उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

आंवला न्यूज के संपादक को शराब माफिया ने बेरहमी से पीटा, एम्स रेफर

उत्तराखंड। ऋषिकेश में शराब माफिया द्वारा एक ऑनलाइन न्यूज आउटलेट के संपादक पर हमला करने का मामला सामने आया है। संपादक को सीरियस कंडीशन में एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। यह घटना जिले के इंद्रानगर की है। जहां शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा ने आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर प्राणघातक हमला बोलते हुए उन्हें बेरहमी से पीट दिया। अस्पताल में भर्ती पत्रकार से मुलाकात करने पहुंचे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने एसपी देहात से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि, ऋषिकेश अवैध नशे की गिरफ्त में है। नशा कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि वह खुलेआम पत्रकारों को पीटने तक का साहस दिखा रहे हैं। सेमवाल जी पूरे आबकारी स्टाफ को ऋषिकेश से बदलने की मांग की है। आरोप है कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। जल्द कार्रवाई न होने पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ बड़े धरना प्रदर्शन की बात कही है।

Related Articles

Back to top button