उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 02.09.2024

➡लखनऊ-केडी सिंह बाबू स्टेडियम में CM योगी का संबोधन, ‘भारत माता की जय’ की गुंज बंगाल तक पहुंचे-CM, यूपी में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है-सीएम, यूपी के खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है-CM, ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाया जा रहा-CM, हम बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं-सीएम योगी, ‘फुटबॉल के लिए हर जिले में एक स्टेडियम बनेगा’, खेलों में यूपी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है-सीएम, पिछले 10 वर्ष में देश में खेल तेजी से बढ़ा है-सीएम , भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुझसे मिले थे-सीएम, सरकार 57 हजार खेल के मैदान बनाने जा रही है-सीएम, ओलंपिक में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी-CM, ‘ओलंपिक में इंडिया हॉकी टीम में यूपी के 2 खिलाड़ी थे’, DSP का पद इन दोनों खिलाड़ियों को देने जा रहे है-CM, स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती की जा रही है- सीएम योगी

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग में 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश , डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए निर्देश, कर्तव्यों के प्रति लापरवाही,ड्यूटी से गैर हाजिर थे डॉक्टर, जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर के डॉक्टरों पर गाज, बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद में डॉक्टरों पर कार्रवाई, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के चिकित्सक भी शामिल, संयुक्त निदेशक डॉ.नीना वर्मा से भी मांगा स्पष्टीकरण, 3 चिकित्सकों की 2 साल के लिए 2-2 वेतन वृद्धियां रोकी

➡लखनऊ-नैमिषारण्य में गोमती नदी पर नए घाट का निर्माण होगा, पर्यटकों की सुविधा के लिए घाट का जल्द होगा निर्माण, राजघाट और दशाश्वमेध घाट के बीच नए घाट का निर्माण, यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है जिम्मा, 4.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूरा होगा

➡लखनऊ-डिप्टी CM केशव मौर्य से दलित-पिछड़ा वर्ग शिक्षक मिले, नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत शिक्षकों से मुलाकात ली, ये शिक्षक नियुक्ति के लिए बेसब्री से इंतजार में हैं-केशव, HC के फ़ैसले से न्यायपूर्ण हक पाने के इंतज़ार में हैं-केशव, अफसरों को HC के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ-सोनभद्र की पुलिस लाइन भी हुई आईएसओ सर्टिफाइड, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के पालन का मार्ग हुआ प्रशस्त, सकारात्मक छवि बनाने में साबित होगा मील का पत्थर, नोएडा के बाद सोनभद्र पुलिस लाइन को ISO सर्टिफिकेट, यूपी पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर भी खरी उतर रही है , डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोनभद्र पुलिस को दी बधाई

➡मुरादाबाद-रोजगार मेले में सीएम योगी का संबोधन, 5 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र, युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है-सीएम, ‘युवाओं को अपने जनपद में रोजगार मिल रहा’, यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे है-सीएम, सड़क और पानी की समस्या दूर हुई- सीएम, अब मुरादाबाद किसी से पीछे नहीं रहेगा-सीएम, ‘मुरादाबाद यूपी के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा’, ‘सरकार ठान ले तो असंभव को संभव कर सकती है’, 2017 से पहले यहां दंगे होते थे- सीएम योगी, 7 साल से यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है- सीएम, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित हैं- सीएम योगी, प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है- सीएम, मुरादाबाद एक्सपोर्ट का नया हब बन रहा है-सीएम, पहले त्योहारों पर दंगे होते थे- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था सुदृढ़ है-सीएम
आज किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा-CM, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है-CM, विकास की प्रक्रिया अनवरत चलेगी- सीएम योगी, मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने जा रहे है- सीएम, ‘इससे हजारों युवाओं को नौकरी,रोजगार मिलेगा’, ‘मुरादाबाद में 400 करोड़ की परियोजनाएं शुरू हो रही है’, हर काम देश के नाम होना चाहिए- सीएम, हमारा देश सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित है- सीएम

➡मेरठ-JE की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण का मामला, ढाई घन्टे बाद सकुशल घर लौटी बच्ची, घर से कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़ बदमाश फरार, बदमाश में पिता को कॉल कर मांगी थी 3 करोड़ फिरौती, शहर भर में पुलिस ने कर दी थी नाकाबंदी, ढाई घंटे तक बच्ची को कार में घुमाते रहे अपहरणकर्ता, बच्ची ने अपहरण की पूरी दास्तान की बयान, चाकू से डरा पापा से पैसे मांग रहे थे बदमाश- बच्ची, बच्ची के सकुशल लौटने पर पुलिस ने ली राहत, अपहरणकर्ता बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, थाना नौचंदी के शास्त्री नगर से किया था अपहरण

➡आगरा -आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर हादसा होने से टला, ट्रेन के गेट से लटकते यात्री का वीडियो वायरल, दौड़ती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था यात्री, पैर फिसलने से हुआ हादसा, ट्रेन के गेट पर लटका यात्री , लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन , यात्री को सकुशल ट्रेन में चढ़ाने के बाद ट्रेन हुई रवाना, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का मामला

➡प्रयागराज -सपा नेता आजम खान से जुड़ी खबर , रामपुर के चर्चित डूंगरपुर केस में हुई सुनवाई, आजम खान को मिली सजा के खिलाफ याचिका, दाखिल अपील पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई , सजा स्थगित करने, जमानत दिए जाने पर हुई सुनवाई , इन बिंदुओं पर आज HC में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी , 10 अक्टूबर को होगी मामले की सुनवाई

➡प्रयागराज-अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान, UP उपचुनाव में NDA कैंडिडेट को चुनाव जिताएंगे-अनुप्रिया, हमारे पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ जुटेंगे- अनुप्रिया, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर ली बड़ी बैठक, प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ घंटों मंथन किया

➡प्रयागराज-जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई मशीन बरामद होने का मामला, इलाहाबाद HC ने बहस पूरी होने के बाद फैसला रखा सुरक्षित , आज़म खान, अब्दुल्ला आज़म की जमानत याचिका पर सुनवाई, राज्य सरकार की तरफ से आज कोर्ट में रखा गया पक्ष, रामपुर कोर्ट के फैसले को दोनों ने HC में दी है चुनौती, रामपुर MP/MLA ने दोनों की जमानत याचिका की थी खारिज, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने फैसला रखा सुरक्षित

➡कुशीनगर-रविंद्र नगर पुलिस और साइबर टीम को बड़ी सफलता, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग लीडर मनोज, पीताम्बर ,राजेश औऱ विकास गिरफ्तार, अभियुक्त नीतीश , संजय , मिथलेश और विनय गिरफ्तार, कब्जे से 225 पीड़ितों के पासपोर्ट, 3 लाख नगद बरामद ,पीड़ितों के बंधक पासबुक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद, गैंग लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करती थी वसूली, कूटरचित वीजा के आधार पर मोटी रकम वसूलते थे, SP संतोष मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

➡झांसी -झांसी में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्राइवेट कंपनी के कर्ज तले दबे किसान ने की आत्महत्या, पैसा लेने के लिए सुबह से खड़े थे घर के बाहर- परिजन, ‘फसल न आने के कारण पैसा देने में किसान था असमर्थ’, समूह के लोग पैसे के लिए किसान पर बना रहे थे दबाव , झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई का मामला

➡जम्मू कश्मीर-माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड, भूस्खलन के चपेट में आने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, मूसलाधार बारिश से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ , पंछी हेलीपैड के पास यात्रा मार्ग पर भूस्खलन

➡दिल्ली-अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिले संजय सिंह, अमानतुल्लाह खान पर कोई मामला नहीं है-संजय, इंसानियत को कुचलकर गिरफ्तार किया गया-संजय, बेबुनियाद आरोप लगाकर गिरफ्तारी की गई- संजय

➡दिल्ली-जम्मू कश्मीर चुनाव में कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, कांग्रेस ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया, राजौरी सीट से इफ्तखार अहमद कांग्रेस के प्रत्याशी, थाना मंडी सीट से शाबिर अहमद खान को टिकट

➡दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार को जमानत दी, सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को जमानत, स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार जमानत, विभाग कुमार 100 दिनों की हिरासत में हैं- SC

➡दिल्ली-बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान हुआ शुरू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह मौजूद, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद, सबसे पहले पीएम मोदी बीजेपी की सदस्यता लेंगे

➡दिल्ली-बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई- शाह, बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए आज शुभ दिन-शाह, ‘सरकार और संगठन में कार्यकर्ता कड़ी का काम करते हैं’, 10 साल में कई अहम फैसले लिए गए- अमित शाह, गरीबों के लिए कई काम किए गए- अमित शाह, बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है- अमित शाह, बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल-शाह, बीजेपी का 10 करोड़ सदस्य जोड़ने का लक्ष्य-शाह, कई साल संघर्ष किया, हार जीत को देखा- शाह

➡दिल्ली-बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत, बीजेपी मुख्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, देश में नई राजनीतिक संस्कृति लाने का प्रयास- पीएम, आज पार्टी का नया दौर शुरू हो रहा है-पीएम मोदी, संगठन में आंतरिक लोकतंत्र बहुत जरुरी-पीएम मोदी, हम लोकतांत्रिक मूल्यों को जीते है- पीएम मोदी, बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है-पीएम, पार्टी के संविधान के अनुसार बीजेपी बढ़ रही है-PM, जनसंघ के समय कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ता था-PM, BJP के यहां तक के सफर में कई पीढ़ियां थक गई-PM, हम वो लोग हैं,जिन्होंने दीवार पर कमल पेंट किया-PM, जब हमारे 2 सांसद थे, तब हमारा मजाक बना-पीएम, नेशन फर्स्ट की भावना से काम कर रहे है- पीएम, बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार जुटे रहते हैं-पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button