➡लखनऊ-उद्योग के क्षेत्र में यूपी को बड़ा अवॉर्ड मिला, बिजनेस रिफार्म के लिए यूपी देश में टॉप पर आया, मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने दिल्ली में लिया अवॉर्ड, उद्योग-वाणिज्य मंत्रालय ने यूपी की उद्योग नीति को सराहा
➡लखनऊ-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, 2 दिन पहले जिसको उठाया उसका एनकाउंटर-अखिलेश, एनकाउंटर के नाम पर बंदूक़ सटाकर गोली मारी-अखिलेश, अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव- अखिलेश, इस संगीन शासनीय अपराध का कोर्ट संज्ञान ले-अखिलेश, इससे पहले की सबूत मिटा दिए जाएं-अखिलेश यादव
➡लखनऊ-जीएम जलकल की मीटिंग में हुआ जोरदार हंगामा, सुपर वाइज़र ने XEC विकास शर्मा से की गाली गलौज, कल हुए बवाल के बाद आज मीटिंग में जमकर हंगामा, जीएम के सामने सुपरवाइज़र सूरज भान ने की अभद्रता, कल कठौता झील का निरीक्षण में हुई थी नोकझोंक, XEN ने थाने में तहरीर दी, जीएम को लिखा पत्र
➡लखनऊ-प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटी सरकार, 7000 रोडवेज बसों के साथ 550 सिटी बसें होंगी संचालित, महाकुंभ के प्रथम चरण में 3050 बसें होगी संचालित, द्वितीय चरण में सभी 7000 बसों का संचालन होगा
➡लखनऊ-मंडी जा रहे युवक से लाखों रुपए की लूट, घर से मानपुर मंडी में आढ़त जा रहा था युवक, कार से आए बदमाशों पर हमला-लूट का आरोप, सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, इटौंजा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात से हड़कंप
➡लखनऊ -मड़ियांव थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला, युवक के पैनकार्ड का प्रयोग कर 33.45 करोड़ की ठगी, शातिर ठगों ने 33.45 करोड़ के GST कर की चोरी की, तीन राज्यों में कराया गया जीएसटी पंजीकरण, पीड़ित ने ठगों पर मड़ियांव थाने में दर्ज कराया केस, मेल पर हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के अलर्ट से हुई जानकारी
➡लखनऊ-यूट्यूबर एल्विश यादव से ED के अफसरों ने की लंबी पूछताछ, करीब 8 घंटे से लंबी ईडी अफसरो ने एल्विश से पूछताछ की, रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर सप्लाई को लेकर पूछताछ की, बैंक खातों की जानकारी को लेकर ईडी अफसरों ने की पूछताछ, एल्विश यादव का मोबाइल फोन भी ईडी अफसरों ने मंगाया, 8 घंटे से अधिक लंबी पूछताछ के बाद ED मुख्यालय से रवाना
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ जी की समाधि पर की पूजा अर्चना, रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सीएम योगी, कल सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे सीएम योगी, मंदिर में सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, कल सीएम योगी गोरखनाथ विश्विद्यालय भी जाएंगे, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
➡गोरखपुर-चोटिल शिक्षक को पुरस्कृत करने मंच से उतरे CM योगी, गुरुजन के प्रति विरासत में मिली श्रद्धा का दिखा नजारा, सीएम योगी की सहजता पर भावुक हो गए शिक्षक मूलचंद, इस क्षण को आजीवन नहीं भूलूंगा -शिक्षक मूलचंद
सीएम योगी ने प्रोटोकॉल से परे एक ऐसा कदम उठाया, CM ने पास आकर पुरस्कार दिया तो वह भावुक हो गए
➡बागपत-पीएम की सुरक्षा यूनिट में तैनात हेड कॉस्टेबल की मौत, हाईवे पर अज्ञात वाहन ने हेड कांस्टेबल मारी टक्कर, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत, बागपत के निरोजपुर गांव का रहने वाला था अंकुश शर्मा, बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में हुआ हादसा
➡सहारनपुर -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अफसरों के साथ की समीक्षा, 3 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र पर किया जाए पंजीकरण, अधिकारी औचक निरीक्षण और योजनाओं की समीक्षा करें, वैज्ञानिक उत्सुकता वाले बच्चों को किया जाए प्रोत्साहित
➡गोरखपुर-7 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन , आगवानी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला डेरा, सैनिक स्कूल का लोकार्पण करने आएंगे उपराष्ट्रपति , सीएम योगी ने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, कार्यक्रम को भव्य, ऐतिहासिक-गरिमामयी बनाने में जुटें-CM, सैनिक स्कूल पहुंचकर तैयारियों का भी जायजा लिया
➡बहराइच-बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, खेतों में बकरी ले जाकर भेड़िए को लुभाया जा रहा, ग्रामीणों के साथ भारत समाचार की टीम मौजूद, वन विभाग की टीमें खेतों में कर रही गस्त
➡गोरखपुर-चोटिल शिक्षक को पुरस्कृत करने मंच से उतरे CM योगी, गुरुजन के प्रति विरासत में मिली श्रद्धा का दिखा नजारा, सीएम योगी की सहजता पर भावुक हो गए शिक्षक मूलचंद, इस क्षण को आजीवन नहीं भूलूंगा -शिक्षक मूलचंद, सीएम योगी ने प्रोटोकॉल से परे एक ऐसा कदम उठाया, CM ने पास आकर पुरस्कार दिया तो वह भावुक हो गए
➡बहराइच -बिना अनुमति सड़क पर उतरे मेडिकल छात्र-छात्राएं, मेडिकल कॉलेज के सभी फैकल्टी के प्रोफेसर रहे मौजूद, पैदल डीएम ऑफिस पहुंचे छात्र-छात्राएं और प्रोफेसर, बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, MLA सुरेश्वर सिंह पर लगाया अपमान करने का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा ज्ञापन
➡अमरोहा-निजी स्कूल के प्रधानाचार्य की करतूत आई सामने , बच्चे पर स्कूल में नॉनवेज खाना लाने का आरोप, प्रिसिंपल ने मुस्लिम बच्चे का स्कूल से नाम काटा, प्रिसिंपल और छात्र की मां के बीच हुई नोकझोंक, जोया रोड स्थित हिल्टन पब्लिक स्कूल का मामला
➡कानपुर-अनियंत्रित ट्रक लोहे की ग्रिल तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरा, 40 फिट ऊंचे फ्लाईओवर से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक बाधित,OHE लाइन हुई क्षत्रिग्रस्त, सूचना पर जीआरपी,आरपीएफ, पुलिस मौके पर मौजूद, चालक की हादसे में मौत,ट्रैक से वाहन हटाने का कार्य जारी, गुजैनी हाइवे स्थित कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक की घटना।
➡देहरादून-उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक PAC की जिम्मेदारी, मुख्तार मोहसिन को आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी , अरुण मोहन जोशी को आईजी यातायात की जिम्मेदारी , DGP अभिनव कुमार को ADG एलओ को भी जिम्मेदारी, मंजूनाथ टीसी को SSP उधमसिंह नगर पद से हटाया , नवनीत सिंह को SSP एसटीएफ,आयुष अग्रवाल SSP टिहरी, मणिकांत मिश्र को SSP उधम सिंह नगर बनाया गया
अमित श्रीवास्तव को एसपी उत्तरकाशी बनाया गया, श्वेता चौबे को सेना नायक आईआरबी बनाया गया, अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया , अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया, चंद्रशेखर आर को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया
➡देहरादून-मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी का बड़ा आदेश , RSS के कार्यक्रमों में जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हो सकेंगे शामिल
➡मुंबई-जय हिंद कॉलेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का बयान, शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं- अदाणी, जय हिंद कॉलेज में संबोधन सम्मान की बात है-अदाणी, 2 छोटे कमरों में ये संस्थान शुरू हुआ था-अदाणी, मैं आज यहां खड़ा हूं, विनम्र और आभारी हूं-अदाणी, कहानियां आपको सीखने के लिए प्रेरित करेंगी-अदाणी, सभी को जीवन में आदर्शों की आवश्यकता है-अदाणी