➡️लखनऊ- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पातलों को लेकर दी जानकारी, अपग्रेड हो रहे अस्पताल, करोड़ों की वित्तीय स्वीकृति, अत्याधुनिक मशीनें हो रहीं स्थापित, नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्रों को किया जा रहा अपडेट,
पुराने अस्पतालों को भी किया जा रहा अपडेट-पाठक
➡️लखनऊ – बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,टूटते मंदिर पर विरोध , हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर विरोध प्रदर्शन किया, हिन्दू संगठनों ने हो रहे अत्याचारों पर विरोध प्रदर्शन किया, गांधी प्रतिमा पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद का विरोध प्रदर्शन, विश्व हिंदू रक्षा परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का ऐलान , विश्व हिंदू रक्षा परिषद 30 सितंबर को करेगा विशाल धरना, श्रीनगर लाल चौक पर 30 सितंबर को करेगा विशाल धरना, हिंदुओं पर हो रहे अन्याय के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक.
➡️लखनऊ- फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन को बेचने वाला अरेस्ट, दूसरे की जमीन को अपना बताकर लोगों को बेचता था, फर्जी तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर बेचते थे, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम,यूट्यूब पर फर्जी वीडियो डालते थे, तथाकथित कंपनी बनाकर करते थे फर्जी जमीनों का प्रचार, सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित जालसाजों से करते थे संपर्क, इसके बाद फर्जी जमीनों को बेचने का शुरू होता था फर्जीवाड़ा, पीड़ित महिला को खाली प्लॉट दिखाकर 450000 लिए थे, बदले में फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री की गई थी, आरोपी श्रीकांत गुप्ता के नाम लाइसेंसी रिवाल्वर भी, गोमती नगर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार .
➡️लखनऊ- पीएम मोदी का कल मनाया जाएगा 74वां जन्मदिन, बीजेपी अल्पसंख्य मोर्चा मुस्लिम लोगों को सदस्य बनाएंगे, 7400 मौलानाओं मुंशी,सदरसे के छात्र को बनाएंगे सदस्य, प्रदेश के 75 जिलों से 100 मदरसे किये गए चिन्हित, राजधानी लखनऊ के करीब 8 मदरसे चिन्हित किये गए, लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी के एजेंडे में मुस्लिम समाज, सदस्यता अभियान के जरिये 5 लाख मुस्लिमों को जोड़ेंगे, कल कैम्प लगाकर भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा, मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा
➡️वाराणसी- दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें सीएम योगी, सर्किट हाउस में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक, विकास कार्य, कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक, बैठक में वाराणसी के सभी आला अधिकारी रहेंगे मौजूद, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे सीएम योगी, दूसरे दिन काल भैरव, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम, पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर लड्डू वितरित करेंगे सीएम, 74 किलो लड्डू का वितरण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, दशाश्वमेश घाट पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम , पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में भाग लेंगे CM, कटिंग मेमोरियल जायेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे CM, QR कोड से कूड़ा उठाने, किराए का नए सिस्टम का उद्घाटन भी करेंगे , कुछ नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे सीएम योगी.
➡️कानपुर देहात- 4 छात्राएं रहस्यमय ढंग से हुईं लापता, माल का पुरवा स्थित शनि मंदिर गई थी छात्राएं, परिजनों की सूचना पर पुलिस खोजबीन में जुटी, घर वापस न आने पर परिजनों में मची अफरा-तफरी, छात्राओं के पास मोबाइल न होने पर खोजबीन में परेशानी, लापता छात्राओं में 2 सगी बहनें भी शामिल, कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के गांव अंगदपुर का मामला
➡️झांसी- झांसी से मानवता को शर्मशार करने का वीडियो सामने आया, कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के साथ कर दी क्रूरता, बेटा मां से पहले मारपीट करता है, फिर ऊपर पानी डालता है, पानी डालते हुए धक्का-मुक्की करने पर आमादा कलयूगी बेटा, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंबाबाई का बताया जा रहा वीडियो
➡️ललितपुर- डायरिया से फिर हुई 1 महिला की मौत, 2 मासूम सहित तीन की हालत गंभीर, तीनों को मेडिकल कालेज में कराया भर्ती, परिजन बोले उल्टी दस्त से बिगड़ी थी तबियत, महिला की मौत परिजनों में मचा कोहराम, DM ने डायरिया से मौत पर दिए थे कार्रवाई के आदेश, प्रधान सचिव, सफाईकर्मी पर कार्रवाई के दिए थे आदेश, ललितपुर के ब्लाक जखोरा ग्राम मुहारा की घटना
➡️आगरा- तार चोर गैंग का सदस्य ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, ट्यूबवेल से तार चोरी करते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा, सैकड़ों ग्रामीण चोर को लेकर पहुंचे थाने, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को भेजा जेल,गैंग के चार सदस्य फरार, तलाश में जुटी पुलिस, थाना शमशाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव का मामला
➡️आगरा- ताजमहल में जलाभिषेक की मांग पर हुई सुनवाई, योगी यूथ ब्रिगेड की बड़ी जीत, एएसआई की अपील ख़ारिज, कोर्ट ने यूनियन ऑफ़ इंडिया को पक्षकार बनाने के दिए आदेश, लगातार चलेगा केस, अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी, एएसआई के अधिवक्ता ने केस खारिज करने की अपील की थी, ताजमहल में जलाभिषेक, पूजा अर्चना की मांग की गई थी, जलाभिषेक, पूजा अर्चना की मांग को लेकर किया था वाद दायर, आगरा लघुवाद न्यायालय में मामले में हुई सुनवाई, न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 24 सितंबर की नियत, 23 जुलाई को अधिवक्ता द्वारा दाखिल किया गया था वाद
➡️लखीमपुर- नाव में शव रखकर दूसरे स्थान पर ले जाने का मामला, मामले में प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, कागज़ों में 37 सरकारी नाव बाढ़ग्रस्त इलाको में लगीं, जब शव ले जाना हुआ तो ग्रामीण की नाव मांगी गई, मृत को चारपाई पर रख नाव की मदद से ले जाया गया, 3 किमी दूर नाव से ले जाकर अंतिम संस्कार किया, लखीमपुर फूलबेहड़ के बसहा के रहने वाले थे मृतक
➡️आगरा – ताजमहल पर बंदरों का आतंक जारी, हमलावर बंदरों को पकड़ने के दावे हुए फेल, पर्यटकों पर हमला करते बंदरों के वीडियो वायरल,. पर्यटकों से खाने पीने का सामान छीन रहे बंदर , बंदरों के आतंक से पर्यटकों में फैली दहशत, ताजमहल पश्चिमी गेट पर बंदरों का जबरदस्त आतंक.
➡️सहारनपुर।गांव कुंडा कला में सड़क बनी तालाब का मामला, डीपीआरओ आलोक शर्मा ने ख़बर का लिया संज्ञान, संज्ञान लेते हुए पानी निकालने के लिए मोटर पंप लगाया, सड़क से मोटर पंप लगाकर निकाला जा रहा है पानी
➡️ग्रेटर नोएडा – जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बाढ़ में डूबा रनहेरा गांव , घरों में घुसा बारिश और नाले के पानी से ग्रामीण परेशान, 500 से अधिक घर पानी में डूबे, पशुओं को सरकारी स्कूल में बांधा, पिछले 10 दिनों से रनेहरा गांव के है गंभीर हालात, गंदे पानी से फैल सकती है खतरनाक बीमारियां, बाढ़ जैसे हालात होने से बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
➡️रायबरेली- दंबगो ने युवक की दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई, आधा दर्जन दंबगों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने जमकर की मारपीट, बेरहमी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग काबताया जा रहा वीडियो.
➡️गाजियाबाद- यूपी के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने पुलिस कमिश्नर से की बात, ई रिक्शा के मामले में की पुलिस कमिश्नर से बात की, अभी आधी राहत मिली है- राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, हापुड़ चुंगी वाले रुट को भी खोल दो- नरेंद्र कश्यप, रोजी रोटी नहीं कमाएंगे तो चोरी करेंगे- नरेंद्र कश्यप, ई रिक्शा बन्द करने के फैसले को रिव्यू करने के निर्देश दिए, शहर के हापुड़ रोड पर भी बन्द है ई रिक्शा का संचालन.
➡️मैनपुरी – पार्टी सदस्यता ग्रहण को लेकर जयवीर सिंह की नुक्कड़ सभाएं , करहल विधान सभा में मंत्री ने नुक्कड़ सभाएं कर जनसंपर्क किया, विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी को जिताने की अपील की, पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदस्यता लेने पर जोर दिया , अखिलेश के मठाधीश, भूमाफिया बयान पर जयवीर का पलटवार, अखिलेश मठाधीश, मठ की बात कर रहे, उनकी सोच अच्छी नहीं, अखिलेश यादव सभी अपराधियों, माफियाओं के सरदार हैं- जयवीर , सपा से अपराधी, माफिया को निकाल दें तो पार्टी समाप्त हो जाएगी.
➡️उन्नाव- सिपाही के साथ अभद्रता पर FIR दर्ज, देर रात दंपति ने सिपाही को घर पर खाने पर बुलाया था, पड़ोसी ने सिपाही के घर आने पर विरोध जता की अभद्रता,. सिपाही के साथ अभद्रता बहस का वीडियो वायरल, तहरीर पर अभद्रता करने वाले 2 लोगों पर FIR दर्ज, बीघापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा – रिक्शा चालकों को पीटते RPF कर्मियों का वीडियो वायरल, जाम लगाने के आरोप में कई रिक्शा चालकों से मारपीट , राहगीरों ने वीडियो बना किया सोशल मीडिया पर वायरल, स्टेशन रोड से गुजरने वाले कई रिक्शा चालकों को पीटा, रेल राज्य मंत्री, अधिकारियों के लिए खाली की जा रही थी रोड , आगरा से बनारस चलनी थी वंदे भारत ट्रेन , ट्रेन का शुभारंभ करने पहुंचे थे रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू, आगरा के थाना सदर कैंट स्टेशन रोड का मामला.
➡️देहरादून- राज्य के ऊर्जा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया , मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर किया ऐलान, राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को छूट, बिल में 50 फ़ीसदी की छूट सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी, पहाड़ क्षेत्र में यह छूट 200 यूनिट बिजली तक मिलेगी, मुख्यमंत्री धामी ने आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया, जल्द ही लोगों को यह लाभ मिलेगा- सचिव ऊर्जा .
➡️हल्द्वानी- युवा संकल्प दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला प्रशासन,जिला विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को लेकर आयोजन, जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं, आयोजन में लोगों ने इस दौरान बड़ी संख्या में रक्तदान किया, कई अधिकारियों,कर्मचारियों,स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया
➡️हरिद्वार – नहाते समय गंगा नदी में डूबे 3 नाबालिग भाई-बहन, गहरे पानी में डूबकर लापता हुई दो सगी बहनें, भाई को बचाने के चक्कर में पानी में लगाई थी छलांग, भाई को बचाकर बहनें खुद गहरे पानी में हुईं लापता, रायवाला पुलिस,एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी