GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : लखनऊ हाईवे पर स्कूल बस और प्राइवेट बस की टक्कर, 6 बच्चे घायल

करनैलगंज /गोंडा: बालपुर के पास गोंडा-लखनऊ हाईवे पर एक स्कूली बस और एक प्राइवेट बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 6 बच्चों सहित बस चालक घायल हो गए। इस हादसे से बच्चों में काफी दहशत फैल गई, और कई बच्चों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। घायल बच्चों को सरकारी एंबुलेंस के जरिए इलाज के बाद घर भेजा गया, जबकि कुछ बच्चे अपने परिजनों के साथ लौटे। घटना के बाद बच्चों के चेहरों पर डर स्पष्ट रूप से दिख रहा था।

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पास स्थित एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस सुबह 8:00 बजे बच्चों को लेने के लिए बालपुर गई थी। बच्चों को लेकर नकहा बसंतपुर मार्ग से गुजरते हुए बस लखनऊ हाईवे पर निकली ही थी कि अचानक करनैलगंज की ओर से आ रही मैजापुर चीनी मिल की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। स्कूली बस में करीब 40 छात्र सवार थे।

टक्कर से स्कूली बस का चालक रामगोपाल बेहोश होकर बस से नीचे गिर गया। इस दौरान बस सड़क के किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई। बस के पलटने की आशंका को भांपते हुए, चालक के पास बैठे एक छात्र ने तेजी से ब्रेक लगा दी, जिससे बस पलटने से बच गई।

सड़क हादसे में बस चालक राम गोपाल वर्मा (55), परिचालक नितिन (45), और चीनी मिल की बस के चालक मुकेश कुमार (50) सहित अनमोल (12), आरबी पाठक (10), लक्ष्य प्रताप सिंह पुत्र रमन सिंह (11) निवासी जरौली, रुद्र (9), मानवी साहू (14), रुपाली (11), प्रतिभा (12) घायल हो गए। सभी घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से लक्ष्य प्रताप सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button