गोंडा : भौरीगंज पुल से कूदकर ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या, तलाश जारी



परसपुर, गोंडा : शुक्रवार को परसपुर थाना क्षेत्र में भौरीगंज पुल से 17 वर्षीय ई रिक्शा चालक अजय निषाद ने सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया और बाद में एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हालांकि कई घंटे की मेहनत के बावजूद अजय का कोई सुराग नहीं मिल सका

ग्राम चरसड़ी ब्रह्मचारी चौराहा के निवासी शिवप्रसाद निषाद ने बताया कि उनका पुत्र अजय शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे गांव के बच्चों को चरसड़ी चौराहा स्थित निजी स्कूलों में छोड़ने गया था स्कूल से लौटने के बाद अजय ने चाय नाश्ता किया और फिर ई रिक्शा लेकर बाहर चला गया
स्थानीय लोगों के अनुसार उसने भौरीगंज पुल पर पहुंच कर अपनी चप्पल, मोबाइल और ई रिक्शा वहीं छोड़ दिए और फिर नदी में कूद गया इस नजारे को देख राहगीरों ने शोर मचाया जिससे अजय के परिजनों और पुलिस को सूचना मिली घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया पिता शिव प्रसाद भाई विजय कुमार और अन्य परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने अजय की खोज के लिए स्थानीय नागरिकों और गोताखोरों को नदी में उतारा लेकिन उसकी तलाश में कोई सफलता नहीं मिली । परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अजय की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है अजय ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है ।
