सत्यापन कराया जाए- स्वतंत्र देव, लापरवाही,अनियमितता पर कार्रवाई की जाए- स्वतंत्र देव

➡अयोध्या- महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव अयोध्या पहुंची, स्मृति आयोजिन में हिस्सा लेने पहुंची थी अपर्णा यादव, अशोक सिंघल की स्मृति में आयोजित था कार्यक्रम, अयोध्या के कार सेवक पुरम में आयोजित था कार्यक्रम, बोली राम भारत के आदर्श, वह मन में बसें हैं- अर्पणा, 500 वर्षों के संघर्ष का विराम पीएम के हाथों हुआ-अपर्णा.

➡ग्रेटर नोएडा-केंद्रीय वाणिज्‍य औद्योगिक मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, यूपी बहुमुखी विकास का मॉडल बना है- पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास-पीयूष, ‘यूपी बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में काफी सहायक हो रही’, ‘ट्रेड शो की सफलता यूपी की बढ़ती हुई ताकत को दर्शाती है’

➡ग्रेटर नोएडा-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन, 2.60 लाख से ज्यादा विजिटर्स बने UPITS 2024 का हिस्सा, 4 दिन में 2.60 लाख से ज्यादा विजिटर्स बने हिस्सा , यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हर दिन बढ़ रही विजिटर्स की संख्या , पहले ही दिन ट्रेड शो में कुल 40,811 विजिटर्स की रही भागीदारी , चौथे दिन शनिवार को करीब 90 हजार विजिटर्स पहुंचे एक्सपो मार्ट, 90 हजार विजिटर्स पहुंचे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट

➡हरदोई-स्कूल में अचानक 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी , आनन-फानन में CHC में कराया गया भर्ती, छात्राओं ने सुबह नाश्ते में पूड़ी अचार खाया था , नाश्ता करने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी , 3 बालिकाओं को जिला अस्पताल किया गया रेफर , DM ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, साण्डी क्षेत्र के बरौली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

➡गोरखपुर-सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ जी की पूजा अर्चना की, गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम CM, कल सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा, उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, 11 बजे के करीब सीएम योगी पहुंचेंगे गीडा, सीएम योगी पेप्सिको फैक्ट्री का करेंगे उदघाटन

➡एटा-युवाओं में रील बनाने का शौक सर चढ़कर बोल रहा , युवा अपनी जान दांव पर लगा कर बना रहे हैं रील, हाईवे पर चलती कार की छत,आगे बैठकर बना रहे रील, छत और आगे बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल, कार की बोनट पर बैठकर नाबालिग समेत 5 लोग बना रहे रील, पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, मलावन थाना क्षेत्र के हाईवे आसपुर गांव का मामला

➡प्रयागराज-रेलवे परिसर में गेट नंबर 2 के पास बड़ा हादसा , तेज बारिश से बचने के लिए खड़ा था रिक्शा चालक, रिक्शा चालक खड़ा था टीन के शेड के नीचे, बारिश के कारण टीन शेड रिक्शा चालक पर गिरा, टीन शेड गिरने से बुजुर्ग रिक्शा चालक की हुई मौत
एक व्यक्ति गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती, मृतक बुजुर्ग रिक्शा चालक सराय इनायत का रहने वाला

➡अम्बेडकरनगर- आकाशीय बिजली की चपेट में आई 2 महिलाएं झुलसी, दोनों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, एक ही परिवार की बताई जा रही हैं दोनों महिलाएं, घर के बाहर निकलने के दौरान गिरी थी बिजली, आलापुर तहसील क्षेत्र के बाहरपुर गांव का मामला.

➡नोएडा – कार 24 ऐप पर बिक रही है चोरी की कारें, कार 24 के 4 कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की कार खरीद चेसिस नंबर बदल कर बेच रहे, आरोपियों के कब्जे से करीब 7 कार भी बरामद, कुंदन और जयंत के चार और साथी हुए अरेस्ट, आज नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने किए गिरफ्तार.

➡अलीगढ़- BJP की पूर्व मेयर शकुंतला भारती का वीडियो हुआ वायरल, थानाध्यक्ष विजयकांत शर्मा से नाराज हुए, वीडियो वायरल, वीडियो में शकुंतला ने थाना अध्यक्ष को कह ‘कि तुम क्या बोलोगे’ कुछ बोलने लायक नहीं हो तुम- शकुंतला भारती, अंधे हो गए हो तुम्हे कुछ दिखाई नहीं देता- शकुंतला भारती, किसी मामले में सिफारिश लेकर थाने पहुंची थी शकुंतला भारती, क्वार्शी का है मामला.

➡मेरठ- युवती का रिश्ता तुड़वाने वाला X बॉयफ्रेंड अरेस्ट, गर्लफ्रेंड की न्यूड वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, वीडियो वायरल करने की धमकी दे बनाता था संबंध, युवती को ब्लैकमेल कर घर से उठाने की धमकी दी, SSP के आदेश पर X बॉयफ्रेंड अब्दुल कादिर अरेस्ट, किठौर पुलिस ने रेप,धमकी की धराओं में किया अरेस्ट.

➡उन्नाव- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, आबकारी, पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई, 58 लीटर शराब बरामद, 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार, टीम ने मौके पर ही 320 किलोग्राम लहन किया नष्ट, लोहरामऊ, डिगरिया, करदहा और सरैया बाज़ार में हुई कार्रवाई.

➡बुलंदशहर- किराना स्टोर के गोदाम से पर खाद्य विभाग का छापा, पारस के मार्केटिंग इंटेलिजेंस ऑफिसर की सूचना पर छापा, भारी मात्रा में पारस की पैकिंग का घी मिला, पारस की नकली पैकिंग करके बेचा जा रहा था घी, खाद्य अधिकारियों ने गोदाम पर की सीलिंग की कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने घी के नमूने भी जमा किये, सिकंदराबाद के जेवर अड्डा स्थित किराना स्टोर का मामला.

➡अलीगढ़- अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, अतरौली निजी अस्पताल में महिला की हुई मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अक्रोशित परिजनों रोड जाम कर किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, महिला की मौत की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस, कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं परिजन, अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके की घटना.

➡आगरा- महिला सुरक्षा देर रात निकली सड़कों पर, सिविल ड्रेस में निकली एसीपी सुकन्या शर्मा, सुरक्षा व्यवस्था का ACP ने लिया जायजा, ड्राइवर से समझा, क्या आती हैं दिक्कतें, रात में महिला सुरक्षा का भी लिया जायजा, पीड़ित महिला बनकर कंट्रोल रूम से मांगी मदद, एसीपी ने कंट्रोल रूम में फोनकर मांगी मदद, फोन करते ही कंट्रोल रूम से मिली 15 मिनट में मदद, कैंट क्षेत्र में एसीपी सुकन्या शर्मा ने लिया जायजा, कल रात 1.30 बजे सड़कों पर उतरीं एसपी सुकन्या.

➡अयोध्या- IGRS पोर्टल पर गुणवत्ता पूर्ण शिकायत नहीं हो रहा, गुणवत्ता पूर्ण शिकायत का निस्तारण न होने पर कार्रवाई, बिजली विभाग के दो एसडीओ का वेतन रोका गया, एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार का वेतन रोका गया , कुमारगंज के एसडीओ मनोज कुमार मौर्य का वेतन रोका, डीएम चंद्र विजय सिंह ने वेतन रोकने का दिया आदेश.

➡मेरठ- फिल्मी स्टाइल में घर के बाहर से स्कूटी चोरी, पहले चोर स्कूटी पर बैठे फिर लॉक तोड़ ले गये, चोरी करते दो चोर CCTV कैमरे में हुए क़ैद, पुलिस CCTV के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के गोला कुआं का मामला.

➡चमोली- द्रोणागरि रूट पर फंसे 3 ट्रैकर्स का हुआ रेस्क्यू, 3 ट्रैकर्स का एसडीआरएफ ने शव किया बरामद, एसडीआरएफ ने 3 ट्रैक्स को सुरक्षित बाहर निकाला, एक ट्रैकर का शव बरामद कर पहुंचाया जोशीमठ, एसडीएम कार्यालय जोशीमठ से किया गया था सूचित.

➡दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ECI ने की तैयारियों की समीक्षा , नवंबर में होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव , 26 नवंबर से पहले महाराष्ट्र में चुनाव-ECI, 1 लाख 186 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग


Related Articles

Back to top button