गोंडा : कजरी तीज पर अवध केसरी सेना की भव्य शोभायात्रा, शिव भक्तों ने किया महादेव का अभिषेक


गोण्डा। कजरी तीज के पावन अवसर पर गुरुवार को अवध केसरी सेना द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा ने क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल जीवंत कर दिया। कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब, सी पी बाबा, और हनुमान दत्त भारती जैसे प्रतिष्ठित शिवभक्तों के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त उमड़े। मांगुरा बाजार स्थित ऐतिहासिक श्री राम जानकी मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा अपने पूरे वैभव के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ संपन्न हुई।

शोभायात्रा के दौरान गगनभेदी ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से शहर गूंज उठा। शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। भक्तगण जयकारों के बीच महादेव की स्तुति में लीन होकर थिरकते और गाते हुए आगे बढ़ते रहे, जिससे यात्रा में एक अलौकिक आभा छा गई। मार्ग में सजीव झांकियों और श्रद्धालुओं द्वारा किए गए पुष्प वर्षा ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।


शिवभक्तों की भारी उपस्थिति, भक्ति में डूबा माहौल
यात्रा के दौरान उपस्थित प्रमुख हस्तियों में जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह, जन्मेजय सिंह, कुंवर रुद्र प्रताप सिंह,अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह, कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब, नील सिंह बाबा, सी पी बाबा, बाबा जगराम दास जी, और हनुमान दत्त भारती प्रमुख रहे। इनके साथ ही हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने बाबा महादेव का जलाभिषेक किया। भक्तों में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या ने इस शोभायात्रा को और भी खास बना दिया।

पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय
कजरी तीज के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी। यात्रा की भव्यता और शिवभक्ति के प्रति उमड़ा जनसैलाब चर्चा का विषय बना रहा। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे भक्ति और समर्पण का एक अद्वितीय उदाहरण बताया।

