
➡लखनऊ- साइबर सुरक्षा के लिए चुनौती बने साइबर ठग, माननीयों के बैंक खातों पर साइबर ठगों की नजर, BJP सांसद साइबर ठगी का शिकार होने से बचे,बीजेपी के राज्यसभा सांसद से साइबर ठगी की कोशिश,सांसद बाबूराम निषाद के साथ साइबर ठगी की कोशिश ,गैस कम्पनी का कर्मचारी बनकर ठगी की कोशिश की गई ,साइबर ठगों के खिलाफ लखनऊ में दर्ज कराई शिकायत ,बैंक खातों को खाली करने की फिराक में थे साइबर ठग, सांसद बाबूराम निषाद की सक्रियता से बची साइबर ठगी
➡लखनऊ- इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार से पूछा, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार मिल रहा है या नहीं-HC, ‘स्तनपान कराने वाली महिलाओं पोषाहार मिल रहा है या नहीं’, 6 साल तक के बच्चों को पोषाहार मिल रहा है या नहीं- HC ,अगर वितरण हो रहा है तो खाद्य पदार्थों के बारे में बताएं-HC ,खाद्य पदार्थों की खरीद और वितरण के बारे में बताएं-HC ,खरीद और वितरण की क्या कार्य प्रणाली अपनाई जा रही-HC,क्या कार्य प्रणाली अपनाई जा रही है इसका सबूत पेश करें-HC , इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी-हाईकोर्ट
➡लखनऊ – सीएम योगी आज कानून व्यवस्था की बड़ी बैठक लेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की लेंगे बैठक,शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास से होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,पुलिस और प्रशासन के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे ,आगामी त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था की बड़ी बैठक ,एडीजी, आईजी, DIG,सभी पुलिस कप्तान कॉन्फ्रेंसिंग जुड़ेंगे ,सभी कमिश्नर, डीएम, सीडीओ और सीएमओ वीसी से जुड़ेंगे, सीएमओ, डीपीओ, DPRO भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे
➡लखनऊ – ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, बिल्डिंग का मालिक राकेश सिंघल हुआ अंडरग्राउंड ,सात सितंबर को गिरी थी तीन मंजिला इमारत ,हादसे में 9 लोगों की हुई थी मौत, 28 लोग हुए थे घायल ,हादसे के बाद से अंडरग्राउंड हुआ बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल ,बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल ने मोबाइल भी किया स्विच ऑफ ,ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ने दर्ज करवाई थी एफआईआर ,बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं ,पुलिस की कई टीमें राकेश सिंघल की तलाश में जुटी हैं ,मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले का खुद लिया था संज्ञान , घायलों को देखने लोकबंधु पहुंचे थे मुख्यमंत्री योगी
➡लखनऊ – यूपी टी-20 लीग का चैंम्पियन बना मेरठ मावेरिक्स,रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स को दी मात ,मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की ,मेरठ मावेरिक्स को 191 रनों का मिला था लक्ष्य,5 विकेट खोकर मेरठ ने शानदार जीत दर्ज की ,कप्तान माधव कौशिक ने छक्का मारकर दिलाई जीत , यूपी T20 सीजन 2 पर मेरठ मेवरिक्स का कब्जा
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन ,सीएम आज सुबह पूजा अर्चना और गौ सेवा करेंगे ,उसके बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम ,साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में आज से शुरू होगा संगोष्ठी,आज से समसामयिक विषयों पर होगी संगोष्ठी ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिवंश नारायण सिंह होंगे शामिल ,संगोष्ठी कार्यक्रम में सीएम योगी रहेंगे मौजूद ,राज्यसभा के उपसभापति है हरिवंश नारायण सिंह , गोरखनाथ मंदिर में है पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन
➡जौनपुर- पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों पर केस दर्ज , नदीम जावेद उनके साथियों पर लूट का मामला किया दर्ज,नगर कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला किया दर्ज ,नदीम जावेद के ही साथी खुर्शीद अनवर ने दर्ज कराई FIR,बीच शहर नदीम जावेद के गुर्गों द्वारा पिटाई का आरोप ,नदीम जावेद के इशारे पर पिटाई का लगाया आरोप ,पूर्व विधायक समेत 5 पर मारपीट और लूट का आरोप,नदीम जावेद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था ,सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पिटाई का आरोप , नगर कोतवाली के शकरमंडी के पास की घटना
➡मेरठ – तीन मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा,मलबे में दबकर अब तक 6 लोगों की हुई मौत- डीएम ,4 लोग अभी भी मलबे में दबे,रेस्क्यू जारी- जिलाधिकारी ,आधी रात तक 11 लोग रेस्क्यू कर मलबे से निकाले गये,एक ही परिवार के 15 लोग, दर्जनों मवेशी मलबे में दबे थे ,तेज धमाके के साथ जमीदोंज हुआ था तीन मंजिला मकान ,मकान के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित थी डेयरी, रेस्क्यू जारी , मलबे में दबी 4 जिंदगियों को बचाने में जुटी है टीमें,DM, SSP अधिकारियों के साथ मौके पर जुटे हुए हैं , लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ बड़ा हादसा
➡गोंडा – गोंडा में अंजान जानवर के अटैक का मामला , गांव वाले अंजान जानवर को बता रहे भेड़िया ,अंजान जानवर ने 2 लोगों पर किया हमला ,9 साल के बच्चे, 16 साल के युवक पर अटैक ,बच्चे के चिल्लाने पर लोग जानवर पर टूटे,लाठी-डंडे से जानवर को मौके से भगाया ,सूचना पर वन विभाग की टीम कर रही जांच ,जानवर के पदचिन्हों से लगाया जा रहा पता , तरबगंज इलाके के पथार गांव का मामला
➡आगरा- पुलिस पर हमला और फायरिंग का मामला, खनन माफिया से पुलिस की मुठभेड़ ,वांछित अभियुक्त 25 हजार का इनामी देवेंद्र गिरफ्तार ,जवाबी फायरिंग में घायल हुआ बदमाश, इलाज जारी , कब्जे से तमंचे, खोखे, जिंदा कारतूस, बाइक बरामद,यूपी बॉर्डर से राजस्थान भागने की फिराक में था खनन माफिया ,खनन मामले में 12 लोग गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल ,गिरफ्तार अभियुक्तों का 13वां सदस्य हुआ गिरफ्तार, आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡नैनीताल- जिले में आपदा और प्रभारी मंत्री देख रही रेसलिंग , नैनीताल में बारिश से सरकारी संपत्तियों का नुकसान,भारी बारिश से सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान हुआ ,कुमाऊं को जोड़ने वाला पुल अनिश्चितकालीन के लिए बंद,अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी खतरे की जद में आ गया है ,आपदा की इस घड़ी में प्रभावित क्षेत्र का नहीं हो रहा निरीक्षण ,जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य रेसलिंग कार्यक्रम में ,रेसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ कर उसका आनंद ले रही हैं
➡आगरा – गणपति विसर्जन पर ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन, हाथीघाट, बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट पर होगा विसर्जन, 16, 17 सितंबर को यमुना किनारा रोड पर रहेगा डायवर्जन,सिर्फ प्रतिमाएं लाने वाले वाहनों को बैरियर तक अनुमति,वॉटर वर्क्स चौराहा से यमुना किनारा, श्मशान घाट चौराहा तक वाहन प्रतिबंधित ,डॉ. बीआर अंबेडकर पुल पर एत्माउद्दौला साइड पर डायवर्जन , हां से कमर्शियल वाहन बेलनगंज नहीं जाएंगे,विक्टोरिया पार्क तिराहा से कोई वाहन यमुना किनारा रोड नहीं जाएगा , यमुना किनारा रोड से सभी सवारी वाहन एमजी रोड होते हुए निकलेंगे
➡कन्नौज- घर लौट रहे युवकों पर धारदार हथियार से हमला, देर रात एक युवक पर हमला करने का आरोप, वर्ग विशेष का बताया जा रहा हमलावर युवक, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेज दर्ज किया मुकदमा, सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले का मामला
➡लखीमपुर- बनबसा बैराज से लगातार डिस्चार्ज से बाढ़ के हालात, पलिया धौरहरा तहसील के 70 गांव पूरी तरह से जलमग्न,लोगों को बाढ़ से बचने के लिए छतों पर शरण लेनी पड़ रही , बाढ़ में फंसे परिवारों को NDRF की मदद से रेस्क्यू भी किया
➡बहराइच- बहराइच जनपद में लोगों का बाढ़ से हाल बेहाल, जिले के दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी,आवागमन के लिए लेना पड़ रहा नावों का सहारा ,जरुरी सामान, इलाज व खाद्य सामग्री के लिए नाव सहारा,शिवपुर के टीकानपुरवा, गुजरातीपुरवा समेत दर्जनों गांव संकट में ,प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की गई है , प्रशासन द्वारा गांवो में नहीं की गई नावों की व्यवस्था
➡उन्नाव- अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध आबकारी टीम की कार्रवाई , आबकारी निरीक्षक निशांत सिंह के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी ,79 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , टीम ने मौके पर ही करीब 300 किलोग्राम लहन किया नष्ट, पुरवा तहसील के नैकहा और धनोखर गांव में हुई कार्रवाई
➡कन्नौज- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की डकैतों से मुठभेड़, डकैती डालने वाले गिरोह के सरगना को लगी गोली,मुठभेड़ में ठठिया थाना क्षेत्र में डकैती डाला था , पकड़े गये विवेक पर था 25 हजार का ईनाम,डकैतों का सरगना विवेक उर्फ पिंकू दो साथियों संग गिरफ्तार ,पुलिस ने घायल डकैत विवेक को अस्पताल भेजा , ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर रोड पर हुई है मुठभेड़
➡ग़ाज़ियाबाद – पैसों की कमी के चलते युवक को बनाया बंधक,गेमिंग एप में पैसे हारने वाले आरोपी हैं दोस्त ,युवक ने गेमिंग एप में कमाई थी रकम ,मौज मस्ती के लिए दिल्ली से बुलाकर बंधक बनाया , ओयो होटल से पकड़े गये हैं सभी आरोपी, जनपद के मुरादनगर क्षेत्र का है पूरा मामला
➡ग़ाज़ियाबाद- फ्लिपकार्ट कंपनी को साइबर ठगों के लगाया लाखों का चूना, कंपनी को 10 लाख 98 हजार रुपये का चूना लगाया,सामान बुक कर कैश ऑन डिलीवरी का देते थे ऑप्शन ,फ्लिपकार्ट के डीलीवरी बॉयज का एकाउंट हैक कर लेते थे,फ्लिपकार्ट की डिलीवरी करने वाली फर्म इंस्टाकर्ट ने की FIR , जनपद के साइबर थाने में दर्ज हुआ है केस
➡बस्ती- मईपुर गांव में तेजी से हो रही सरयू में कटान, किसानों की जमीन निगलने का सिलसिला जारी,देखते ही देखते पक्के मकान भी नदी में समा रहे ,किसान के मकान को काटकर धारा में ले गयी सरयू,लगातार बाढ़ खण्ड की टीम कर रही बाढ़ से बचाने का प्रयास , कुदरहा ब्लॉक के मईपुर गांव का पूरा मामला
➡रायबरेली- कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों की पिटाई , 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया का केस, कांवड़ियों के विरोध पर बाइक सवार ने पीटा था, कांवड़ियों ने पुलिस चौकी का भी किया गया घेराव,बाइक सवार 3 युवकों ने कांवड़ियों की पिटाई की थी , डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा की घटना
➡हापुड़ – व्यक्ति की सड़क हादसे में हुई मौत का मामला , पत्नी ने अज्ञात लोगों पर लगाया हत्या का आरोप ,DM के आदेश पर 17 दिन बाद कब्र से निकाला शव ,पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 17 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी व्यक्ति की मौत, गढ़ कोतवाली के गांव बदरखा का मामला
➡हापुड़ – पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को दबोचा , स्क्रैप फैक्ट्री में लूट की वारदात का पर्दाफाश,स्क्रैप फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर की लूटपाट ,कब्ज़े से 4 तमंचे, मोबाइल, लूट का सामान बरामद ,हापुड़ एसओजी और थाना पिलखुआ पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡ग़ाज़ियाबाद- लोनी में जूस की दुकान पर पेशाब मिलने का मामला,हिन्दू संगठनों ने कई दुकानों को कराया बन्द ,मुस्लिम युवक हिन्दू नामों से चला रहे थे दुकानें ,1 दुकान में बिरयानी मिली, हिन्दू संगठनों का विरोध, पुलिस ऐसी दुकानों की जांच पड़ताल में जुटी
➡मेरठ- ठेकेदारों से घूस लेने में एसई कौशल निलंबित , शिकायत पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने की कार्रवाई,जेई के तबादले के बाद पीवीवीएनएल में रार हो गई थी ,विद्युत जनपद वितरण मंडल मेरठ में है तैनात ,अधीक्षण अभियंता वेद प्रकाश कौशल को किया निलंबित , यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने किया निलंबित
➡लखीमपुर- पुलिस पिटाई से दलित किशोर की मौत के आरोप का मामला,किशोर का वीडियोग्राफी के साथ पैनल पोस्टमार्टम कराया गया ,एसपी से मुलाकात बाद कार्रवाई आश्वासन पर जाम खोला था , नाराज परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया था जाम , फरधान पुलिस पर चोरी शक में हिरासत में पीटने का आरोप
➡प्रयागराज- रोडवेज बस के अंदर मिला इंस्पेक्टर का शव,लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ,लखनऊ में पोस्टेड थे इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ,हार्ट अटैक से जताई जा रही मौत की आशंका ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कोतवाली के जीरो रोड बस स्टैंड का मामला
➡गोंडा – गोंडा में घाघरा डेंजर लाइन से 85 सेमी ऊपर, बीते 3 दिनों से नदी का बढ़ रहा जलस्तर,पानी का डिस्चार्ज 1 लाख कम, बढ़त जारी ,नदी के बढ़ते जलस्तर से सहमे लोग ,नीचे से ऊंचे स्थानों की ओर कर रहे पलायन ,मुनादी कर लोगों को किया जा रहा आगाह ,बंधे पर बाढ़ खंड के अफसरों की टीम , डीएम के साथ एडीएम लगातार कर रहे दौरा
➡कन्नौज – कार व ट्रक में हुई आमने सामने जोरदार भिड़ंत, कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, एक घायल, कार सवार कन्नौज के सरायमीरा के निवासी बताए जा रहे, सदर कोतवाली अंतर्गत NH34 अर्शी पैरामेडिकल की घटना
➡रायबरेली- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, देखते ही देखते आग ने धारण किया विकराल रूप ,ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप ,ट्रांसफॉर्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा ,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथल गांव की घटना
➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट ,आधी आबादी को पूरा हक़ मिलना संवैधानिक दायित्व है-खड़गे ,जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूर्णतः प्रतिबद्ध है- मल्लिकार्जुन , नारी शक्ति ने अपना बराबरी का योगदान दिया है-खड़गे,महिलाओं के अधिकार के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी-खड़गे ,सड़क से लेकर संसद तक अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे-खड़गे ,महिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं-खड़गे, सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्त्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं-खड़गे
➡कुशीनगर- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का कुशीनगर दौरा आज,दारा सिंह चौहान 2 निजी कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत ,निर्माणाधीन नवीन कारागार का करेंगे निरीक्षण ,12:20 बजे निरीक्षण करने पहुंचेंगे मंत्री दारा सिंह चौहान, मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी की पूरी
➡बस्ती- डायल 112 के कॉलर को दीवान ने जड़ा थप्पड़, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ,पीड़ित व दीवान के बीच बहस का वीडियो हुआ वायरल , गौर थाना क्षेत्र के बेलवाराज गांव की घटना
➡वाराणसी- महिला हेड कांस्टेबल के 10 लाख रुपये उड़ाए,ट्रेजरी ऑफिस से बताकर साइबर ठगों ने किया फोन ,हेड कांस्टेबल के लिंक पर क्लिक करते निकले रुपये ,पेंशन सेटलमेंट की बात कहकर भेजा था मोबाइल पर लिंक, महिला हेड कांस्टेबल ने साइबर थाने में दर्ज कराया केस