GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

परसपुर, गोंडा : महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज, परसपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) इकाई द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत एक विशेष वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और समाज में हरित चेतना का प्रसार करना था।

शिविर की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह और रा.से.यो. की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा तिवारी ने टिकोमा और तुन के पौधे लगाकर की। इनके साथ रा.से.यो. के स्वयंसेवक—सैफ आलम, आनंद सोनी, आशुतोष वर्मा, रामगोपाल, आयुषी शुक्ला, शबनम बानो, प्रीति, और सानिया ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और “एक पेड़ माँ के नाम” का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

वृक्षारोपण के बाद संगोष्ठी में डॉ. सीमा तिवारी ने वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभ और समाज में जागरूकता बढ़ाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. श्रेयशी ठाकुर, डॉ. ज्योतिबाला पाण्डेय, डॉ. दयाशंकर मिश्र, नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, रेवती रमण सिंह सहित कई एन.एस.एस. के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान टिकोमा, बोगेनवेलिया, नीम, तुन, गुलमोहर, पपीता और अमलताश जैसे वृक्ष लगाए गए, जिससे महाविद्यालय परिसर हरे-भरे वातावरण से भर गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button