उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 15.09.2024

➡लखनऊ-केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, इस प्रकार की नाटकबाजी को जनता समझती है-ब्रजेश, दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी- ब्रजेश, भगत सिंह से तुलना पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, इस प्रकार की बयानबाजी बिल्कुल ठीक नहीं है-ब्रजेश, दिल्ली की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी-ब्रजेश

➡बहराइच- बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ, भेड़िये के हमले में घायल लोगों से मिले,. पीड़ित परिवारों से सीएम योगी ने भेंट की, 5 भेड़िए अबतक रेस्क्यू किए गए है-सीएम, कुछ बच्चों को भेड़िए ने घायल किया है-CM, भेड़ियों के हमले में जनहानि हुई है- सीएम, अलग अलग गांवों को निशाना बनाया है-CM, 1 सितंबर को अंतिम घटना हुई थी- सीएम, 2,3 सितंबर को एक बच्चे पर हमला हुआ था-CM, वन विभाग की 165 सदस्यीय टीम यहां है-सीएम, भेड़िये का रेस्क्यू पहली प्राथमिकता है- सीएम, भेड़ियों को शूट करना अंतिम विकल्प है- सीएम,. आम जनमानस में एक विश्वास पैदा हुआ है-सीएम, मानव वन्यजीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में-सीएम, मृतक आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक मदद-सीएम

➡रायबरेली- खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी पर केस दर्ज., ग्राम विकास अधिकारी, 4 से 5 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, ग्राम प्रधान धूता के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा, गोवंशों की संदिग्ध हालत में मौत के मामलें में केस, न्यायालय के आदेश पर सभी के खिलाफ केस दर्ज, 24, 25 जनवरी को हुई थी गौशाला में गोवंशों की मौत, गदागंज थानें में दर्ज किया गया मुकदमा.

➡मुरादाबाद – भोलानाथ कॉलोनी में हुआ भारी जलभराव, बारिश के पानी की वजह से लोग परेशान, नाला टूटने की वजह से लोग बेहद परेशान, पूरी कॉलोनी में भरा 8 से 9 फीट पानी, नाव होने के बावजूद भी लोग बेहद परेशान, जिले के भोलनाथ कॉलोनी का पूरा मामला.

➡महोबा -व्यापारी हत्याकांड को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा महोबा, सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने मृतक परिजनों से की मुलाकात, सपा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत आर्थिक मदद, परिजनों को 51000 का चेक देकर की आर्थिक मदद , 9 सितंबर को व्यापारी की गोली मारकर की गई थी हत्या, मृतक व्यापारी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप, पुलिस पर मनमाने तरीके से कार्रवाई करने का आरोप, चरखारी कोतवाली इलाके के बजरिया मोहल्ले की घटना

➡अलीगढ़ – सोफा चौकी इंचार्ज के सड़क हदासे में घायल होने का मामला, उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दारोगा की हुई मौत, सोफा चौकी इंचार्ज सेंसर पाल सिंह के सिर में आई थी चो, सेंसर पाल सिंह को ड्यूटी के दौरान रौंद गया था अज्ञात ट्रक, खैर थाना इलाके के सोफा चौकी इंचार्ज थे सेंसर पाल सिंह.

➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, ट्यूबवेल के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, एक हफ्ते से गायब युवक का मिला शव, परिजनों ने युवक की हत्या की जताई आशंका, विषाक्त पदार्थ देकर जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावा थाना क्षेत्र के अहमदनगर रूखेड़ा का मामला.

➡मथुरा – रेलवे स्टेशन से बच्चा चोर गैंग सक्रिय , रेलवे स्टेशन पर नहीं थम रही बच्चा चोरी की वारदातें, रेलवे स्टेशन से 8 महीने का मासूम बच्चा चोरी, महिला को झांसा देकर बच्चा चोरी कर ले गया चोर, महिला स्टेशन पर रहकर कर रही थी जीवन यापन, शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 9,10 की घटना.

➡मेरठ-मेरठ मे तीन मंजिला मकान गिरने का मामला, हादसे मे मृतकों को 4-4 लाख रूपये मुआवजे की घोषणा, डीएम दीपक मीणा ने की मुआवजा देने की घोषणा, मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवज़ा, मकान निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए देने की घोषणा मवेशियों की मौत की भी क्षतिपूर्ति करने की बात कही, हादसे में 10 लोगों की मलबे में दबाकर हुई है मौत, रेस्क्यू किये गये 5 लोगों का अभी चल रहा उपचार, 20 से अधिक मवेशियों की भी अभी तक हो चुकी है मौत, लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ था हादसा

➡मेरठ- समझौते के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप, व्यक्ति पर रूपये ऐंठने का आरोप, मारपीट के मामले में 10 हजार रूपए लेने का आरोप, पीड़ित ने थाना प्रभारी से की मामले की शिकायत, मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का पूरा मामला.

➡मथुरा – बदायूं में तैनात आरक्षी को गोली मारने का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही अजीत की मौत, कुछ दिन पूर्व बादमशों ने आरक्षी को मारी थी गोली, योद्धा चौराहे पर 4 बदमाशों ने गोली मारी थी, मथुरा के रोशन विहार कॉलोनी का रहने वाला था सिपाही, घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार, आपसी कहासुनी के बाद दिया था गया घटना को अंजाम.

➡मुजफ्फरनगर – झोलाछाप डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप, नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर को बच्ची की मां ने पीटा, सरेराह डॉक्टर को पीटने का वीडियो वायरल, मां ने डॉक्टर को थाने लाकर पुलिस को सौंपा, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, बुढाना कोतवाली के लुहसाना रोड की घटना.

➡एटा – 18 दिन पूर्व गायब हुई युवती का नहीं लगा कोई सुराग, महिलाओं ने परिजनों के साथ पुलिस चौकी का किया घेराव, युवती की बरामदगी नहीं होने से गांव की महिलाओं में आक्रोश, 15 दिन पूर्व युवती की थाना सकरौली में कराई थी गुमशुदगी दर्ज, पुलिस लड़की को बरामद करने में कर रही लापरवाही- पीड़ित परिजन, सकरौली थाना क्षेत्र के गांव नगला लालसिंह का मामला.

➡अमेठी -अमेठी में जंगली जानवर से ग्रामीण परेशान, जंगली जानवर के आतंक से अबतक 4 घायल, घायल एक महिला का लखनऊ में हुआ इलाज, वन विभाग की टीम गांव में जांच करने पहुंची

➡उन्नाव- उन्नाव में युवक ने किशोरी का किया अपहरण, 7 साथियों के साथ घर में घुसकर किया अपहरण, 3 दिन बाद दिल्ली से आए भाई की तहरीर पर FIR दर्ज, दबंग किशोरी के माता-पिता को धमकी देकर हुए फरार, उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र की घटना.

➡बहराइच- बहराइच के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भेड़ियों के हमले में घायल लोगों से मिल रहे CM, पीड़ित परिवारों से मिल रहे मुख्यमंत्री योगी, भेड़िये के हमले में अबतक 10 लोगों की मौत, भेड़िए के हमले में 45 से ज्यादा लोग घायल.

➡दिल्ली- लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की 19 गाड़ियां मौके पर, दमकल कर्मी आग बुझाने में प्रयास में जुटे

Related Articles

Back to top button