शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी ख़बरें….
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का लोकसभा में बयान, भारत में अब तक कोरोना के 3.46 करोड़ केस मिले हैं, महामारी से 4.6 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी-सरकार, मौतों की संख्या कुल मामलों का 1.36%-स्वास्थ्य मंत्री, मंडाविया ने कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र की तारीफ की, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम जारी, मोदी सरकार इच्छाशक्ति के साथ काम करती है-मांडविया।
➡दिल्ली- विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे संक्रमितों की संख्या 12 हुई, विदेश से आज दिल्ली आए 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले, सभी संक्रमित लोगों को LNJP अस्पताल में भर्ती किया, 2 UK, एक फ्रांस और एक नीदरलैंड से आया यात्री, मरीजों के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे, LNJP में भर्ती मरीजों में फिलहाल ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं।
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान, मैं किसानों की बात करना चाह रहा हूं- राहुल, हिंदुस्तान सरकार के पास जानकारी नहीं-राहुल, सरकार को नहीं पता कि कितने किसानों की मौत हुई- राहुल, सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है– राहुल, केंद्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है– राहुल, 503 किसानों का आंकड़ा हमारे पास है– राहुल, 403 किसानों की पंजाब सरकार ने मदद की- राहुल।
➡दिल्ली- उत्तराखंड में नजूल भूमि पर फ्री होल्ड का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नजूल नीति को निरस्त कर दिया था, नजूल भूमि सरकारी जमीन है जिस पर कब्जा अतिक्रमण होगा।
➡दिल्ली- उपहार मामले में सबूतों से छेड़छाड़ मामला, सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज, अंसल,ब्रदर्स की अपीलों को खारिज किया गया, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज किया।
➡हरियाणा- सीएम मनोहर लाल खट्टर की बैठक, CM की किसान नेताओं के साथ बैठक जारी, आंदोलन में दर्ज केस वापस लेने पर चर्चा, गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई नेता मौजूद।
➡लखनऊ- लखनऊ में 7 साल की मासूम का किडनैप कर रेप, शादी से अगवा हुई बच्ची खेत में बेहोश मिली, मुंह पर टेप चिपका था, कपड़े थे अस्त-व्यस्त, शादी में नशे की हालत में पहुंचा था युवक, युवक पर अगवा कर रेप करने का आरोप, पड़ोसी गांव के युवक ने दिया वारदात को अंजाम, लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- उन्नाव में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, मोहान में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा का बयान, जनता में सिर्फ बसपा में विश्वास-सतीश चंद्र, बीजेपी-सपा एक सिक्के के दो पहलू है- मिश्रा, बीजेपी की B टीम है सपा- सतीश चन्द्र मिश्रा, सपा की पहचान है माफियाराज- सतीश चंद्र, सपा से भी ज़्यादा खराब हालत BJP सरकार में, बसपा किसानों के साथ खड़ी है- सतीश चंद्र मिश्रा, किसान आंदोलन में 700 किसानों की जान गई, आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है- सतीश चंद्र, बेरोजगारों ने हक मांगा तो लाठियां मिली-मिश्रा, कोरोना काल में लाखों लोग मर गए-सतीशचंद्र, 29000 गांवों का बसपा सरकार में समग्र विकास, बसपा सरकार में कानून का राज चलता था-मिश्रा, TET पेपर लीक मामले को सरकार का संरक्षण है।
➡झांसी- झांसी के मोठ रैली में अखिलेश यादव, अखिलेश की रैली में उमड़ा जनसैलाब, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जनसैलाब बता रहा कि बदलाव होगा-अखिलेश, आज हमारा किसान परेशान है- अखिलेश यादव, किसानों की आय नहीं बढ़ी महगाई बढ़ गई है, भाजपा वाले किसानों को लाइन में खड़े कर दिए, किसानों को आज खाद नहीं मिल रही-अखिलेश, सरकार सिर्फ बड़े बड़े विज्ञापन दिखा रही-अखिलेश।
➡शाहजहांपुर- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे, राष्ट्रीय विकलांग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरण बांटे, ओमिक्रोन से यूपी हर तरह से अलर्ट-सुरेश खन्ना, ओमिक्रोन से निपटने के लिए यूपी तैयार है- खन्ना, मथुरा हमारी आस्था का केंद्र है- सुरेश खन्ना।
➡प्रयागराज- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, चुनाव के पहले दिन की काउंटिंग ख़त्म हुई, अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा हैं सबसे आगे, ओझा 410 वोट पाकर 78 वोटों से आगे हैं, महासचिव पद पर एसडी सिंह जादौन सबसे आगे हैं, आज पहले दिन सिर्फ 1000 वोट ही गिने गए हैं, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी आगे की काउंटिंग, साढ़े 7 हजार से ज्यादा वोटरों ने किया था मतदान।
➡गोरखपुर- अर्थ स्टेशन और 3 FM रिले केंद्र का उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ मौजूद, राप्तीनगर स्थित दूरदर्शन कैम्पस में कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, दूरदर्शन पर भोजपुरी में कार्यक्रम आएंगे-अनुराग, 11 दिसबंर से एक घंटे का कार्यक्रम आएगा-ठाकुर, भोजपुरी में कार्यक्रम दिखाया जाएगा- अनुराग।
➡उन्नाव- उन्नाव में अवैध कब्जे को लेकर मारपीट, दबंगों ने महिला, बुजुर्गों को जमकर पीटा, दर्जनों लोगों ने मिलकर गरीब पर लाठियां बरसाई, दबंगों की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं, पुलिस ने कार्रवाई न करके चलता किया, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, दही थाना क्षेत्र के कुइथर गांव का मामला।
➡सोनभद्र- करमा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जमीनी विवाद में हुई थी रामआसरे की हत्या, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी गई थी, अभियुक्तों के पास से बाइक,हथियार बरामद, करमा थाना क्षेत्र का मामला।
➡मुरादाबाद- दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप, दोस्तों की पिटाई से हुई युवक की मौत, युवक की पिटाई कर जंगल में छोड़ा था, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठाकुरद्वारा के फरीद नगर की घटना।
➡सुल्तानपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, बीजेपी ने नेता झूठ बोलने में माहिर- राजभर, 2022 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है- राजभर, धम्मौर में राजभर ने सभा को संबोधित किया।
➡हरदोई- बाबरपुर गोली कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, निजामपुर पुलिया के पास से किया गिरफ्तार, पुलिस ने एक तमंचा भी किया बरामद, पाली थाना क्षेत्र के गांव बाबरपुर का मामला।
➡मथुरा- जुमे की नमाज को लेकर जिले में अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात, मस्जिद में प्रवेश के लिए आधार कार्ड जरूरी, आधार कार्ड से हो रही अराजक तत्वों की पहचान, मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
➡पीलीभीत- भारत समाचार की खबर का असर, छात्रा के अपहरण का मामला, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, छात्रा का 4 बदमाशों ने किया था अपहरण, कूदकर बचाई जान, पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके का मामला।
➡मिर्जापुर- यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने की बैठक, 4 घंटे तक बीजेपी कार्यलय में चली बैठक, कार्यकर्ताओँ से विस चुनाव को लेकर लिया फीडबैक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दिए दिशा-निर्देश, पार्टी कार्यालय में हुई बैठक।
➡प्रयागराज- में दबंगों के हौसले बुलंद, दबंगो के सामने पुलिस भी हुई बेबस, दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, दबंगों की करतूत सीसीटीवी में कैद, कार पार्किंग को लेकर मामूली विवाद में पीटा, कीडगंज के बैरहना का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोनों ने एक ही पेड़ से लटक की आत्महत्या, परिवार के तानों से आहत थे प्रेमी युगल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ईसानगर इलाके का मामला।
➡बहराइच- दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, रोजवेज परिसर में दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ, वीडियो दिखाने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, नगर कोतवाली के बस स्टैंड का है मामला।
➡इटावा- निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का पिलर गिरा, पिलर गिरने से मलबे में 6 मजदूर दबे, 2 मजदूर घायल, एक ही हालत गम्भीर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, भर्थना क्षेत्र के कन्धेसी प्रचार का मामला।
➡बहराइच- दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, रोजवेज परिसर में दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ, वीडियो दिखाने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, नगर कोतवाली के बस स्टैंड का है मामला।
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 2017 से पहले सड़कों पर गुंडे घूमते थे-केशव, गुंडे व्यापारियों को डराते-धमकाते थे-केशव, आज व्यापारियो को गुंडों से मुक्ति मिली है।
➡कन्नौज- बसपा नेता सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट का मामला, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, गुरसहायगंज के जयसिंहपुरवा का मामला।
➡कानपुर- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, बर्रा के जे-ब्लॉक इलाके की घटना।
➡हमीरपुर- हिस्ट्रीशीटर रग्घू ने राजमिस्त्री की पीटकर हत्या की, बदमाश मे पीटने के दौरान कई राउंड फायरिंग की, हिस्ट्रीशीटर रग्घू पर दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज, लालपुर इलाके के मौरा कांदर गांव का मामला।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर मांगा जवाब, HC ने सीबीआइ से चार हफ्ते में जवाब मांगा।
➡बदायूं- वकील का शव मिलने से इलाके में सनसनी, संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिला शव, उझानी के अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज के पास मिला शव।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ