गोंडा : विद्यालय संचालक पर हमला, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर,गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर धनावा निवासी शिवम तिवारी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि विद्यालय से निकाले गए शिक्षक के भाई और अन्य लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। शिवम तिवारी, पुत्र श्यामधर तिवारी, ने शिकायत में बताया कि उनका विद्यालय शाहपुर धनावा में संचालित है, जहां बृजेंद्र शुक्ला अध्यापन कार्य कर रहे थे। कुछ शिकायतों के चलते उन्हें विद्यालय से हटा दिया गया था, जिससे नाराज होकर बृजेंद्र शुक्ला के भाई राज शुक्ला ने शिवम को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना 16 सितंबर की है, जब शिवम तिवारी सामान लेने के लिए शाहपुर बाजार गए थे। उसी समय, राज शुक्ला, बृजेंद्र शुक्ला, लल्ला शुक्ला (पुत्र कौशल शुक्ला) और कौशल शुक्ला (पुत्र जयजय राम) ने एक राय होकर उन पर हमला कर दिया। शिवम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहे और लाठी, डंडा तथा लोहे की रॉड से मारपीट की। शिवम के शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। इस दौरान शिवम का मोबाइल भी तोड़ दिया गया, जिससे लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। हमले में शिवम को गंभीर चोटें आईं, और उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शिवम तिवारी की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।