GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सम्मानित की गईं समाज की विशिष्ट हस्तियां, मां वाराही बैनर तले आयोजित हुआ समारोह

करनैलगंज/परसपुर / गोण्डा: गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के पूजा पिक्चर पैलेस सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कई प्रतिष्ठित हस्तियां एकत्रित हुईं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार सिंह “अतुल जी” (मंगल भवन, मनकापुर) ने की, जबकि संचालन का कार्य याकूब सिद्दीकी ने संभाला। मां वाराही न्यूज बैनर तले सुभाष सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिभुवन सिंह, कमांडेंट पीएसी, रहे।

कार्यक्रम में त्रिभुवन सिंह ने देश के शहीदों को नमन करते हुए मां वाराही बैनर की पांचवीं वर्षगांठ पर उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार यह टीम समाज के गरीब, पीड़ित, और वंचित वर्ग की आवाज बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, वह किसी स्वतंत्रता आंदोलन से कम नहीं है।” इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार अतुल कुमार सिंह “अतुल जी” ने भी मां वाराही बैनर के कर्मयोगियों की सराहना करते हुए इसे देश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। वहीं, डॉ. शेर बहादुर सिंह ने टीम को महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

वरिष्ठ पत्रकार टी.पी. सिंह ने वाराही टीम की निष्पक्षता की सराहना की और कहा कि एक पत्रकार या अखबार की प्रतिष्ठा समाज में तभी स्थापित हो सकती है जब वह निष्पक्ष रूप से कार्य करे। कार्यक्रम के दौरान गणेश प्रसाद तिवारी, डॉ. आर.बी. सिंह, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, हनुमान सिंह विशेन, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, पी.के. सिंह, पंकज श्रीवास्तव, डॉ. सुनील सिंह, के.बी. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार साझा किए और मां वाराही टीम की प्रशंसा की।

क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, उमेश्वर प्रभात सिंह ने मां वाराही न्यूज चैनल और इसके संस्थापक सुभाष सिंह की सराहना की और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें त्रिभुवन सिंह, अतुल कुमार सिंह “अतुल जी”, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम अचल आचार्य, विधायक बावन सिंह, टी.पी. सिंह, गणेश प्रसाद तिवारी, रामजी लाल मोदनवाल, डॉ. विनीत मिश्र (पीजीआई), राहुल सिंह (परसपुर), भोलू सिंह, मनोज कुमार सिंह “बब्लू”, याकूब सिद्दीकी, सरोज सिंह, हरजीत सिंह सलूजा, और अनिल कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

इस अवसर पर मान बहादुर सिंह, खन्नू मिश्रा, डॉ. राम प्रकाश सिंह, डॉ. मृतुंजय कुमार सिंह (एम्स, गोरखपुर), फरीद खां, शकील अहमद खान, पारस बाबा, विजय गोस्वामी, अशोक सिंह, सुनील सिंह, राजकुमार सिंह, सुरेश वर्मा, प्रमोद सिंह, अतुल कुमार सिंह, रवि सिंह, हारून, दुर्गेश वर्मा, प्रभात सिंह, गुड्डू बाबा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button