उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…. 10.09.2024

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार पर हमला, भाजपा सरकार नौकरी देनेवाली सरकार नहीं है-अखिलेश, शिक्षक भर्ती में यूपी सरकार दोहरा खेल न खेले-अखिलेश, सरकार की भ्रष्ट-प्रक्रिया का परिणाम अभ्यर्थी क्यों भुगतें?, सरकार ने नई सूची जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया में उलझाई, सरकार लंबे समय के लिए इसे टालना चाह रही है-अखिलेश, बीजेपी ने दोनों पक्ष के अभ्यर्थियों को ठगने का काम किया, भाजपाई चालबाज़ी को अभ्यर्थी समझ रहे हैं- अखिलेश
यूपी सरकार का ऐसा आचरण घोर निंदनीय है-अखिलेश, भाजपा न इनकी सगी है, न उनकी- अखिलेश यादव.

➡लखनऊ- ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, LDA ने घटनास्थल के ठीक पीछे कॉम्पलेक्स किया सील ,. कॉम्पलेक्स के स्ट्रक्चर को क्षति पहुंचने की प्रबल संभावना, भूखण्ड संख्या-54 पर निर्मित बिल्डिंग हुई थी जमींदोज, जमींदोज बिल्डिंग के आसपास बनी इमारतों का भी सर्वे,. स्ट्रक्चरल ऑडिट पूर्ण होने तक कॉम्पलेक्स रहेगा सील, सुरक्षा के दृष्टिगत गतिविधि के संचालन पर रहेगी रोक.

➡लखनऊ- सीएम योगी ने चकबंदी के मामलों को लेकर दिए निर्देश, वरासत, नामांतरण,पैमाइश जैसे मामले लंबित न रहें- CM,l अभियान चलाकर तत्काल कराएं समाधान- सीएम योगी, अवैध कब्जा स्वीकार नहीं, कब्जा हटाएं- सीएम योगी, कब्जेदार के खिलाफ FIR भी लिखाई जाए-सीएम योगी, फील्ड के अधिकारियों का बना रहे जनता से संवाद-CM, परेशानियां सुनें और मेरिट पर समाधान कराएं-मुख्यमंत्री.

➡ग्रेटर नोएडा-सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन आज , दोपहर 2.15 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे ग्रेनो, इंडिया एक्सपोमार्ट जाएंगे मुख्यमंत्री योगी , पीएम मोदी के दौरे को लेकर करेंगे निरीक्षण, शाम 6 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, मंडल के पुलिस अफसरों के साथ भी करेंगे मीटिंग, 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन PM

➡मैनपुरी – दबंगों ने दलित विधवा की जमीन कर किया अवैध कब्जा, पैमाइश होने के बाद भी दबंगों ने जमीन नहीं की कब्जा मुक्त, 2 बार पैमाइश होने के बाद दबंगों ने मेड़ को काट कर फेंका, दन्नाहार थाना पुलिस ने कोई नहीं की कार्रवाई, दलित महिला एक महीने से दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर, पीड़िता ने परेशान होकर SP दफ्तर पहुंच कर की न्याय की मांग , दन्नाहार थाना क्षेत्र के झण्डाहार का बताया जा रहा मामला.

➡मैनपुरी । मीडिया खबर का असर, किशोर पर जंगली जानवर द्वारा हमले का मामला, हमले की खबर के बाद वन विभाग हुआ अलर्ट, प्रभागीय निदेशक ने 7 सदस्यों की टीम की गठित, भेड़िये की आशंका के चलते लिए जा रहे पंजे के निशान, वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में करेगी गश्त, मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के जरामई का मामला.

➡आगरा – देहात क्षेत्र में बुखार से दो बच्चों की मौत का मामला , बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , स्वास्थ्य विभाग की टीम झरनापुरा गांव में पहुंची, स्वास्थ्य विभाग टीम ने कैंप लगाकर इलाज किया शुरू, डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज अबतक मिले, देहात क्षेत्र में सबसे ज्यादा फैला था वायरल बुखार, मरीजों की संख्या देख स्वास्थ्य केंद्रों को किया अलर्ट.

➡कासगंज- एडवोकेट मोहिनी तोमर की हत्या का मामला, पुलिस ने चर्चित हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ा, हत्या में नामजद 6 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा, बीते दिनों नहर में मिला था एडवोकेट मोहिनी का शव, मृतिका के पति की तहरीर में नामज़द थे 6 आरोपी, 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡औरैया- लोगों के साथ ठगी करने वाले चार लोग गिरफ्तार, मनोरंजन बैंक के नोट का प्रयोग कर करते थे ठगी, लोगों को बहका कर डबल रुपए कमाने का देते थे लालच, रुपए डबल करने के बहाने लोगों को थमाते थे नकली नोट, पुलिस ने ठगी करने वालों को रंगे हाथों दबोच , आरोपियों के पास से 20 लख रुपए के नकली नोट बरामद, मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट बरामद, दिबियापुर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार.

➡पीलीभीत- भूमाफियाओं से परेशान विधवा महिला भूख हड़ताल पर बैठी, पति की मौत के बाद महिला काट रही तहसील के चक्कर, प्लॉट पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने से परेशान है, एसडीएम से लेकर तहसीलदार भूमाफियाओं पर हुए मेहरबान, महिला मासूम बच्चों के साथ तहसील में भूख हड़ताल पर बैठी, बीसलपुर तहसील इलाके के मंडरा सुमन गांव की पीड़ित महिला.

➡बुलंदशहर – बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध तरीके से गाड़ियों का कटान, खुर्जा देहात से महज 300 मीटर की दूरी पर चल रहा अवैध कटान, स्क्रैप की अनुमति की आड़ में काटी जा रही चोरी की गाड़ीयां, मौके पर पहुंचे सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने कार्रवाई, बड़े पैमाने से चल रही गाड़ियों की अवैध कटान की फैक्ट्री, गाड़ियों पर पूर्व में चालान, बिना चालान भरे काटी जा गाडियां, फैक्ट्री मालिक द्वारा की जा रही थी जीएसटी की चोरी, भारी पुलिस फोर्स तैनात ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया, अवैध वाहन काटन फैक्ट्री से दर्जनों लोगों को पुलिस ने पकड़ा, खुर्जा देहात के NH34 खलसिया चुहरपुर के पास का मामला.

➡बस्ती- युवक को छात्रा से अश्लीलता हरकत करना पड़ा भारी, अश्लीलता हरकत के दौरान छात्रा ने लगाई गुहार, छात्रा की गुहार सुनकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा, युवक को पकड़कर लोगों ने पेड़ में रस्सी से बांधा, बंधक बनाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस बंधक युवक लेकर गई थाने, दुबौलिया थाना क्षेत्र के लेटरा गांव का पूरा मामला.

➡प्रतापगढ़- नकली सोने के साथ 8 टप्पेबाजों को पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल फोन, रूपये, दस्तावेज के साथ किया गिरफ्तार, पीतल की गुरिया को सोना बताकर ठगते थे टप्पेबाज, भ्रम फैलाने के लिए जमीन के नीचे गाड़कर रखते थे, सैंपल में शुद्ध सोना दिखाकर झांसे में लेते थे टप्पेबाज, स्वर्ण व्यवसाई को भी 5 लाख में बेचकर हुए थे फरार, उड़ीसा राज्य के रहने वाले है पकड़े गए सभी टप्पेबाज, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, जेठवारा पुलिस ने डेरवा बाजार में चेकिंग के दौरान पकड़ा.

➡अलीगढ़ – डीजे पर डांस नहीं करने पर पड़ोसी महिला की उंगली तोड़ी, दबंग पड़ोसी ने गणेश उत्सव पर डीजे पर लगाए थे गाने, दबंग ने मारपीट करते हुए उंगली को दांतों से चबाकर तोड़ा, महिला की उंगली का डॉक्टर ने तार डालकर किया इलाज, गांधी पार्क थाना इलाके के बाबा कॉलोनी की घटना.

➡एटा – मासूम का पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत, परिजनों ने बच्चे को तालाब से निकाल भेजा अस्पताल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने मासूम को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना मिरहची के गांव नगला मोती की घटना.

➡सीतापुर – प्राइवेट कर्मचारी ने मरीज को लगाया इंजेक्शन हुई मौत, परिजनों ने गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप, पीड़ित परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया जमकर हंगामा, केवल फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡फतेहपुर- गैंगस्टर शेख एजाज की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, हिस्ट्रीशीटर एजाज बॉक्सर पर दर्ज हैं 15 मुकदमे, सदर कोतवाली के पनी मोहल्ले की संपत्ति को किया सीज, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप, सदर कोतवाली के पनी इलाके का मामला.

➡दिल्ली – पूर्व प्रमुख सचिव राजेश सिंह को SC का नोटिस , गलत हलफनामा दाखिल करने पर SC हुआ सख्त, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा, झूठी गवाही पर कार्यवाही क्यों न शुरु की जाए-SC, यूपी कारागार प्रशासन में प्रमुख सचिव थे राजेश सिंह, माफी आवेदन पर विचार करने में देरी से दिया था हलफनामा.

Related Articles

Back to top button