शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें….
➡दिल्ली- दिल्ली में प्रदूषण पर केंद्र का हलफनामा दाखिल, केंद्र सरकार ने इंफोर्समेंट टास्क फोर्स गठित की, M M कुट्टी इंफोर्समेंट टास्क फोर्स की अध्यक्षता करेंगे, CPCB के चेयरमैन तन्मय कुमार इसके सदस्य होंगे, विभा दवान,एनके शुक्ला,आशीष दवान भी सदस्य, 17 फ्लाइंग स्क्वायड टास्क फोर्स को रिपोर्ट करेंगे, 24 घंटे में फ्लाइंग स्क्वायड बढ़ाकर 40 किए जाएंगे।
➡दिल्ली – बारिश से भी प्रदूषण से हालात में सुधार नहीं, दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार, दिल्ली में आज सुबह का AQI 365 दर्ज हुआ, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 379, बवाना 388, चांदनी चौक 305, IGI एयरपोर्ट 303, जहांगीरपुरी 422, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 391, मथुरा रोड 428, वजीरपुर में 403, रोहिणी 370, विवेक विहार 395 दर्ज।
➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर टास्क फोर्स का गठन, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, इंफोर्समेंट टास्क फोर्स,फ्लाइंग स्क्वॉयड का गठन, केंद्र ने 5 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया, केंद्र ने टास्क फोर्स को विधायी शक्तियां भी दी।
➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 9,216 नए कोविड केस आए, देश में 24 घंटे में कोरोना से 391 मौतें हुई, देश में कोरोना से अबतक 470115 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 99,976 हुए। R
➡दिल्ली- अस्पतालों में आज रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, नीट PG की काउंसलिंग को लेकर कर रहे हड़ताल, दिल्ली के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित, LNJP, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग अस्पताल में हड़ताल।
➡दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुरू करने को मंजूरी, 15 दिसंबर से वाहनों से टोल वसूलना शुरू होगा, सराय काले खां से मेरठ तक 140 रुपये का टोल, इंदिरापुरम से मेरठ तक 95 रुपये का टोल होगा।
➡दिल्ली- NCR के प्रदूषण पर SC में सुनवाई आज, कल दिल्ली,केंद्र सरकार को लगाई थी फटकार, 24 घंटे में ठोस कदम उठाने को कहा था, इंडस्ट्रियल प्रदूषण,ट्रांसपोर्ट प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं-SC।
➡लखनऊ- मनबढ़ युवक ने दारोगा को जड़े थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सड़क दुर्घटना के मामले में जड़ा थप्पड़, 112 पर कॉल करने की बजाय कानून हाथ में लिया, लखनऊ के निराला नगर इलाके का मामला।
➡लखनऊ- ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से लखनऊ लौटे यात्रियों का खंगाला रिकॉर्ड, कर्नाटक में नए वैरिएंट की दस्तक के बाद सतर्कता, बीते कुछ दिनों में विदेश से 800 यात्री लखनऊ लौटे, विदेश से लौटे 800 यात्रियों में 200 यात्री लखनऊ के।
➡लखनऊ- बेखौफ दबंगों की सरेआम गुंडई, कार से टक्कर के बाद की गुंडई, दबंग ने सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सब इंस्पेक्टर ने हसनगंज थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दबंग को किया गिरफ्तार, द रीजेंट्स होटल के बाहर का मामला।
➡लखनऊ- कर्नाटक में ओमीक्रॉन की दस्तक, लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 800 यात्री विदेश से लखनऊ आये, विदेश से लौटे 200 लोगों में से आधे गायब, जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा संपर्क, ईमेल,मैसेज भेजकर जांच कराने को कहा गया।
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, राजनीतिक दल जनता को प्रलोभन दे रहे-मायावती, भाजपा, सपा, कांग्रेस चुनावी वादों की झड़ी लगा रहे है, जिनको सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है, जनता चुनावी वादों से सतर्क रहे- मायावती।
➡लखनऊ- लोहिया संस्थान के डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार, शनिवार को एक घंटे का करेंगे कार्य बहिष्कार, डॉक्टर 2 दिन से काली पट्टी बांधकर जता रहे थे विरोध, मांगे पूरी ना होने पर 2 घंटे करेंगे कार्य बहिष्कार-डॉक्टर, PGI डॉक्टरों के समान 7वें वेतन आयोग की मांग।
➡लखनऊ- डेंगू के 8 नए मरीज मिलने से हड़कंप, अलग-अलग इलाकों में मिले डेंगू मरीज, स्वास्थ्य टीम ने 2406 घरों की जांच की, एक घर को जारी किया गया नोटिस।
➡गोंडा- संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप, अस्पताल में शव छोड़ भागे ससुराली, मायके वालों का ससुरालियों पर आरोप, शादी के बाद से दहेज का था दबाव, पीड़ित मायके वालों ने थाने में दी तहरीर, मनकापुर के मल्हीपुर गांव का मामला।
➡जौनपुर- छात्र की पिटाई का मामला, बिना ड्रेस स्कूल आने पर हुई थी पिटाई, शिक्षक के पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, अभिभावक से भी हुई थी बदसलूकी, पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को किया अरेस्ट, सरपतहां के पट्टी नरेंद्रपुर इंटर कॉलेज का मामला।
➡गोरखपुर- सीएम योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आएंगे गोरखपुर, शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचने का कार्यक्रम, दूरदर्शन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे, अर्थ स्टेशन,3 FM रिले केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, एमपी के 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत, पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हुई बोलेरो गाड़ी, बोलेरो के परखच्चे उड़े, गाड़ी दो हिस्सों में बटी, हरियाणा में दबिश देने जा रही थी पुलिस टीम, यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 80 की घटना।
➡नोएडा- नोएडा अथॉरिटी का फ्लैट रजिस्ट्री पर फैसला, अब कार्पेट एरिया के हिसाब से होगी रजिस्ट्री, पहले सुपर एरिया के हिसाब से रजिस्ट्री होती थी, बिल्डरों की मनमानी रोकने को उठाया कदम, मामले में सीएम योगी से की गई थी मांग।
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, 5 आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए, 3 मोबाइल आरोपियों के घर से बरामद हुए, 2 मोबाइल राहगीरों को सड़क पर मिले थे, पांचो मोबाइल फॉरेंसिक जाच को भेजे गए, सुमित,लवकुश,रिंकू,शिशुपाल,धर्मेंद्र है आरोपी।
➡सुलतानपुर- भागीदारी पार्टी की जनसभा आज, ओम प्रकाश राजभर जनसभा को करेंगे संबोधित, धम्मौर कस्बे में आज दोपहर होगी जनसभा।
➡अमेठी- अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरे, हादसे में 1 की मौत, दूसरा घायल, लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, जगदीशपुर के NH चहेती नगर की घटना।
➡दिल्ली- वायु प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुनवाई, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हवा यूपी से नहीं पाकिस्तान से आती है-यूपी सरकार, दिल्ली सरकार के अस्पतालों के निर्माण की इजाजत, यूपी ने चीनी मिलों में बॉयलर चलाने की अनुमति मांगी, सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता निगरानी आयोग जाने को कहा, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट, दिल्ली से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन-केजरीवाल, आज शाम 7 बजे दिल्ली से होगी रवाना-केजरीवाल, दिल्ली के बुजुर्ग श्रीरामचंद्र जी के दर्शन करेंगे, मेरी इच्छी थी ज्यादा लोगों को दर्शन कराऊं, इतनी जल्दी ये संभव हो जाएगा, सोचा ना था।
➡दिल्ली- भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बयान, BSP सुप्रीमो मायावती खुद गुमराह हैं- वीरेंद्र सिंह मस्त, योगी सरकार ने जो कहा है वो किया- वीरेंद्र सिंह मस्त, राकेश टिकैत चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास आए थे।
➡दिल्ली- इनफिनिटी फोरम को पीएम मोदी का संदेश, इनफिनिटी फोरम के उद्घाटन में 70 देश शामिल, इनफिनिटि फोरम का किया गया उद्घाटन।
➡दिल्ली- प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी अनुमति, 20 कोविड अस्पतालों में निर्माण की अनुमति मांगी।
➡दिल्ली- 861 प्रवासी भारतीयों का RTPCR परीक्षण हुआ, देश लौटे 25 यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिले, 25 लोगों के संपर्क में आए 3 लोग पॉजिटिव, सभी पुणे, मुंबई और ठाणे के रहने वाले है, 28 में से 12 लोगों के सैंपल पुणे भेजे गए।
➡दिल्ली- संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, BJP सांसद भी संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं, BJP सांसदों ने विपक्ष के प्रदर्शन का विरोध किया।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, लखनऊ से गति शक्ति योजना की शुरुआत-CM, 19 केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी शामिल-CM, 100 लाख करोड़ रूपए खर्च करने की योजना-CM, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बढ़ाने के लिए योजना- CM, पीएम गति शक्ति योजना लॉन्च की गई, 16 विभागों की परियोजनाओं का एकीकरण-CM, 15 अगस्त को PM ने योजना का एलान किया था, हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ – सीएम, यूपी देश के विकास में बाधक माना जाता था-CM, अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने तेजी पकड़ी है- CM।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान, किसानों को आज आत्महत्या से छुटकारा मिला- शाही, सस्ते ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध हुआ- शाही, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मिल रहा-शाही, BSP और SP के समय 31 चीनी मिलें बंद हुई थीं-शाही, भगवान राम,भगवान कृष्ण हमारे आराध्य हैं- शाही, प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगेगा- शाही।
➡लखनऊ- सीएम योगी ने मथुरा हादसे पर दुख जताया, मथुरा सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, CM ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की, परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की, प्रशासन को निशुल्क इलाज करने के निर्देश।
➡लखनऊ- बेखौफ दबंगों की सरेआम गुंडई, कार से टक्कर के बाद दारोगा को पीटा, दबंग ने सब इंस्पेक्टर को मारा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सब इंस्पेक्टर ने हसनगंज थाने में दी तहरीर, आरोपी आशीष शुक्ला समेत 3 युवक गिरफ्तार, द रीजेंट्स होटल के बाहर का मामला।
➡लखनऊ- काकोरी के जलियामऊ गांव में मर्डर की घटना, काकोरी के जलियामऊ में 2 लोगों को मारी गई गोली, एक युवक की मौत,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, खेत में सो रहे किसान और नौकर को मारी गई गोली, जमीनी विवाद में गोली मारे जाने की आंशका।
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी में हिंसा का मामला, समाजवादी पार्टी हर महीने मनाएगी स्मृति दिवस, हर महीने की 3 तारीख को स्मृति दिवस कार्यक्रम, सपा और सहयोगी दल किसानों को श्रद्धांजलि देंगे, प्रदेश के सभी जिलों में दीप जलाकर देंगे श्रद्धांजलि।
➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, अभ्यर्थी निशातगंज पुल पर कर रहे प्रदर्शन, एससीईआरटी कार्यालय के बाहर पुल पर प्रदर्शन, 22000 सीटों के लिए अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन।
➡झांसी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मैं जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं- जनता का अपार समर्थन मिल रहा है- अखिलेश, बुंदेलखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम हुए-अखिलेश, बुंदेलखंड की जनता BJP का सफाया करेगी-अखिलेश, बीजेपी की सरकार में हर वर्ग दुखी है-अखिलेश, ‘कोरोना में सरकार ने मजदूरों को अनाथ छोड़ा था’, किसानों, युवाओं की समस्याएं बढ़ीं- अखिलेश, कोरोना में मजदूरों को मदद नहीं मिली-अखिलेश, बीजेपी सरकार में बुंदेलखंड दुखी है- अखिलेश, बुंदेलखंड की जनता BJP को शून्य करेगी-अखिलेश, झांसी के लोग BJP के झांसे में नहीं आएंगे-अखिलेश, अंग्रेजों से ज्यादा क्रूर है बीजेपी सरकार- अखिलेश, न डेटा दिया, न लैपटॉप दिया- अखिलेश , बदलाव की अब बयार चली है- अखिलेश, यूपी में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौतें-अखिलेश, जनता ने इनको हटा देने का मन बनाया-अखिलेश, भाजपा डराकर राज करना चाहती है – अखिलेश, पुलिस हिरासत में भी मौतें हो रही हैं – अखिलेश, भगवान श्रीकृष्ण हम सभी के हैं- अखिलेश यादव, खाली पेट भजन नहीं होते हैं – अखिलेश यादव, भाजपा डराकर राज करना चाहती है – अखिलेश, पुलिस हिरासत में भी मौतें हो रही हैं – अखिलेश, भगवान श्रीकृष्ण हम सभी के हैं- अखिलेश यादव, खाली पेट भजन नहीं होते हैं – अखिलेश यादव।
➡मुजफ्फरनगर- पति ने की पत्नी की हत्या, मामूली विवाद में पत्नी की गला रेतकर हत्या, इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री में रहता था परिवार, पति ने हत्या के बाद शव को जंगलों में फेंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने हत्या आरोपी पति को किया अरेस्ट, बुढ़ाना कोतवाली की उमरपुर चौकी का मामला।
➡भदोही- कालीन कारखानों से 9 बाल श्रमिक बरामद, श्रम विभाग, पुलिस की टीम ने की छापेमारी, बाल श्रमिकों से कालीन बनाई जा रही थी, चौरी के तीन कालीन कारखानों से मिले बच्चे।
➡मथुरा – यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा मामला, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई, एमपी के 3 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत, पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हुई थी बोलेरो, बोलेरो के परखच्चे उड़े, गाड़ी दो हिस्सों में बटी, हरियाणा में दबिश देने जा रही थी पुलिस टीम, यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 80 की घटना।
➡एटा- पारिवारिक विवाद में गर्भवती महिला की मौत, महिला के साथ जेठ ने की थी मारपीट, मारपीट में महिला के लगी थी अंदरूनी चोट, आज इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, ससुरालीजन महिला का कर रहे थे अंतिम संस्कार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मिरहची थाना क्षेत्र के गांव परसोती का मामला।
➡आगरा- आगरा से बड़ी खबर, एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिली, एक ही घर के 3 लोगों की मौत से हड़कंप, पति,पत्नी और बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, एक बच्ची की हालत बनी हुई है नाजुक, मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला, कारोबारी योगेश मिश्रा समेत तीन की मौत, सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम का मामला।
➡कन्नौज- ब्लॉक कार्यालय में तैनात कर्मी ने किया सुसाइड, अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का लगा आरोप, वेतन न मिलने से परेशान कर्मी ने लगाई फांसी, ब्लॉक स्थित कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस पर सुसाइड नोट गायब करने का आरोप, SDM छिबरामऊ आंदोलित कर्मियों को समझा रहे।
➡बिजनौर- उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने पर टूटी सड़क, BJP विधायक सूची चौधरी करने गई थीं उद्घाटन, 1.64 करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग ने बनाई सड़क, जिलाधिकारी ने सड़क के नमूने जांच के लिए भेजे, बिजनौर के हल्दौर के नहटौर पटरी का मामला।
➡कन्नौज- ब्लाक कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने की आत्महत्या, पीडी के परेशान किये जाने का कर्मचारी लगा रहे आरोप, सुसाइड नोट सार्वजनिक करने की कर रहे है मांग, गुरसहायगंज के तालग्राम ब्लाक परिसर का मामला।
➡पीलीभीत- 9वीं क्लास की छात्रा के अपहरण का प्रयास, कार सवार बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की, बामुश्किल छात्रा ने कार से कूदकर बचाई जान, ASP, SOG समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, थाना बरखेड़ा के झुंना लाल स्कूल की थी छात्रा।
➡कानपुर- यूपीएसआईडीसी में बैकलॉक भर्ती का मामला, मामले में चल रही जांच दबाने की बड़ी साजिश, शिकायतकर्ता के नाम से दिया फर्जी हलफनामा, शासन ने यूपीसीडा CEO से मामले की आख्या मांगी, साल 2008-09 में 129 पदों पर हुई बैकलॉक भर्ती।
➡लखीमपुर- युवक की निर्मम हत्या, युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, रास्ते से युवक को अगवाकर हत्या की गई, युवक के शरीर पर कई जगह हुआ वार, मोहम्मदी थाना क्षेत्र में हुआ मर्डर।
➡रायबरेली- RO, ARO परीक्षा को लेकर SDM ने ली बैठक, बैठक में परीक्षा की तैयारियों पर की समीक्षा, शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ की समीक्षा , DIOS, RTO समेत अन्य अधिकारी मौजूद।
➡बरेली- निर्माणाधीन टोल प्लाजा में घुसी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, फरीदपुर के टोल प्लाजा की घटना।
➡कौशांबी- हवा भरते समय ट्रक का टायर फटा, टायर ब्लास्ट होने से युवक की मौत, पंचर बनाने वाले युवक की मौत हुई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कोखराज कोतवाली के मखदुमपुर की घटना।
➡झांसी- पूर्व BJP विधायक सतीश कटारिया सपा में शामिल, कांग्रेस नेता विजय प्रकाश भी सपा में हुए शामिल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कराई ज्वाइनिंग।
➡पीलीभीत- दबंगों ने दलित महिला की पिटाई की, 2 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोतवाली के चक्कर काट रही पीड़ित महिला, बीसलपुर कोतवाली इलाके का मामला।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ