उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 15.09.2024

➡लखनऊ- यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसने का मामला, पीडब्ल्यूडी ने लेटर जारी कर दी चेतावनी, लखनऊ मेट्रो और लेसा को जारी हुआ लेटर, मेट्रो पिलर की सुरक्षा के संबंध में दी चेतावनी,. जल कल को नहीं मिल रहा पानी रिसाव का सोर्स, पानी के रिसाव से मेट्रो पिलर के लिए बढ़ा खतरा, मेट्रो पिलर की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी को कहा, लेसा ऑफिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा, निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रचर यूपी मेट्रो को लिखा पत्र, अधीक्षण अभियंता लेसा पुरानिया को लिखा पत्र, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड ने जारी किया पत्र.

➡लखनऊ- थाने में पत्नी ने पति की पिटाई की,काटा हंगामा, पुलिस के मौजूदगी में पत्नी ने पति को पीटा, फैमिली कोर्ट में चल रहा है पति-पत्नी का मामला, पुलिस से दबाव बनाकर घर जाना चाह रही थी पत्नी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पति को पीटा, हंगामा, बलरामपुर जनपद के रहने वाले है दंपत्ति.

➡बाराबंकी – पीएम आवास शहरी योजना के तहत अवैध वसूली का आरोप, चेयरमेन आलोक तिवारी ने CM से की थी वसूली की शिकायत, बिना नींव और फाउंडेशन बनाए ही जारी की गई दूसरी किस्त, 372 आवासों की पहली किस्त जारी, बिना निर्माण दूसरी किस्त भी, पीओ डूडा की ओर से की गई अवैध वसूली- नगर पंचायत अध्यक्ष, लाभार्थियों से अब तक कई लाख रुपए की हुईं अवैध वसूली, जिन लाभार्थियों ने नहीं दिया पैसा, उनकी जारी नहीं हुई दूसरी किस्त, शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे डूडा, सूडा विभाग के अधिकारी, बाराबंकी के हैदरगढ़ नगर पंचायत का मामला.

➡पीलीभीत- बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से बाढ़ में डूबे गांव, शारदा किनारे बसे दर्जनों गांव के लोगों के घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों का जानवर, जरूरी सामान के साथ गांव से पलायन, कई गांव के ग्रामीण छतों पर बैठकर गुजार रहे रात दिन, 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद गांव टापू में तब्दील, शारदा किनारे 40 हजार की आबादी बाढ़ के पानी में डूबी, छतों पर पन्नी डालकर जीवन गुजारने को मजबूर,अनाज डूबा, खिरकिया बरगड़िया, ध्रुव कालोनी राहुल नगर कई गांव में बाढ़.

➡रायबरेली- पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा, संपत्ति के बंटवारे को लेकर की गई थी व्यक्ति की हत्या, परिवार के रहने वाले नरेंद्र ने उतारा था मौत के घाट, अपने साथी के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने हत्या में शामिल 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, डीह थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार के पास की थी घटना

➡कन्नौज – एसटीएफ कानपुर व कन्नौज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, शातिर जरायम तस्कर सहित पुलिस ने तीन को दबोचा, संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ी एक करोड़ रुपये की चरस, बिहार होते हुए कन्नौज तस्करी कर ला रहे थे चरस, तीनों के पास से करीब 5 किलो चरस बरामद किया.

➡श्रावस्ती – आंगनबाड़ी केंद्र के सामने गड्ढे दे रहे हादसे को दावत, जान जोखिम में डालकर बच्चे पहुंच रहे आंगनबाड़ी केंद्र, केंद्र से बाहर खुले आसमान के नीचे बच्चे पढ़ाने को मजबूर, ग्राम प्रधान और BDO ने गड्ढों को भरने में नहीं दिखाई रुचि, गिलौला ब्लॉक के लाखाही खास गांव का मामला.

➡मैनपुरी – लेखपाल बलदेव यादव का घोटाला आया सामने, मुस्लिम व्यक्ति का बनाया था SC का प्रमाण पत्र, पैसे लेकर बिना कोई जांच किये लगा दी रिपोर्ट, पूर्व में सबंधित अधिकारियों से की गई थी शिकायत, लेकिन लेखपाल पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, लेखपाल बलदेव यादव किशनी तहसील पर है तैनात.

➡बलिया- छात्रा से मारपीट करने वाले आरोपी की स्केच जारी, मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी का जारी किया स्केच, छात्रा से मारपीट करने के मामले में 3 आरोपी शामिल, तीनों आरोपियों पर रखा गया 25 हजार का इनाम-SP, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा- SP, पकड़ी थाने के आरोपियों ने छात्र की पिटाई की थी.

➡बाराबंकी – नेपाल की नदियों का बैराजों से सरयू नदी में छोड़ा पानी , बैराजों से सरयू नदी में छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, सरयू नदी खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर पहुंची, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के तलहटी में बसे गांव में पानी, प्राथमिक विद्यालय, अस्पताल तक पहुंचा बाढ़ का पानी, गांव जाने वाली सड़क पर तेजी से बह रहा है पानी, ग्रामीण पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर , बाराबंकी के तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा – घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ना लगातार जारी , 12 घंटे में 31 सेंटीमीटर और बढ़ा जलस्तर , खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा नदी, बढ़े जल स्तर का मुआयना करने पहुंची डीएम, बांधों के रखरखाव रिसाव का लिया जायजा, नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी हो रहा डिस्चार्ज , बारिश के चलते नेपाल से छोड़ा जा रहा पानी, 3 बैराजों से पानी आने से उफान पर घाघरा नदी.

➡फतेहपुर- मासूम के साथ दर-बदर की ठोकरें खाने को महिला मजबूर, पति पर मारपीट करके घर से निकालने का लगाया आरोप, बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी- महिला, स्थानीय थाने में सुनवाई न करने का लगाया आरोप, सदर कोतवाली के नऊवाबाग इलाके का मामला.

➡बलरामपुर- जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की बडी कार्रवाई, निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव पर गिरी गाज, धमौली रंजीत आजाद पर कार्रवाई की गिरी गाज, श्रीदत्तगंज बीडीओ को भी लगाई जमकर फटकार, विकास कार्य का भी डीएम ने किया निरीक्षण, पंचायत सचिव नहीं दिखा पाए लेखा जोखा.

➡संभल – भाजपा नेता प्रेमपाल का फर्जी षड्यंत्र रचने का मामला, प्रेमपाल ने शरीर में गोली फिट करवा 3 लोगों को फंसाया था, फर्जी केस लिखवा कर 3 निर्दोषों को भिजवाया था जेल, तीनों पीड़ितों के घर पहुंचीं शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, परिजनों से फर्जी षड्यंत्र की कहानी जाना हालचाल, SP को फोन पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए, संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का था मामला.

➡महराजगंज – महराजगंज में कस्टम विभाग की सतर्कता की खुली पोल, ऑफिस से ही चाइनीज लहसुन लेकर भागते नजर आए तस्कर, 1400 बोरी चाइनीज लहसुन को नष्ट करने का दावा फेल, बाइक पर लहसुन की बोरियों को लादकर भागते नजर आए तस्कर, तस्करे के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , महराजगंज के नौतनवा कस्टम कार्यालय का मामला.

➡फर्रुखाबाद – बदमाशों ने भैंस चोरी की घटना को दिया अंजाम , 5 बदमाश पिकअप गाड़ी पर मवेशी लादकर भागते दिखे, मवेशी मालिक ने बदमाशों का किया पीछा, बदमाशों ने तमंचे से गोली मारने की दी धमकी, थाना पुलिस व 112 पुलिस को दी सूचना,नहीं पहुंची पुलिस , पीड़ित थाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए लगा रहा चक्कर , थाना कमालगंज क्षेत्र के टाटा बहरामपुर का मामला.

➡उन्नाव- कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अवैध पार्किंग बनी मुसीबत, हाइवे के रेस्टोरेंट पर अवैध पार्किंग से लग रहा जाम, रेस्टोरेंट आने वालों की गाड़ियां सड़क पर हो रही पार्क, कई बार हादसों की वजह भी बनी अवैध पार्किंग, पुलिस, प्रशासन, परिवहन और NHAI के जिम्मेदार अंजान, अजगैन कोतवाली के नवाबगंज कस्बे का मामला.

➡मिर्जापुर- तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी में मारी टक्कर , पिकअप वाहन में सवार चालक समेत 5 लोग घायल, सभी घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, एमपी की ओर जा रही थी सवारियों से भरी पिकअप, नाराज ग्रामीणों ने सड़क को भी किया था जाम, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के लहुरियादह गांव की घटना.

➡मेरठ – मेरठ में दो मंजिला मकान भर-भराकर गिरा, एक की मौत,10 से अधिक लोग मलबे में दबे,. पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे, मलबे में दबे लोगों को निकालने का हो रहा प्रयास, पिछले 3 दिनों से मेरठ में जारी है लगातार बारिश, थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का मामला.

Related Articles

Back to top button