
➡लखनऊ- प्रयागराज में सीमेंट प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन, सीएम ने सीमेंट प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया, सीमेंट प्लांट की उत्पादन क्षमता 20 लाख टन,यूपी में तेजी से विकास हो रहा – सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में आज निवेश आ रहा – सीएम योगी, सुरक्षा का माहौल बना तो निवेश आ रहा – सीएम, नौकरी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ रहीं- सीएम, यूपी में उद्योग के लिए बेहतर माहौल है – सीएम
➡मुंबई – बदलापुर में स्कूल में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न मामला, विरोध-प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 300 लोगों पर केस दर्ज, रातभर पुलिस ने छापेमारी की, नामचीन स्कूल में 2 बच्चियों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ, ठाणे में जबरदस्त प्रदर्शन,जनता ने रेल ट्रैक जाम कर दिया था, पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
➡लखनऊ- भारत बंद पर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान, भारत बंद को लेकर पुलिस सतर्क है – डीजीपी, जरूरत के हिसाब से फोर्स लगाई गई- डीजीपी, माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी- डीजीपी, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही- डीजीपी, डीजीपी मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है।
लखनऊ-लखनऊ में स्ट्रीट लाइट के नाम पर करोड़ों खर्च, लखनऊ शहर में 4000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद, स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी EESL कंपनी के पास है, नगर निगम सदन में उठ चुका है लाइटों का मुद्दा
➡लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी का हजरतगंज में प्रदर्शन, BSP नेता, कार्यकर्ता हजरतगंज में प्रदर्शन कर रहे,SC/ST आरक्षण मुद्दे को लेकर नारेबाजी, प्रदर्शन, हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर जुटे नेता, कार्यकर्ता, कई दलित, आदिवासी संगठनों के लोग भी मौजूद
➡लखनऊ – समाजवादी, कांग्रेस पार्टी पर जमकर गरजे सीएम योगी, नवाब ब्रांड ही सपा की असली पहचान – सीएम योगी, ‘अयोध्या, लखनऊ, कन्नौज का नवाब ब्रांड सपा की पहचान’, सपा मुखिया दुष्कर्मियों का बचाव कर रहे – सीएम, पश्चिम बंगाल सरकार का बचाव कर रहे अखिलेश- CM, विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत- CM, कार्यकर्ता सपा और कांग्रेस के पोल खोले – सीएम योगी
➡लखनऊ – स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का कार्यक्रम, इंडक्शन प्रोग्राम का में शामिल होंगे DGP प्रशांत कुमार, यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में कार्यक्रम
➡लखनऊ – इटावा सड़क हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने बनाई सबला सुरक्षा वाहिनी, रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने किया एलान, महिला वोटरों को लुभाने के लिए सबला सुरक्षा वाहिनी, यह वाहिनी आधी आबादी की पूरी आजादी का अभियान- अखिलेश
➡लखनऊ – संपत्तियों का विवरण नहीं देने पर रुकेगी सैलरी, सरकारी अफसरों, कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति विवरण, 26 फीसदी कर्मचारियों ने ही दी है अभी तक जानकारी, 31 अगस्त तक संपत्ति की जानकारी अपलोड करनी है
➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर बोले दयाशंकर, राहुल गांधी को सिर्फ परिवार की चिंता – दयाशंकर, अयोध्या, कन्नौज की घटना पर नहीं बोलते राहुल- दयाशंकर
➡कानपुर – बस्ती के बीच बने तालाब में मरी हजारों मछली, घरों में रहना और रास्ते से निकलना हुआ दुश्वार, स्थानी लोगों ने कई बार प्रशासन को जानकारी दी, घाटमपुर कस्बे के पचपीरन तालाब का है मामला
➡बाराबंकी – भारत बन्द आंदोलन का नहीं दिखा कोई असर, मार्केट में दुकानें खुली , ग्राहक कर रहे खरीदारी, हमारे पास दुकान बंद करने का नहीं कोई आदेश- दुकानदार , थाना रामनगर क्षेत्र में भारत बन्द का मामला.
➡मऊ – बसपा सहित विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, SC-ST के आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
➡अम्बेडकरनगर – आरक्षण को लेकर जनपद में प्रदर्शन शुरू, आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, हाथों में नीला झंडा लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारत बंद को लेकर कई संगठनों ने दिया समर्थन
➡आगरा – आरक्षण को लेकर प्रदर्शन का मामला, हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी, जिला मुख्यालय गेट पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, मांगों को लेकर बसपा, कई संगठन अपनी मांगों पर अड़े , जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी कर रहे नारेबाजी, भारी संख्या में जिला मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात
➡मथुरा – मथुरा में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन शुरू , आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, हाथों में नीला झंडा लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारत बंद को लेकर कई संगठनों ने दिया समर्थन,प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा
➡संभल – भीम आर्मी के लोग बैठे हाईवे जाम कर सड़क पर, कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सामने हाईवे पर बैठे कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन और एडीएम मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के जनपद मुख्यालय का मामला
➡बुलन्दशहर- बसपा, असपा और सपा के लोग भारत बंद में शामिल, बुलन्दशहर में हज़ारों की भीड़ का सड़कों पर कब्ज़ा, कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लोग,लोगों को नियंत्रित करने के लिए पीएसी ,पुलिस बल तैनात
➡मथुरा- जन्माष्टमी के उत्सव को भव्य मनाने की तैयारी में प्रशासन, भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा, 25 अगस्त को मथुरा आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम बरसाना के राधा रानी मंदिर के रोपवे का करेंगे उद्घाटन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दो दिन मनाया जाएगा,26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म स्थान में, 27 को बांके बिहारी मंदिर में, 2 दिन उत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
➡फर्रुखाबाद – संदिग्ध हालत में युवक ने आत्महत्या की, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवक की तीन माह पूर्व हुई थी शादी, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला
➡ललितपुर – ललितपुर ARTO मो.कय्यूम की तानाशाही, ऑफिस में प्राइवेट लड़कों से ले रहे कार्य, 1 दर्जन के करीब प्राइवेट लड़कों से ले रहे कार्य, ARTO विभाग बड़े पैमाने पर कर रहा टैक्स चोरी, डग्गामार बस संचालकों को ARTO का संरक्षण, टूरिस्ट बसों के परमिट की विभाग नहीं करता जांच, उगाई में लगा ललितपुर सहायक संभागीय विभाग
➡बुलंदशहर – CBI छापे के बाद डाक विभाग के अफसर ने आत्महत्या की, पोस्ट ऑफिस के सुपरिटेंडेंट ने गोली मारकर आत्महत्या की, बुलंदशहर मुख्य डाक घर में तैनात थे सुपरिटेंडेंट टीपी सिंह, कल देर शाम पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने मारा था छापा, छापे के बाद सीबीआई तमाम दस्तावेज अपने साथ ले गई, टीपी सिंह से सुबह 4 बजे तक सीबीआई ने पूछताछ की थी, सुसाइड के पहले टीपी सिंह ने सुसाइड नोट ग्रुप पर डाला, डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने अलीगढ़ पहुंचकर किया सुसाइड, अलीगढ़ आवास पर गोली मारकर टीपी सिंह ने आत्महत्या की, दफ्तर के कई लोगों को बताया सुसाइड का जिम्मेदार, बुलंदशहर के मुख्य डाकघर का मामला
➡गाजियाबाद – भारत बंद के धरना प्रदर्शन से पहले जिले में धारा 144 लागू, 14 अक्टूबर तक त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू, एडिशनल कमिश्नर ने जारी किया आदेश, बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने पर रहेगी रोक
➡आगरा – आगरा में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन का मामला, हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, उग्र प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो हो रहे वायरल, पुलिस बूथ पर चढ़कर झंडा लगाने का वीडियो वायरल, कई जगह जबरन दुकान बंद करने के वीडियो वायरल, वीडियो बना रहे पत्रकारों के मोबाइल छीनने की कोशिश, हाथों में नीला झंडा लेकर कर किया जा रहा प्रदर्शन, जगह-जगह आरक्षण बचाओ को लेकर दलितों का प्रदर्शन, धनौली नारीपुरा, शाहगंज,ईदगाह,सुभाष पार्क से निकला जुलूस
➡दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड के लिए रवाना, दिल्ली से पोलैंड के लिए रवाना हुए पीएम, 45 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा, 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, जेलेंस्की के निमंत्रण पर PM मोदी का यूक्रेन दौरा
➡गैरसैंण – सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिले सीएम धामी