➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान ,राहुल गांधी देश के नागरिक थे हैं और रहेंगे-अजय ,जिसके परिवार ने इतनी कुर्बानियां दी- अजय राय ,उसके ऊपर सवाल उठाना उचित नहीं है- अजय राय , ‘हिमाचल प्रदेश में फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नेम प्लेट’
➡लखनऊ-वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, आज वेयर हाउस का निरीक्षण किया-डीएम, कुछ कमरों को खोलकर चेक किया जाता है-डीएम, जमीन फर्जीवाड़े में जांच चल रही-डीएम, जो अफसर दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी-डीएम, मोहनलालगंज तहसील में स्थित है वेयर हाउस
➡बदायूं – दातागंज में अपहरण कर युवक से मारपीट का मामला , परिजनों ने गुप्तांगो में गहरी चोट मारने का लगाया आरोप , गुप्तांगो में गहरी चोट लगने के कारण युवक की हालत गंभीर , पुलिस ने 3 आरोपियों को जेल भेजा, बाकियों की तलाश जारी , बदायूं के दातागंज नालापार वॉर्ड 22 का मामला.
➡गाजियाबाद-छात्र को मदरसे से बाहर निकालना मौलवी को पड़ा महंगा, 14 वर्षीय किशोर ने मौलवी का धारदार हथियार से रेता गला, वारदात को अंजाम देकर आरोपी किशोर हुआ फरार, मौलवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, भोजयर थाना क्षेत्र के त्योडी गांव स्थित मदरसे की घटना
➡बुलंदशहर-करोड़ों की लागत से बने वेयर हाउस की दीवारें, पिलर चटके, खुर्जा सूरजमल जटिया अस्पताल के ड्रग वेयरहाउस में दरारें, वेयरहाउस अभी स्वास्थ्य विभाग के हवाले नहीं किया गया, किसी अन्य एजेंसी से भवन की जांच कराई जाएगी- CMO, खामियां दूर कर ही भवन विभाग के हवाले किया जाएगा- CMO
➡मैनपुरी-मैनपुरी के करहल विधानसभा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई चौपाल, डिप्टी सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा , सारे अवगुणों से पूर्ण है जो वह है सपा-केशव , सपा की 75 फीसदी गुंडागर्दी सरकार ने कम की-केशव , लोकसभा में कुछ ज्यादा सीटें जीत गए हैं-केशव, सीटें जीतने से उनकी गुंडागर्दी बढ़ गई है-केशव मौर्य, उनकी राजनीतिक ताकत बढ़ गई है-केशव मौर्य, जिस कारण अपराधियों की ताकत भी बढ़ गई-केशव, चिंता की कोई बात नहीं है यूपी में बीजेपी सरकार है-केशव, अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा-केशव, गुंडागर्दी करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी-केशव
➡श्रावस्ती-मजार को लेकर स्थानीय राजनीति गरमा गई है, मीरा शाह मजार के दर्शन पर प्रशासन ने लगाई रोक, श्रावस्ती के कटरा में स्थित है मीरा शाह की मजार, कुछ हिंदू संगठनों ने मजार को अतिक्रमण बताया, मजार को प्रशासन से हटवाने की मांग की है
➡गाजीपुर-सपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान, मुख्तार की मौत पर बोले अफजाल अंसारी , मुख्तार की हत्या करवाई गई- अफजाल, ‘सबसे बड़े माफिया को बचाने के लिए किया गया’, आज भी सुप्रीम कोर्ट में मामला है- अफजाल अंसारी
➡गाजीपुर-एनकाउंटर पर एसपी सांसद अफजाल अंसारी का बयान,, किसी कार्रवाई का विरोध मकसद नहीं है- अफजाल अंसारी, कानून इस बात की इजाजत नहीं देता- अफजाल अंसारी, कहानी बनाकर किसी को ठोक दिया जाये- अफजाल अंसारी , प्रदेश के मुखिया सदन में ठोको बयान देते हैं-अफजाल, झूठी कहानी बनाकर एनकाउंटर ठीक नहीं है-अफजाल अंसारी, इसे जाति के चश्मे से नहीं देखना चाहिये-अफजाल अंसारी, गाजीपुर से शराब की जबरदस्त तस्करी हो रही है-अफजाल , गांजा को लेकर बोले अफजाल अंसारी, ‘गांजा को वैध करना चाहिये लाखों लोग इसे पीते हैं’, ‘कुम्भ मेले में 1 मालगाड़ी गांजा जाये तो वो भी खत्म हो जायेगा
➡आगरा-आगरा में साधु कल्याण दास की हत्या का मामला, साधु के सिर में हथियार से हमला कर की गई थी हत्या, साधु की हत्या के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज, साथी साधु सियाराम और उसके लड़के पर मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी को चंबल का बीहड़ खंगाल रही पुलिस, पिनाहट के उटसाना गांव के पास आश्रम का मामला
➡देहरादून -डेंगू को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर , बारिश में डेंगू बुखार का खतरा बढ़ता जा रहा, हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में बढ़ रहे डेंगू मरीज , कई शहरों में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं , डेंगू के केसों को लेकर देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम भी अलर्ट मोड पर
➡मऊ-सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ की टीम का निजी अस्पताल पर छापा, महिला की शिकायत पर अस्पताल पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, छापे के दौरान अस्पताल से गैर हाजिर रहे डॉक्टर ,फर्श पर बैठकर अपने मरीज का इंतजार करते हैं तीमारदार, निजी भवन के प्रथम तल पर चल रहा अस्पताल , मानक के अनुरूप अस्पताल में नहीं दिखी कोई व्यवस्थाएं , डॉक्टर साहब नदारद जब पहुंचेंगे तब मरीजों का होगा उपचार , दलालों के माध्यम से मरीज भेजे जाने का भी लगा आरोप , भवन मालिक, संचालक पर होगी कार्रवाई-सिटी मजिस्ट्रेट
➡फर्रुखाबाद – संदिग्ध परिस्थिति में स्कूल के अंदर छात्र की हुई मौत , छात्र की मौत से स्कूल में बच्चों, अध्यापकों में मचा कोहराम, स्कूल की घंटी बजने के बाद छात्र गया था नल से पानी पीने, नल की टोटी खोलते ही छात्र गिरा- अध्यापक , 6 वर्षीय बालक कक्षा 2 प्राथमिक विद्यालय बहोरा का था छात्र , ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के बहोरा प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡बुलन्दशहर- सिकंदराबाद में पकड़ी गई अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री, फैक्ट्री से 20 से 25 लाख रुपये के पटाखे बरामद, पटाखा फैक्ट्री में चल रही थी केमिकल की लैबोरेट्री,अवैध रूप से फैक्ट्री में पटाखा बनाने वाले 14 लोग गिरफ्तार,फैक्ट्री से भारी मात्रा में पटाखा,विस्फोटक सामग्री बरामद ,गिरफ्तार आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल , सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में चल रही थी फैक्ट्री
➡कानपुर – भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर छाए बारिश के काले बादल, मैच से पहले शुरू हुई बारिश, भारतीय टीम की प्रैक्टिस रूकी,बारिश के कारण प्रैक्टिस छोड़ भारतीय टीम होटल हुई रवाना ,मौसम विभाग ने 27,28 सितंबर को बारिश का अनुमान जताया ,भारत और बांग्लादेश के बीच कल से खेला जाएगा टेस्ट मैच
➡गाजियाबाद- 5 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप, स्कूल वैन के ड्राइवर ने किया डिजिटल रेप,बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया , गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली- पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,उन्होंने मुझे जेल भेजकर दिल्ली के काम रोक दिए थे- केजरीवाल ,सड़कें भी ख़राब हो गईं, उनका यही मक़सद था- अरविंद केजरीवाल ,‘आज मैंने सीएम आतिशी जी के साथ एक सड़क का निरीक्षण किया’,‘आतिशी जी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में सड़क का निरीक्षण किया’ ,इस सड़क को जल्दी ठीक किया जाएगा- पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ,दिल्ली की बाक़ी सड़कों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा- केजरीवाल,अब मैं वापस आ गया हूँ, दिल्ली के लोग चिंता ना करें- केजरीवाल , दिल्ली के सभी रूके हुए काम कराएंगे- पूर्व CM अरविंद केजरीवाल