
➡लखनऊ- नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, यूपी में बिजली कनेक्शन लेने की दरें सस्ती होगी, नए कनेक्शन लेने वाली व्यवस्था को लागू किया जाएगा,उपभोक्ता को बिना भाग दौड़के मिलेगा बिजली कनेक्शन,प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया ,आयोग का आदेश मिलते ही किया जाएगा लागू ,एस्टीमेट बनवाने की झंझट से मिलेगी राहत , वेबसाइट से ही विद्युत कनेक्शन की मिलेगी जानकारी, 250 मीटर की दूरी पर एस्टीमेट की व्यवस्था समाप्त होगी
➡लखनऊ – औद्योगिक विकास विभाग के 5 अधिकारी निलंबित ,तबादले के बाद भी नई तैनाती स्थल पर नहीं किया था ज्वाइन , स्थानांतरण के बाद भी अपने स्थल पर जमे थे ,यूपी सरकार ने अनुशासनहीनता पर किया निलंबित , सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा कैलाश नाथ श्रीवास्तव निलंबित ,प्रबंधक सिविल नोएडा आरके शर्मा निलंबित , वरिष्ठ प्रबंधक सिविल राम आसरे गौतम निलंबित,वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा गुरविंदर सिंह निलंबित
➡लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में फिर रैगिंग, हॉस्टल में नहीं थम रहा रैगिंग का सिलसिला , पूरी रात आधे कपड़ों में छत पर खड़ा रखते हैं सीनियर, हॉस्टल में प्रवेशी छात्र ने रैगिंग का लगाया आरोप ,नवीन परिसर हॉस्टल में प्रवेशी छात्र ने लगाया आरोप ,रैगिंग के चलते पीड़ित छात्र ने छात्रावास को छोड़ा , एक अन्य छात्र घर से हॉस्टल वापस आने को तैयार नहीं,रैंकिंग करने वाले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के हैं छात्र, सीनियर छात्र जूनियर को रात भर कराते हैं डांस ,आधे कपड़ों में पूरी रात छत पर खड़ा रखते हैं , इनकार करने पर मारते पीटते और अभद्रता करते हैं, लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर हॉस्टल का मामला
➡लखनऊ- 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर 55 लाख वसूले, ठगों ने सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को बनाया शिकार, अपराधियों ने अधिकारी बनकर महिला को ठगा , दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर की ठगी ,मनी लॉड्रिंग,ड्रग्स की तस्करी में केस बताकर डराया ,डराया और जेल भेजने की धमकी देकर की ठगी , इंदिरानगर निवासी महिला को डिजिटल अरेस्ट किया
➡लखनऊ- कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली,बाइक सवार बदमाशों ने लूट के प्रयास में मारी गोली ,लूट के विरोध में वारदात अंजाम देने की आशंका ,कलेक्शन एजेंट अर्पित अग्रवाल हुए घायल , पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही,महानगर स्थित उमराव हाल के पास घटी घटना , लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, 41 वर्षीय दूध विक्रेता राम सजीवन गिरफ्तार,दुष्कर्म के साथ जातिसूचक शब्द कहने का आरोप ,मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर फोटो खींचने का आरोप, सैरपुर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में केस किया दर्ज
➡लखनऊ- दोपहर में स्कूल गई नाबालिग़ बच्ची हुई लापता, अलीका फातिमा नाम की बच्ची हुई लापता,दोपहर 12 बजे से अलीका का नहीं लगा पता , बच्ची का CCTV सड़क से जाते हुए आया सामने,परिजनों ने सआदतगंज थाने में दी सूचना ,परिजन और पुलिस बच्ची को ढूंढने में लगे , लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नई रणनीति,यूपी को मलेरिया से मुक्त करने के लिए नई रणनीति ,10 जिलों में किया जाएगा नए केमिकल का छिड़काव ,10 जिलों को पहले चरण में अति संवेदनशील माना गया, डाटा के आधार पर पहले चरण में अति संवेदनशील माना गया
➡लखनऊ- डॉक्टर से ठगी में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से खुलासा , टेलीग्राम पर नेटवर्क, डार्क वेब के जरिये डाटा की खरीद फरोख्त,डिजिटल अरेस्ट कर PGI की डॉक्टर से की थी वसूली ,गिरोह ने अपना पूरा नेटवर्क टेलीग्राम पर बना रखा था ,उसी पर एक-दूसरे से ठगी से संबंधित जानकारी साझा करते थे , ये खुलासा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल से हुआ
➡लखनऊ- त्योहार पर फ्लाइट का किराया आसमानों पर पहुंचा,मुंबई-लखनऊ का किराया 28 हज़ार रुपये पार पहुंचा ,बेंगलुरु से लखनऊ का किराया 18 हज़ार के पार ,पुणे से लखनऊ का किराया 19 हज़ार पहुंचा, दीपावली पर विमानों का किराया पहुंचा आसमान पर
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम के निर्देश पर हटाए गए सीतापुर के CMS,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हटाए गए CMS ,विभागीय संवेदनशील मामलों को संज्ञान में नहीं लाए ,मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने पर एक्शन,चिकित्सकीय कार्यों व पदीय दायित्वों में लापरवाही का आरोप ,डिप्टी सीएम के निर्देश पर CMO सीतापुर ने किया तबादला ,सीएचसी सिधौली के सीएमएस को हटाक़र तंबौर भेजा गया, शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश
➡लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट मध्य जोन में हुए तबादले,13 पुलिसकर्मियों का मध्य जोन में हुआ फेरबदल , पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने जारी की स्थानांतरण सूची
➡रायबरेली- गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा,गंगा कटरी क्षेत्रों में पहुंचा बाढ़ का पानी ,खबर चलने के बाद एसडीएम खबर को झुठला रहे ,एसडीएम डलमऊ खबर को झुठलाने में जुटे हैं ,ग्रामीणों की चिंता न करके उल्टे खबरों को भ्रामक बता रहे ,खबरों को भ्रामक बताने में जुटे एसडीएम अभिषेक वर्मा ,खबर चलने के बाद ADM वित्त एवं राजस्व ने किया निरीक्षण ,ADM ने खुद गंगा कटरी क्षेत्रों का किया निरीक्षण,एडीएम के सामने गांव में पहुंचा दिखा बाढ़ का पानी ,एसी रूम में बैठकर सिर्फ खबरों का खण्डन करने में जुटे SDM ,खबरों का खण्डन करने में जुटे एसडीएम अभिषेक वर्मा,अपनी जिम्मेदारी न निभाकर खबरों को ही झुठला रहे ,खबरों को भ्रामक बताता है रायबरेली का जिला प्रशासन ,बाढ़ के चलते किसानों की फसल हुई है जलमग्न ,ग्रामीणों ने खुद जिला प्रशासन के दावों की खोली पोल, डलमऊ तहसील क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों में पहुंचा पानी
➡आगरा- सपा नेत्री पर पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, सपा नेत्री पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप, पति योगेंद्र सिंह ने पेट्रोल पम्प कब्जाने का लगाया आरोप,सपा नेत्री ने भी पति पर लगाया शोषण का आरोप,झूठ बोलकर शोषण का लगाया आरोप- जूही प्रकाश ,दोनों की हुई थी आर्य समाज मंदिर में शादी ,फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती,की थी शादी ,मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं सपा नेत्री जूही प्रकाश,डीसीपी सिटी से हुई दोनों मामलों की शिकायत ,एसीपी हरीपर्वत को सौंपी गई मामले की जांच , आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – सीनियर IAS के भाई के साथ कलेक्ट्रेट में मारपीट कांड, जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को दी मामले की जांच, तीनों कर्मचारियों को एडीएम प्रशासन ने भेजे नोटिस,ट्रांसफर किये गये तीनों आरोपी अभी रिलीव नहीं हुए, 13 सितंबर को ACM कोर्ट में हुई थी दलितकर्मी से मारपीट
➡सुल्तानपुर – दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती का मामला,फरार चल रहे 1 लाख के इनामी बदमाश से मुठभेड़ ,बदमाश अजय यादव उर्फ की पुलिस से हुई मुठभेड़ ,पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश अजय यादव,घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,28 अगस्त को दिनदहाड़े हुई थी डकैती की बड़ी वारदात , जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में मुईली गांव के पास मुठभेड़
➡शाहजहांपुर- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शाहजहांपुर दौरा आज, पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी,पूर्व राष्ट्रपति सुबह 10 बजे रिलायंस हेलीपैड पहुंचेंगे ,10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे बाबू जी के आश्रम,पूर्व राष्ट्रपति का कार्यक्रम श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में होगा , मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर भी जाएंगे पूर्व राष्ट्रपति
➡महोबा – डीएम के निर्देश के बावजूद आबकारी विभाग नाकाम,अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने में हुआ नाकाम ,आबकारी विभाग, पुलिस की मिलीभगत से चल रहा खेल ,अवैध शराब की बिक्री संचालन का राजस्व टीम ने लगाया अनुमान ,7 पेटियों में 30 हजार की नायब तहसीलदार ने शराब की बरामद ,शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस को नहीं मिली शराब ,टीम की सफलता के बाद 2 आरोपियों पर केस दर्ज के आदेश, कबरई थाना क्षेत्र के छानी कला गांव का मामला
➡जालौन- मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर को लेकर युवक ने की अभद्र टिप्पड़ी,सोशल मीडिया पर पैगम्बर को लेकर युवक ने की अभद्र टिप्पड़ी ,टिप्पणी से नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काटा हंगामा,सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कोतवाली का किया घेराव ,थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ सदर ,एएसपी, सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया मामला शांत , आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू, जालौन के उरई कोतवाली का मामला
➡आगरा – जामा मस्जिद में एलबम की शूटिंग पर मुकदमा,एएसआई ने मंटोला थाने में दर्ज कराई एफआईआर ,शूटिंग में वीडियो कैमरा, स्टैंड, ट्रॉली कैमरे का हुआ उपयोग ,केंद्रीय संरक्षित स्मारक में एएसआई की लेनी होती है अनुमति,शूटिंग शुल्क जमा और बिना अनुमति लिए नहीं हो सकती शूटिंग ,मस्जिद कमेटी पर कार्रवाई के लिए हुआ था प्रदर्शन ,ADM,सीपी को ज्ञापन सौंप एलबम की शूटिंग पर प्रतिबंध की मांग,संरक्षित स्मारक में ASI से बिना अनुमति हुई थी शूटिंग ,मस्जिद कमेटी कर्मचारी ने वीडियो शूटिंग में किया था सहयोग ,जामा मस्जिद कमेटी के लोग सवालों के घेरे में थाना मंटोला जामा मस्जिद का मामला
➡आगरा – एमजी रोड के बीच में और हाईवे पर मुड़ेगा मैट्रो ट्रैक,मेट्रो ट्रेन के दूसरे कॉरिडोर के लिए ट्रैक का रूट तय ,यूपीएमआरसी ने दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो रूट तय किया ,आगरा कैंट से एमजी रोड के मध्य से होकर गुजरेगा ट्रैक,हाईवे अबुउलाह दरगाह से लंगड़े की चौकी, शाहदरा तक मुड़ेगा ट्रैक ,आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर ,15 किमी होगी करीब दूरी 14 स्टेशन होंगे तैयार , कार्य से पहले 5 विभागों की टीम सर्वे कर रिपोर्ट करेगी तैयार
➡संभल – युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला, परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों पर केस हुआ दर्ज, दोनों आरोपियों पर पहले से मुकदमा है दर्ज, युवती के अपहरण के आरोप का दर्ज है केस,दोनों आरोपी जेल से कुछ समय पूर्व ही छूटे थे , दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस, कैलादेवी क्षेत्र के गांव भमोरी पट्टी का था मामला
➡संभल – स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने पकड़ा अस्पताल, नोडल अधिकारी ने बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ा अस्पताल,नोडल अधिकारी ने अस्पताल को किया सील ,अस्पताल संचालक के खिलाफ दी थाने में तहरीर, हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के आबादबाली के चौराहे का मामला
➡प्रतापगढ़- पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली,पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने पर की फायरिंग ,बाइक सवार दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार , बदमाश सूरज सिंह पर दर्ज है एक दर्जन केस,पुलिस ने 1 तमंचा व 4 कारतूस किए बरामद ,चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज किया रेफर , कोतवाली देहात के रामपुर पुलिया के पास मुठभेड़
➡मेरठ – सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट, यूपी STF, सेना इंटेलीजेंस ने की गिरफ्तारी,बदायूं का अरविंद राणा कैंट में हुआ गिरफ्तार , 40 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है अरविंद, कुख्यात अजय गुरूजी गैंग का सदस्य है अरविंद, अग्निवीर बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की , फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, अभिलेखों के साथ गिरफ्तारी
➡आगरा – प्रेमी-प्रेमिका के जहर खाने का मामला ,इलाज के दौरान प्रेमी की भी हुई मौत ,प्रेमिका की मौके पर ही हो गई थी मौत ,प्रेमी को अस्पताल में कराया था भर्ती ,दोनों की मौत से गांव में मचा हड़कंप, थाना किरावली क्षेत्र का है मामला
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,गोरखनाथ मंदिर के गोशाला पहुंचे सीएम योगी ,सीएम ने छोटी नस्ल की गायों को चारा खिलाया , आंध्र प्रदेश से लाई गई है दो छोटी नस्ल की गाय
➡सहारनपुर – सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में खुंखार हुए कुत्ते ,कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोच नोचकर मार डाला ,खेतों में एक 4 साल के मासूम बच्चे को नोच डाला ,प्रशासन से आवारा कुत्तों के झुंड पकड़ने की मांग की, इस्लामनगर गांव के मजरे काजीपुरा की घटना
➡बहराइच – बहराइच में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, नगर पालिका, सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने की कार्रवाई,जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर कार्रवाई ,पीपल चौराहे से लेकर घंटाघर तक चला अभियान,दुकानदारों द्वारा नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया ,100 से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया , सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
➡हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को लगी गोली, अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती पर फायर करने की आशंका,पुलिस ने घायल युवती को सीएचसी में कराया भर्ती ,डॉक्टरों ने युवती को सीएचसी से ट्रामा सेंटर किया रेफर,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी , अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निखुरी गांव का मामला
➡हरदोई- संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से घायल हुई युवती,परिजनों ने आनन-फानन अस्पातल में किया भर्ती ,परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया आरोप ,पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच-पड़ताल, हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के निखुरी का मामला
➡हापुड़ – एक दर्जन कार सवार युवकों ने भारपाया कहर,दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा ,मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक ,पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ,पिलखुवा कोतवाली के अनवरपुर के पास का मामला
➡अयोध्या- अवध विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह आज, दीक्षांत समारोह में राजपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत,116 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी राजपाल आनंदीबेन पटेल ,आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी दी जाएगी डिग्री, 10 बजे शुरू होगा अवध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, आज मंदिर में पूजा अर्चना,गौसेवा करेंगे सीएम योगी,साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ लगाएंगे जनता दर्शन , मंदिर में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे
➡अयोध्या – रामलला के दरबार में रोजाना हजारों भक्त लगा रहे हाजिरी,दरबार में रोजाना 80000 से अधिक भक्ति लगा रहे हाजिरी , अप्रैल से जुलाई तक दान में मिले 56 करोड़ रुपये ,कई माध्यमों से हर माह रामलला को मिल रहा करोड़ का दान, विदेश में रहने वाले राम भक्त भी कर पा रहे हैं निधि समर्पण
➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन,सीएम ने एक एक करके सबकी सुनी फरियाद ,अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद , गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम
➡गाजियाबाद- जिले में सबसे ज्यादा दूध के नमूने हुए फेल,पिछले 5 महीनों में लिए गए सैंपल के नमूने फेल ,मिलावटी दूध के सैंपल पर 32.5 लाख का जुर्माना ,पनीर और मावे पर भी 22 लाख से अधिक का जुर्माना, खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच के बाद सैंपल लिया था
➡हरदोई- गंगा में जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में , खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न, प्रशासन ने चौकियां बनाई,ग्रामीणों को राशन सामग्री प्रशासन द्वारा पहुंचाई जा रही ,नाव और स्टीमर प्रशासन द्वारा की जा रही है सुविधा, बिलग्राम तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी
➡कानपुर- BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन,लंबी बीमारी के चलते 101 वर्ष की आयु में निधन , आज 12 बजे भैरव घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा
➡दिल्ली- आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा जाएंगे ,जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हरियाणा जाएंगे केजरीवाल , हरियाणा में रोड शो को करेंगे संबोधित अरविंद केजरीवाल,हरियाणा के जगाधरी में करेंगे रोड शो
➡दिल्ली- पश्चिमी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क धंसी,चानक मेट्रो पिलर के नीचे सड़क धंसने से हड़कंप ,रास्ते से गुजर रहा रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा ,स्थानीय लोगों ने मौके से रिक्शे को बाहर निकाला, घायल व्यक्ति को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा
➡हापुड़ – दो पक्षों के विवाद ने पकड़ा तूल ,एक पक्ष के खिलाफ थाने में धरना जारी ,6 दिनों से भाकियू टिकैत का धरना जारी ,अधिकारियों की अनदेखी से धरना जारी , थाना हापुड़ देहात में 6 दिनों से चल रहा धरना
➡मथुरा – हरे पेड़ काटने पर एफआईआर दर्ज,वन विभाग ने कराई जैंत थाने में FIR दर्ज , वन विभाग के पास पहुंची थी पेड़ काटने की सूचना