उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे तक की बड़ी खबरें……21.09.2024

➡लखनऊ- अब 3 डी मेटावर्स पर भी दिखेंगी लखनऊ-प्रयागराज की गलियां, प्रदेश के 100 स्थलों का ऑडियो टूर भी होगा संभव, दोनों शहरों में आने वाले पर्यटकों को मिलेगी जानकारी, मेटावर्स प्लैटफॉर्म पर भी मिल सकेगी विधिवत जानकारी, मिल सकेगी प्रमुख पर्यटक केंद्रों की विधिवत जानकारी, 3डी इनेबल्ड वेब व मोबाइल ऐप का भी होगा निर्माण

➡लखनऊ- भू अधिग्रहण का खेल अपनों को खरीदवाईं जमीनें, अपनों को खरीदवाईं हाईवे किनारे की जमीनें, PWD और राजस्व विभाग में सांठगांठ शुरू,योजना पता चलते ही अधिकारियों ने शुरू की सांठगांठ, 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का घपला सामने आया ,बरेली में हाईवे के लिए अधिग्रहण में हुआ खेल ,मोटे मुआवजे के लिए किया जा रहा है भ्रष्टाचार ,एक व्यक्ति के नाम कई सड़कों और गांवों की जमीन , कोई मालिक एनएचएआई के अफसर का रिश्तेदार.

➡हरदोई – तहसील दिवस में पैसे लेते हुए फर्जी लेखपाल पकड़ा गया, लेखपालों को लगातार मिल रही थी सूचना, पैसे लेकर कोई फर्जी लेखपाल लगाता है रिपोर्ट, तहसील दिवस पर डीएम एसपी कर रहे थे जनसुनवाई, फर्जी लेखपाल बाहर महिला के जाति प्रमाणपत्र पर लगा रहा था रिपोर्ट, लेखपाल ने मौके से पकड़ DM, SP के सामने किया पेश , डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में लिया, हरदोई की सदर तहसील का मामला

➡सुल्तानपुर- राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि का मामला, मामले में अब 1 अक्टूबर को होगी सुनवाई, अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के लिए टली सुनवाई, अधिवक्ताओं की जांच के लिए परिसर में लगा है मेडिकल कैंप,गृह मंत्री अमित शाह पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने में दर्ज है केस, दीवानी के एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस.

➡गोरखपुर- राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुतानी में छापेमारी , आबकारी विभाग सेक्टर-2 के इंस्पेक्टर का छापा, इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता,उनकी टीम का छापा,छापेमारी में 4 देशी शराब की भट्ठियों को तोड़ा, छापेमारी में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद , टीम ने 250 किलो लहन को मौके पर किया नष्ट.

➡आगरा – कुर्सी पर बैठने को लेकर मरीज, जूनियर डॉक्टर में विवाद, मरीज के बेटे के आने पर जूनियर, डाक्टर से हुई हाथापाई, गुस्से में महिला मरीज ने फेंकी कुर्सी, वीडियो वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग में किया चालान, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की घटना.

➡कन्नौज- गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, शव लटकता देख आसपास मौजूद लोगों में मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, फांसी लगाने के कारण का नहीं चल सका पता, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव का मामला.

➡अमरोहा- गांव खजूरी में देखे गए 2 तेंदुए, प्राथमिक स्कूल के पीछे खेत में दिखे तेंदुए, तेंदुए दिखने के बाद स्कूली बच्चों, इलाके में हड़कंप, तेंदुआ दिखने से स्कूली बच्चों की छुट्टी कराई गई, वन विभाग ने नहीं लगाया पिंजरा, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खजूरी का मामला.

➡कन्नौज- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी नवाब सिंह यादव की विवेचना पूरी, मामले में आरोपी बुआ की भी विवेचना हुई पूरी , पुलिस ने चार्जशीट लगा केस डायरी कोर्ट में की पेश, चार्जशीट, केस डायरी मिलाकर 450 पेज से अधिक की विवेचना,12 अगस्त को नवाब सिंह यादव हुआ था अरेस्ट ,नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में हुआ था गिरफ्तार , ऑपरेशन कंविक्शन के तहत जल्द सजा दिलवाने की तैयारी

➡गोरखपुर- एम्स गोरखपुर के एनाटमी(शरीर रचना) के विभागाध्यक्ष बर्खास्त, प्रो कुमार सतीश रवि को उनके पद से बर्खास्त किया गया, गलत सूचना के आधार पर पाई थी अप्रैल 2023 में नियुक्ति, गलत तथ्यों, बिना चेयरमैन अनुमति के नियुक्ति पाने का था आरोप, एम्स की जनरल बॉडी, इंस्टिट्यूट बॉडी ने आरोपों की पुष्टि की, एम्स ऋषिकेश में भी बिना अनुभव के बन गए थे असिस्टेंट प्रोफेसर

➡बरेली- नौशाद ने केरल से सीखा लव जिहाद का तरीका, केरल में बाल काटने का करता था काम, केरल से मुंबई जाकर कई लड़कियों को फंसाया,नौशाद ने राहुल बनकर कई लड़कियों को फंसाया, नौशाद के फोन में मिली कई लड़कियों की न्यूड वीडियो,फोटो,अश्लील चैट, पुलिस को शक नौशाद हिंदू लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, पुलिस को नौशाद के पास से मिले 8 आधार कार्ड , नौशाद ने बना रखी थी कई इंस्ट्राग्राम आईडी, पुलिस रिमांड पर लेकर नौशाद और अमान से करेगी पूछताछ, इज्जतनगर पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर कल भेजा था जेल.

➡प्रयागराज – बुजुर्ग महिला समेत 5 लोगों से 1.10 करोड़ की ठगी , सीबीआई अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की , प्रयागराज में आए दिन साइबर ठगी की घटनाएं हो रहीं, शातिरों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 65 लाख ठगे , चार अन्य लोगों को झांसा देकर 45 लाख रुपये ठगे , शेयर मार्केट में लाभ का झांसा देकर 9.56 लाख हड़पे, पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज.

➡नोएडा – प्राधिकरण के करोड़ों रुपए के बजट से बनी सड़कें बारिश में बह गई, नोएडा,ग्रेटर नोएडा,यमुना प्राधिकरण के दायरे की सड़कों में गड्ढे , DM ने तीनों प्राधिकरणों को पत्र लिख कर मरम्मत के लिए कहा , सड़कों में गड्ढों से जाम, धूल उड़ने से प्रदूषण में होती है बढ़ोतरी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, नोएडा, ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा जुर्माना, 2021 से अब तक 7.65 करोड़ का अलग-अलग संस्थान पर जुर्माना , जुर्माना राशि वसूलने के लिए भी चलाया जाएगा अभियान.

➡सुल्तानपुर- राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि का मामला,मामले में अब 1 अक्टूबर को होगी सुनवाई,अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के लिए टली सुनवाई,अधिवक्ताओं की जांच के लिए परिसर में लगा है मेडिकल कैंप,गृह मंत्री अमित शाह पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने में दर्ज है केस, दीवानी के एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस

➡बदायूं – दिनदहाड़े खाद बीज व्यापारी से लूट और मारपीट, हथियार से लैस बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट कर 4 लाख लूटे , बोलेरो सवार आधा दर्जन के करीब बादमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस चौकी से 500 कदम की दूरी पर बदमाशों ने की लूट, मारपीट, सुबह दुकान की सफाई करते वक्त बदमाशों ने बोला धावा, सूचना पर पहुंची पुलिस, क्षेत्राधिकारी जांच पड़ताल में जुटे, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली की घटना.

➡बरेली- कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला,11 पर FIR, दो बेटियों से छेड़खानी का आरोप,पुलिस जांच में जुटी , दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर हमला , कुछ लोगों ने कपड़ा व्यापारी पर किया हमला , व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल , गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती ,बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡मैनपुरी – पिता ने 7 वर्षीय बेटी की गला दबाकर की हत्या , पारिवारिक विवाद के चलते बेटी को उतारा मौत के घाट , आरोपी पिता का पत्नी से चल रहा था विवाद , बेटी को पिता के पास छोड़कर मायके गई थी पत्नी , मायके जाने के बाद से शराब का आदी हो गया था आरोपी ,घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार ,मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के बादशाहपुर की घटना.

देहरादून – नैनीताल एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के तबादले किये , निरीक्षक, उपनिरीक्षक, एवं अपर निरीक्षक पुलिस के तबादले, राजेश यादव होंगे हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी बने

➡️धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स!NASA के क्रू मिशन के तहत आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन स्पेश शिप से ISS पर भेजा जाता है। परंतु क्रू-9 मिशन के तहत इस बार दो यात्रियों को ही अंतरिक्ष पर भेजा जाएगा। ताकि पृथ्वी से 400किमी ऊपर अंतरिक्ष में रह रही सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर की वापसी धरती पर हो सके। भारतीय समयानुसार 25 दिसंबर रात 11.58 पर क्रू-9 मिशन लॉन्च होगा और 6 घंटे बाद दोनों अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। फरवरी 2025 को सुनीता विलियम्स, बिल्मोर समेत चारों यात्री धरती पर वापस होंगे।

Related Articles

Back to top button