उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें……. 13.09.2024

➡लखनऊ-मंत्रि परिषद की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री योगी ने जिलों के प्रभारी मंत्री बदले, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मथुरा,एटा की जिम्मेदारी, गोरखपुर और प्रयागराज के प्रभारी मंत्री बने स्वतंत्रदेव सिंह , सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, बहराइच का प्रभारी बनाया, मंत्री ओमप्रकार राजभर को सुल्तानपुर का प्रभारी बनाया, संजय निषाद को कानपुर देहार का प्रभारी मंत्री बनाया, बेबीरानी मौर्य झांसी और हाथरस की प्रभारी मंत्री, जेपीएस राठौर को बरेली और रामपुर की जिम्मेदारी, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़,कासगंज की जिम्मेदारी, जयवीर सिंह को आगरा और फर्रुखाबाद का प्रभार मिला, नंद गोपाल गुप्ता को मिर्जापुर और बांदा का प्रभार मिला, अरविंद शर्मा को जौनपुर और भदोही की जिम्मेदारी, दयाशंकर सिंह को देवरिया और प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी

➡लखनऊ-मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद अफसरों को भी निर्देश, मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों को भी किया निर्देशित, नोडल अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश, प्रमुख सचिव एम.देवराज प्रयागराज के नोडल अधिकारी, आयुक्त प्रभु नारायण सिंह फतेहपुर के नोडल अधिकारी, आलोक कुमार द्वितीय प्रतापगढ़ के नोडल अधिकारी बने, प्रबंध निदेशक राजशेखर वाराणसी के नोडल अधिकारी बने, कौशल राज शर्मा को गाजीपुर का नोडल अधिकारी बनाया, बलकार सिंह बलिया के नोडल अधिकारी बनाए गए, सुहास एलवाई को गोरखपुर का नोडल अधिकारी बनाया, ACS हिमांशु कुमार लखनऊ के नोडल अधिकारी बने

➡लखनऊ-CM योगी ने मंत्रियों को नए सिरे से सौंपी जिम्मेदारी, दोनों डिप्टी सीएम के पास 25-25 जिलों का प्रभार, हर चार माह पर प्रभार में होगा रोटेशन- सीएम योगी, फील्ड में उतरे प्रभारी मंत्री, जनता से मिलें-सीएम, जनसंवाद करें, समस्याओं का कराएं समाधान-सीएम, प्रभारी मंत्रियों से दोनों डिप्टी CM करेंगे समन्वय-सहयोग, प्रभारी मंत्री हर माह अपने प्रभार के जिले में दौरा करेंगे, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का तंत्र विकसित करेंगे, जनपदीय प्रवास की रिपोर्ट सीएम कार्यालय भेजी जाएगी, प्रवास में हर वर्ग से संवाद,विकास कार्यों का निरीक्षण जरूरी.

➡लखनऊ-CM योगी ने अतिवृष्टि में जनहानि पर शोक जताया, मकान गिरने से जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया, दिवंगत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक मदद, अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश, जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य के निर्देश, अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए-CM, प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए-CM

➡लखनऊ-देर रात कारोबारी पर हुआ जानलेवा हमला, इलेक्ट्रॉनिक शॉप बंद करते समय हुई वारदात, घात लगाए बैठे हमलावरों ने की मारपीट, स्थानीय लोगों के जमा होने पर भागे हमलावर, एक आरोपी को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया, पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, सहादतगंज के दरगाह वजीरबाग रोड का मामला

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, लापरवाह चिकित्सकों की वेतन वृद्धियां रोकी गई , भदोही के डॉ.सूर्य शुक्ला की 3 वेतन वृद्धि रोकी गई, भदोही के डॉ.विवेक प्रकाश की भी 3 वेतन वृद्धि रोकी गई, मेरठ के डॉ.सुधीर कुमार की 2 वेतन वृद्धि रोकी गई, बरेली के डॉ.सना शाहिद को बर्खास्त करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ-ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा पत्र, JPC कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को लिखा पत्र, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध, वकफ एक्ट में कोई संशोधन न करने की करी मांग, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष सायम मेहंदी ने लिखा पत्र

➡मेरठ-70 करोड़ की ठगी करने वाले विनोद धामा को जमानत, नोएडा की CJM अदालत ने विनोद धामा को जमानत दी, थाना-63 की पुलिस और SPO ने मिलकर खेल कर दिया , CJM कोर्ट ने ऑर्डर में लिखा है आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं, थाना पुलिस ने आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड पेश नहीं किया, जबकि ठग विनोद धामा के खिलाफ 3 मामले पहले से दर्ज है, थाना पुलिस और SPO की साठगांठ से महाठग को जमानत, सैकड़ो बेबस लोग अपना खोया पैसा पाने को भटक रहे है , SPO ने ना तो जमानत का विरोध किया, ना ही अपील की

➡आगरा -कंगना रनौत के विरुद्ध राष्ट्र द्रोह में मुकदमा दाखिल, आगरा न्यायालय की एमपी एमएलए में मुकदमा दाखिल, अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कराया मुकदमा दाखिल, राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष है रमाशंकर शर्मा, धारा 200 सीआरपीसी के बयानों के लिए 17 सितंबर की तिथि, न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में वाद हुआ है दर्ज , कंगना रनौत पर किसानों को हत्यारा, बलात्कारी कहने का आरोप, महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का भी आरोप

➡सहारनपुर-परिवहन निगम के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा व्यक्ति, अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा व्यक्ति, परिवहन निगम में चार लोगों को जॉइनिंग के ऑर्डर हुए थे, मेरी जॉइनिंग नहीं कराई गई- पीड़ित व्यक्ति, जबकि उन चारों लोगों की जॉइनिंग कर दी गई-पीड़ित, परिवहन विभाग, अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पीड़ित, पिछली 30 तारीख से भूख हड़ताल पर बैठा है व्यक्ति, लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है-व्यक्ति

➡मिर्जापुर-ड्रमंडगंज रेंजर वीके तिवारी के खिलाफ वनवाचरों का प्रदर्शन, वन वाचरों ने रेंज कार्यालय में किया प्रदर्शन, पारिश्रमिक नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति- वनवाचर, 6 महीने से नहीं मिला पारिश्रमिक वेतन- वन वाचर, रेंजर वीके तिवारी की मनमानी से हो रही दुर्दशा-वन वाचर, मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज वन रेंज का मामला

➡मैनपुरी -पानी का कनेक्शन नहीं दिया तो दबंगों ने झोंका फ़ायर , किसान ने खेत की सिंचाई के समरसेबिल के लिये लिया था कनेक्शन , गांव के दबंग ने किसान को कनेक्शन के लिए किया था मना , पीड़ित किसान ने दबंग से गाली गलौज करने के लिए किया मना
पीड़ित किसान को दबंग दे रहा जान से मारने की धमकी , किसान कमलेश ने दबंग के ख़िलाफ़ थाने में दिया शिकायती पत्र , थाना किशनी के ग्राम बरुआ नदी के पास की घटना

➡फिरोजाबाद-13 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे, भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी ने दिया आदेश, मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए फैसला, आदेश का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई

➡मैनपुरी -13 साल के बाद भी किसान की ज़मीन की नहीं की दाखिल ख़ारिज , पीड़ित ने गांव के ही युवक से 2011 में ख़रीदा था खेत , पीड़ित किसान 13 साल से लगा रहा तहसील के चक्कर , किसान कई अधिकारियों से कर चुका शिकायत , पीड़ित ने डीएम से लगाई खेत के दाखिल ख़ारिज की गुहार , तहसील घिरोर के ग्राम नगला अंती का मामला

➡लखीमपुर-बीजेपी विधायक का समिति चुनाव पर्चा छीनने का मामला, मामले में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा भाजपा सरकार-सपा, पर्चे फाड़े जाना बेहद शर्मनाक है-सपा, मामले में उचित कार्रवाई हो- सपा, निष्पक्ष चुनाव कराया जाए-सपा

➡बदायूं -महिला स्वयं सहायता समूह में घोटाले का मामला , 33 लाख 48 हजार रुपए का घोटाला आया सामने , दो स्वयं सहायता समूह, म्याऊं ब्लॉक मिशन प्रबंधक दोषी , बैंक के साथ मिलीभगत कर खातों में ट्रांसफर कराई धनराशि, डीएम ने दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश, म्याऊं बीडीओ को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश , जिला पंचायत सदस्य ने की थी मामले की शिकायत, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने की थी जांच, बदायूं जनपद के ब्लॉक म्याऊं का पूरा मामला

➡मैनपुरी -बारिश के चलते 13 सितंबर को सभी विद्यालय रहेंगे बंद, डीएम के आदेश के बाद कल बंद रहेंगे सभी विद्यालय, 1 से 8 वीं तक के सभी विद्यालय बंद करने के दिए आदेश, डीएम के आदेश के क्रम में BSA ने घोषित किया अवकाश, 36 घण्टे से ज्यादा समय से लगातार हो रही है बारिश

➡हाथरस-सिकंदराराऊ में रेल दुर्घटना की सूचना पर मचा हड़कंप, स्पष्ट होने पर विभागीय अफसरों ने ली राहत की सांस, रेलवे दुर्घटना में तत्काल मदद पहुंचाने के लिए मॉक ड्रिल, रेलवे और NDRF टीम ने सिकंदराराऊ में किया मॉक ड्रिल, सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर NDRF-रेलवे ने किया मॉक ड्रिल

➡मेरठ -भ्रष्टाचार में लिप्त, लापरवाह ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, श्मशान निर्माण का लाखों रुपया डकार गया पंचायत सेक्रेट्री, मनरेगा की मजदूरी ग्राम प्रधान के ससुर के खाते में भेजी, परीक्षितगढ़ से हटे, लेकिन ग्राम पंचायतों का चार्ज नहीं दिया, मनबढ़ पंचायत सेक्रेट्री दीपक कुमार निलंबित किए गए, गंभीर लापरवाही, भ्रष्टाचार पर DPRO ने किया एक्शन, विकास खंड माछरा में तैनात था भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव

➡आगरा -ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने भरा पानी, बारिश के बाद ताजमहल का गार्डन बना तालाब, पर्यटकों ने तालाब बने गार्डन के वीडियो बनाए, बारिश के बाद मुख्य स्मारक के सामने भरा पानी, ताजमहल में भरे पानी को निकालने की कोशिश शुरू , ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने का मामला

➡बहराइच -गलत इंजेक्शन लगने से गई मासूम की मौत, क्षमता से अधिक ड्रिप चढ़ाने से बिगड़ी थी तबियत, मेडिकल कालेज लाते वक्त रास्ते में हुई थी मौत, मटेरा बाजार स्थित अमृत फार्मेसी में चल रहा था इलाज, शिकायत के बाद डीएम ने मामले का लिया संज्ञान
30 अगस्त को इलाज के दौरान बिगड़ी थी हालत, सीएमओ की अध्यक्षता में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, मटेरा के गौरा धनौली का रहने वाला था मासूम गुरकीत, फार्मेसी पर बड़ी कार्रवाई होने की आशंका

➡उन्नाव-प्रतिबंध के बावजूद ट्रैक्टर ट्राली, लोडर से चल रहे लोग, बड़ी संख्या में लोग ट्राली और लोडर से कर रहे यात्रा, गणेश विसर्जन में दौरान भी ट्रैक्टर ट्राली से आवागमन, कल उन्नाव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की हुई थी मौत, रोक के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही, सफीपुर, उन्नाव शहर क्षेत्र के वीडियो आए सामने

➡मिर्जापुर-ड्रमंडगंज रेंजर वीके तिवारी के खिलाफ वनवाचरों का प्रदर्शन, वन वाचरों ने रेंज कार्यालय में किया प्रदर्शन, पारिश्रमिक नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति- वनवाचर, 6 महीने से नहीं मिला पारिश्रमिक वेतन- वन वाचर, रेंजर वीके तिवारी की मनमानी से हो रही दुर्दशा-वन वाचर, मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज वन रेंज का मामला

➡हरियाणा-विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह का नाम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक की सूची में, पूर्व सांसद संजीव बालियान, स्मृति ईरानी भी स्टार प्रचारक

➡कोलकाता-डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जनता के लिए मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं-ममता बनर्जी, मुझें सीएम पद की जरूरत नहीं- ममता बनर्जी, मैं डॉक्टर्स की हड़ताल को खत्म नहीं करवा सकी-ममता बनर्जी

Related Articles

Back to top button